Mac पर टेक्स्ट का अनुवाद करें
जब आप दस्तावेज़ों, ईमेल या संदेशों में काम करते हैं, तस्वीरें या इमेज देखते हैं या वेबपृष्ठ ब्राउज़ करते हैं, तो आप समर्थित भाषाएँ में अनूदित करने के लिए टेक्स्ट चुन सकते हैं और सुन सकते हैं बोलने पर यह कैसा लगेगा।
टेक्स्ट का अनुवाद करें
आप Mac पर कुछ तृतीय-पक्ष ऐप्स सहित अलग-अलग ऐप्स में टेक्स्ट का आसानी से अनुवाद कर सकते हैं। आप इमेज के टेक्स्ट का अनुवाद करने के लिए लाइव टेक्स्ट उपयोग कर सकते हैं।
वह टेक्स्ट चुनें जिसका आप अनुवाद करना चाहते हैं।
चुने गए टेक्स्ट पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर [टेक्स्ट का अनुवाद करें] चुनें।
भाषा के पॉप-अप मेनू से, उस “टेक्स्ट की वह भाषा चुनें जिसका अनुवाद आप कर रहे हैं और वह भाषा चुनें जिसमें अनुवाद आप करना चाहते हैं।
नुस्ख़ा : अनुवाद सुनने के लिए पर क्लिक करें। आप अनुवाद को बाद के लिए अपने क्लिपबोेर्ड में जोड़ना चाहते हैं, तो अनुवाद कॉपी करें पर भी क्लिक कर सकते हैं।
टेक्स्ट को अनुवाद से बदलें
आप अपने Mac पर लिखते समय अपने लेखन को अनुवाद से बदल सकते हैं।
वह टेक्स्ट चुनें जिसे आप अनुवाद से बदलना चाहते हैं।
चुने गए टेक्स्ट पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर [टेक्स्ट का अनुवाद करें] चुनें।
अनुवाद डालने और मूल टेक्स्ट को अनुवाद से बदलने के लिए “अनुवाद से बदलें” पर क्लिक करें।
ऑफ़लाइन अनुवाद के लिए भाषाएँ डाउनलोड करें
आप ऑफ़लाइन होने पर अनुवाद के लिए भाषाएँ डाउनलोड कर सकते हैं। हो सकता है कि Apple सर्वर का उपयोग करके प्रोसेस किए गए अनुवादों की तुलना में ऑफ़लाइन अनुवाद कम सटीक हों। Siri और Safari अनुवादों को हमेशा ऑनलाइन प्रोसेस करते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर भाषा और क्षेत्र पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“अनुवाद की भाषाएँ” पर क्लिक करें।
ऐसी प्रत्येक भाषा के लिए डाउनलोड करें पर क्लिक करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं। अपने द्वारा डाउनलोड की गई भाषा हटाने के लिए “हटाएँ” पर क्लिक करें।
अपने Mac पर अनुवाद की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, इंटरनेट से कनेक्ट रहने के बावजूद, ऑन-डिवाइस मोड चुनें।
पूर्ण पर क्लिक करें।