
Mac पर फ़ाइल और फ़ोल्डर का ऐक्सेस नियंत्रित करें
कुछ ऐप्स और वेबसाइट आपकी फ़ाइल और फ़ोल्डर को आपके डेस्कटॉप, डाउनलोड और डाउनलोड फ़ोल्डर में ऐक्सेस कर सकते हैं। आप तय कर सकते हैं कि किन ऐप्स और वेबसाइट को विशिष्ट स्थानों में फ़ाइल और फ़ोल्डर को ऐक्सेस करने की अनुमति दी जाए।
Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में गोपनीयता और सुरक्षापर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
फ़ाइल और फ़ोल्डर पर क्लिक करें।
सूची में प्रत्येक ऐप के लिए, विशिष्ट स्थानों पर मौजूद फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऐक्सेस करने की क्षमता चालू या बंद करें।
यदि आप तृतीय-पक्ष ऐप्स या वेबसाइट को अपनी फ़ाइल और फ़ोल्डर को ऐक्सेस करने की अनुमति देते हैं, तो उनके द्वारा इकट्ठी की गई कोई भी जानकारी उनके नियम और गोपनीयता नीतियों द्वारा शासित होती है। यह अनुशंसित है कि आप उन पक्षों की गोपनीयता कार्यप्रणाली के बारे में जानें।
यदि आप एक सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर हैं और सुरक्षा सेटिंग्ज़ को डिप्लॉय करने के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो Apple प्लैटफ़ॉर्म डिप्लॉयमेंट देखें।