Mac पर अपनी Apple खाता सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Mac पर, अपने Apple खाते से साइन इन या साइन आउट होने और अपने Apple खाते में साइन इन किए गए डिवाइस देखने आदि के लिए Apple खाता सेटिंग्ज़ का उपयोग करें।
ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर मौजूद अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
मेरे लिए “Apple खाता” सेटिंग्ज़ खोलें
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
आपकी Apple खाता तस्वीर | आपके खाते के लिए उपयोग की गई तस्वीर अपडेट करें। अपने Apple खाते की तस्वीर चुनें देखें। | ||||||||||
निजी जानकारी | अपने Apple खाते से जुड़े नाम, जन्मदिन और अन्य जानकारी अपडेट करें। अपने Apple खाते के लिए निजी जानकारी सेटिंग्ज़ बदलें देखें। | ||||||||||
साइन-इन और सुरक्षा | आपके Apple खाते से जुड़े ईमेल पते, फ़ोन नंबर और सुरक्षा सेटिंग्ज़ बदलें। अपने Apple खाते के लिए साइन-इन और सुरक्षा सेटिंग्ज़ बदलें देखें। | ||||||||||
भुगतान व भेजने की विधि | अपने Apple खाते से जुड़ी भुगतान और भेजने के पते की जानकारी को सेटअप करें। अपने Apple खाते के लिए भुगतान और भेजने की विधि सेटिंग्ज़ बदलें देखें। | ||||||||||
iCloud | iCloud फ़ीचर चुनें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं, iCloud स्टोरेज प्रबंधित करें और iCloud+ फ़ीचर सेटअप करें। iCloud सेटिंग्ज़ बदलें देखें। | ||||||||||
परिवार | परिवार के अधिकतम पाँच अन्य सदस्यों के साथ अपना सब्सक्रिप्शन, ख़रीदारी, स्थान आदि शेयर करने के लिए फ़ैमिली शेयरिंग समूह को सेटअप और प्रबंधित करें। फ़ैमिली सेटिंग्ज़ बदलें देखें। | ||||||||||
मीडिया और ख़रीदारी | आपके Apple खाते से जुड़ी मीडिया और ख़रीदारी सेटिंग्ज़ बदलें। अपने Apple खाते के लिए मीडिया और ख़रीदारी सेटिंग्ज़ बदलें देखें। | ||||||||||
Apple के साथ साइन इन करें | वे ऐप्स और वेबसाइटें देखें जिन पर आपने Apple के साथ साइन इन का उपयोग करके साइन इन किया है, फ़ीचर को ऐडजस्ट करें या Apple के साथ साइन इन का उपयोग बंद करें। यह विकल्प केवल आपके किसी ऐप या वेबसाइट पर खाता सेटअप करने के लिए “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करने के बाद ही दिखाई देता है। Apple से साइन इन का उपयोग करें देखें। | ||||||||||
उपकरण | ऐसे विश्वसनीय डिवाइस की समीक्षा करें और उन्हें प्रबंधित करें जो आपके Apple खाते का उपयोग करते हैं। अपने Apple खाते के लिए डिवाइस सेटिंग्ज़ देखें। | ||||||||||
संपर्क-की सत्यापन | यह सत्यापित करने के लिए संपर्क-की सत्यापन सेट करें कि आप सिर्फ़ उन लोगों के साथ संदेश भेज रहे हैं जिन्हें आप चाहते हैं (macOS 14.2 या बाद का संस्करण)। संपर्क-की सत्यापन का उपयोग करें देखें। | ||||||||||
साइन आउट करें | इस Mac पर अपने Apple खाते से साइन आउट करें। यदि आप अपनी Apple खाता सेटिंग्ज़ से साइन आउट हो जाते हैं देखें। | ||||||||||
Apple खाता और गोपनीयता का परिचय | अपने Apple खाते की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल होने वाली Apple गोपनीयता नीति के बारे में जानकारी देखें। |