
Mac पर अपनी सभी खुली विंडो देखें
जब आपके पास कई विंडो और ऐप खुले हों, तो आप जिस विंडो या ऐप को खोज रहे हैं उसे तुरंत ढूँढने के लिए आप कई macOS फ़ीचर और कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं।
सभी खुली विंडो देखें
आपके Mac पर Mission Control सभी खुली विंडो और स्पेस दिखाता है। Mission Control में प्रवेश करने के लिए आप इनमें से किसी भी विधि का उपयोग कर सकते हैं।
कीबोर्ड का उपयोग करें : Mission Control (F3) “की”
दबाएँ या कंट्रोल-अप ऐरो दबाएँ। Mission Control से बाहर निकलने के लिए फिर से इसे दबाएँ।
ट्रैकपैड का उपयोग करें : Mission Control में प्रवेश करने के लिए तीन उँगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें। Mission Control से बाहर निकलने के लिए तीन उँगलियों से नीचे की ओर स्वाइप करें।
Magic Mouse का उपयोग करें : Mission Control में प्रवेश करने या बाहर निकलने के लिए दो उँगलियों का उपयोग करके डबल-टैप करें।
विंडो ड्रैग करें : किसी विंडो को स्क्रीन के सबसे ऊपर तक ड्रैग करें।
हॉट कॉर्नर का उपयोग करें : Mission Control पर सेट करने के लिए पॉइंटर को किसी हॉट कॉर्नर पर मूव करें।
खुली हुई विंडो डेस्कटॉप पर ग्रिड के रूप में दिखाई देती हैं और स्पेस स्क्रीन के शीर्ष पर दिखाई देते हैं। Mission Control में प्रवेश करने के बाद, किसी विंडो या स्पेस पर क्लिक करके उसे फ़ोरग्राउंड में लाएँ। Mission Control छोड़ने के लिए डेस्कटॉप पर किसी ख़ाली जगह पर क्लिक करें।
एक ऐप के लिए खुली विंडो देखें
यदि आप किसी विशेष ऐप में कोई विंडो ढूँढ रहे हैं, तो आप इनमें से किसी एक तरीक़े का उपयोग कर सकते हैं :
वर्तमान ऐप में सभी खुली विंडो दिखाएँ : कंट्रोल-डाउन ऐरो दबाएँ। या ऐप्लिकेशन विंडो पर सेट किए गए हॉट कॉर्नर पर पॉइंटर को मूव करें।
किसी अन्य ऐप में सभी खुली विंडो दिखाएँ : Dock में ऐप के आइकॉन पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर सभी विंडोज़ दिखाएँ चुनें।
डेस्कटॉप को जल्दी से देखें
यदि आपको अपने डेस्कटॉप पर आइटम देखने हैं, तो आप किसी भी विंडो को बंद किए बिना डेस्कटॉप देखने के लिए इनमें से किसी भी तरीक़े का उपयोग कर सकते हैं :
कीबोर्ड का उपयोग करें : कमांड-Mission Control (F3)
दबाएँ। अपनी विंडो को दोबारा देखने के लिए इसे फिर से दबाएँ।
ट्रैकपैड का उपयोग करें : अपने अँगूठे और तीन उँगलियों को बाहर की ओर फैलाएँ। अपनी विंडो को दोबारा देखने के लिए अपने अँगूठे और तीन उँगलियों को अंदर की ओर फैलाएँ।
हॉट कॉर्नर का उपयोग करें : डेस्कटॉप पर सेट करने के लिए पॉइंटर को किसी हॉट कॉर्नर पर मूव करें। अपनी विंडो को दोबारा देखने के लिए, पॉइंटर को वापस हॉट कॉर्नर पर मूव करें।
खुली विंडो और ऐप्स में देखें
अपनी पसंद की विंडो और ऐप्स में देखने के लिए, इनमें से किसी भी तरीक़े का उपयोग करें :
सभी खुले ऐप्स में देखें : ऐप्लिकेशन स्विचर लाने के लिए कमांड-टैब दबाएँ, फिर ऐप्स देखने के लिए टैब को बार-बार दबाते हुए कमांड-की दबाकर रखें। पिछले ऐप पर जाने के लिए शिफ़्ट-कमांड-टैब दबाएँ। जब आप उस ऐप पर पहुँच जाएँ जिस पर आप स्विच करना चाहते हैं, तो कीज़ छोड़ दें।
मौजूदा ऐप में सभी विंडो देखें : कमांड-ग्रेव ऐक्सेंट (`) को बार-बार दबाएँ, जब तक कि आप उस विंडो तक न पहुँच जाएँ, जिस पर आप स्विच करना चाहते हैं। (ग्रेव ऐक्सेंट-की टैब-की के ऊपर और नंबर 1 “की” के बाईं ओर स्थित है।)
विंडो को छिपाएँ या मिनिमाइज़ करें
यदि आप डेस्कटॉप पर क्लटर को कम करना चाहते हैं, तो आप अन्य ऐप्स के लिए सभी विंडोज़ छिपा सकते हैं या विशिष्ट विंडोज़ को मिनिमाइज़ कर सकते हैं।
विंडो मिनिमाइज करें : इसे बंद किए बिना Dock पर भेजने के लिए विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने में पीले बटन पर क्लिक करें।
मौजूदा ऐप छिपाएँ : कमांड-H दबाएँ।
अन्य ऐप्स छिपाएँ : ऑप्शन-कमांड-H दबाएँ।
किसी ऐप को दिखाने या मिनिमाइज़ की गई विंडो को फिर से खोलने के लिए, Dock में उसके आइकॉन पर क्लिक करें।