Mac पर हियरिंग के लिए ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर
आपके Mac पर ऐसे बिल्टइन टूल होते हैं जो आपको बेहतर सुनने में मदद करते हैं—या बिना कोई ध्वनि सुने कनेक्ट रहने में मदद करते हैं।
हियरिंग के लिए ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर एक्सप्लोर करने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें, फिर हियरिंग सेक्शन पर जाएँ।
मेरे लिए ऐक्सेसिबिलिटी सेटिंग्ज़ खोलें
ध्वनि के विकल्पों का उपयोग करें
बोली गई ऑडियो के लिए रियल-टाइम कैप्शन पाएँ लाइव कैप्शन के साथ, किसी भी ऐप और अपने आस-पास की लाइव बातचीत से ऑडियो का ट्रांसक्रिप्शन पाएँ। | सबटाइटल और कैप्शन कस्टमाइज़ करें देखें कि सबटाइटल कैसे दिखते हैं। या मानक सबटाइटल के स्थान पर, जब उपलब्ध हो तो क्लोज़्ड कैप्शन और SDH का उपयोग करें। |
सूचनाओं के लिए स्क्रीन फ़्लैश करें यदि आप अपने अलर्ट नहीं सुन पा रहे हैं, तो विज़ुअली सूचना प्राप्त करें। | रियल-टाइम टेक्स्ट (RTT) कॉल करें कॉल पर संवाद करने के लिए टाइप करें। जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं, वह आपका संदेश टाइप करते ही उसे देख लेता है। |
Siri में टाइप करें बोलने के बजाय अपने Siri अनुरोध टाइप करें। |
आप ऑडियो संदेश और पॉडकास्ट का ट्रांस्क्रिप्शन भी पा सकते हैं।
हियरिंग डिवाइस का उपयोग करें और ऑडियो ऐडजस्टमेंट करें
हियरिंग डिवाइस Made for iPhone (MFi) हियरिंग एड या ध्वनि प्रोसेसर को अपने Mac के साथ पेयर करें और उनकी सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें। | AirPods अपने Mac के साथ पेयर किए गए AirPods और अन्य Apple हेडफ़ोन के लिए ऐक्सेसिबिलिटी विकल्प सेट करें। AirPods के लिए फ़ोर्स सेंसर, टच कंट्रोल या बटन सेटिंग्ज़ बदलें |
ऑडियो बैलेंस ऑडियो को कस्टमाइज़ करें ताकि यह सुनने में सबसे अच्छा लगे—स्टीरियो साउंड को मोनो के रूप में चलाएँ, कुछ फ़्रीक्वेंसी या हल्की ध्वनियों को बूस्ट करें और बहुत कुछ। | बैकग्राउंड ध्वनियाँ अपने Mac पर ऐम्बिएंट ध्वनियाँ चलाएँ—जैसे समुद्र की लहरें या बारिश—ताकि आपको ध्यान केंद्रित करने या आराम करने में मदद मिले। |
नुस्ख़ा : Siri, कीबोर्ड शॉर्टकट या मेनू बार से अपने ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर और सेटिंग्ज़ को नियंत्रित करें। ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर को तेज़ी से चालू या बंद करें देखें।