
वाई-फ़ाई पर अपने Mac और iPhone, iPad या iPod touch के बीच कॉन्टेंट सिंक करें
एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड होने पर आप अपना Mac और डिवाइस सिंक कर सकते हैं। वाई-फ़ाई सिंकिंग सेटअप करने के लिए सबसे पहले USB या USB-C केबल का उपयोग करके अपने डिवाइस को अपने Mac से कनेक्ट करें। इसके बाद आप वाई-फ़ाई सिंकिंग चालू करते हैं और अपनी वांछित सेटिंग्ज़ चुनते हैं। जब भी आपका डिवाइस आपके Mac से वाई-फ़ाई पर कनेक्ट होता है, तो आप साइडबार में इसे चुन सकते हैं और इसे सिंक कर सकते हैं। (यदि आप चाहें, तो आप ऑटोमैटिक सिंकिंग चालू कर सकते हैं।) आपके डिवाइस में iOS 5 या बाद का संस्करण या iPadOS 13 या बाद का संस्करण होना चाहिए।
सिंकिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपना Mac और अपने डिवाइस सिंक करने का परिचय देखें।
अपने डिवाइस को अपने Mac से कनेक्ट करें।
आप अपने डिवाइस को USB या USB-C केबल या वाई-फ़ाई कनेक्शन का उपयोग करके कनेक्ट कर सकते हैं।
Finder विंडो खोलने के लिए Dock में
पर क्लिक करें, फिर Finder के साइडबार में डिवाइस चुनें।
अगर आप अपने डिवाइस को USB केबल का उपयोग करके अपने Mac से कनेक्ट करते हैं, लेकिन आपको Finder साइडबार में डिवाइस दिखाई नहीं देता है, तो Apple सहायता आलेख यदि आपका कंप्यूटर आपके iPhone या iPad को नहीं पहचानता है देखें।
शीर्ष के पास पंक्ति में, “सामान्य” पर क्लिक करें।
“वाई-फ़ाई पर होने पर यह [डिवाइस] दिखाएँ” चेकबॉक्स चुनें।
सिंक सेटिंग्ज़ को चालू करने और चुनने के लिए पूरी विंडो के शीर्ष पर मौजूद विकल्पों का इस्तेमाल करें।
लागू करें पर क्लिक करें।
जब भी आपका डिवाइस आपके Mac से कनेक्ट होता है, तो डिवाइस का आइकॉन साइडबार में दिखाई देता है। सिंकिंग विकल्प देखने या बदलने के लिए Finder साइडबार में डिवाइस चुनें।
महत्वपूर्ण : यदि आपको अपना डिवाइस साइडबार में नहीं दिखाई देता है, तो Finder > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर CD, DVD और iOS डिवाइस चेकबॉक्स चुनें।
अपने Mac से अपना डिवाइस डिस्कनेक्ट करने से पहले Finder साइडबार में पर क्लिक करें। डिवाइस का आइकॉन ग़ायब हो जाता है, लेकिन वाई-फ़ाई की सिंकिंग चालू रह जाती है। समान वाई-फ़ाई नेटवर्क पर आपके Mac और डिवाइस के अगली बार कनेक्टेड होने पर डिवाइस का आइकॉन फिर से ऑटोमैटिकली दिखाई देता है।
जब भी आप अपने Mac और अपने डिवाइस को कनेक्ट करें, तो आप उन्हें ऑटोमैटिकली सिंक करना चुन सकते हैं। ऑटोमैटिक सिंकिंग चालू या बंद करें देखें।
Wi-Fi के जरिए सिंकिंग केबल की सहायता से की जाने वाली सिंकिंग की तुलना में धीमी होती है। यदि वाई-फ़ाई पर डिवाइस सिंक होते समय आप डिवाइस को अपने Mac से कनेक्ट करते हैं, तो केबल के ज़रिए सिकिंग जारी रहती है। यदि आप सिकिंग के दौरान Mac से डिवाइस का केबल डिस्कनेक्ट कर देते हैं, तो वाई-फ़ाई सिकिंग के चालू रहने के बावजूद सिकिंग रुक जाती है। केबल की मदद से या वाई-फ़ाई पर डिवाइस को फिर से कनेक्ट करने पर सिंकिंग फिर जारी होगी।