
Mac पके विंडोज़ में टैब का उपयोग करें
कई ऐप्स में अलग विंडो के बजाय टैब में आइटम खोलकर आप अपने डेस्कटॉप पर खुली विंडो की संख्या घटा सकते हैं।

टैब्स में कब दस्तावेज़ खोलना हैं बताएँ।
- अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में डेस्कटॉप और Dock  पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।) पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
- विंडो पर जाएँ, “दस्तावेज़ खोलते समय टैब को प्राथमिकता दें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर एक विकल्प चुनें। 
नुस्ख़ा : डेस्कटॉप और Dock सेटिंग्ज़ में टैब विकल्प “हमेशा” पर सेट होने पर भी ऐप में नई विंडो खोलने का सबसे तेज तरीक़ा है—ऑप्शन-कमांड-N दबाना।
टैब्स जोड़ें
- अपने Mac पर, दस्तावेज खोलें। - उदाहरण के लिए, TextEdit ऐप में एक दस्तावेज़ खोलें। 
- दस्तावेज़ में, टैब बार में  पर क्लिक करें या फ़ाइल > नया टैब (यदि उपलब्ध हो) चुनें। पर क्लिक करें या फ़ाइल > नया टैब (यदि उपलब्ध हो) चुनें।- यदि टैब बार दिखाया नहीं गया है, तो दृश्य > “टैब बार दिखाएँ” चुनें। 
- दस्तावेज़ सहेजें। इसका नाम टैब के नाम के रूप में दिखता है। 
कुछ ऐप्स में आप कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से टैब जोड़ सकते हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि डेस्कटॉप और Dock सेटिंग्ज़ में टैब विकल्प किस प्रकार सेट है। जब विकल्प “फ़ुल-स्क्रीन में” या “हमेशा” पर सेट हो, तो कमांड-N दबाएँ। जब विकल्प “कभी नहीं” पर सेट हो, तो ऑप्शन-कमांड-N दबाएँ।
टैब्स दिखाएँ और नेविगेट करें
अपने Mac पर, उस ऐप में जिसमें टैब हो, निम्नांकित में से कोई एक करें :
- विंडो में सभी टैब दिखाएँ : अपने सभी खुले टैब के थंबनेल प्रदर्शित करने के लिए दृश्य > “सभी टैब दिखाएँ” चुनें। टैब ओवरव्यू में, उस टैब पर क्लिक करें, जिसे आप जाना चाहते हैं। वर्तमान टैब पर लौटने के लिए, देखें > टैब ओवरव्यू से बाहर निकलें चुनें। 
- टैब के बीच मूव करें : टैब पर क्लिक करें। आप अगले या पिछले टैब पर जाने के लिए कंट्रोल-टैब या कंट्रोल-शिफ़्ट-टैब भी दबा सकते हैं। 
- रिकॉर्डर टैब : टैब को बाएँ या दाएँ ड्रैग करें। 
यदि आप चाहते हैं कि टैब एक अलग विंडो बने, तो टैब चुनें, फिर विंडो > “टैब को नई विंडो पर मूव करें” चुनें या टैब को विंडो के बाहर ड्रैग करें।
किसी ऐप विंडो का एक टैब्ड विंडो में विलय करें
- अपने Mac पर, उस ऐप में जिसमें एक से अधिक विंडो खुली हों, विंडो > सभी विंडो मिलाएँ चुनें। यदि ऐप में एक से अधिक प्रकार की विंडो है (जैसे कि मेल जिसमें व्यूअर विंडो और नई संदेश विंडो है), तो केवल विंडो के उसी प्रकार को मिलाया जाता है जिस पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं। 
टैब को फिर से एक अलग विंडो बनाने के लिए टैब चुनें, फिर विंडो > “टैब को नई विंडो पर मूव करें” चुनें या बस टैब को विंडो के बाहर ड्रैग करें। ऐप विंडो को मूव और व्यवस्थित करें देखें।
टैब्स बंद करें
अपने Mac पर, उस ऐप में जिसमें टैब हो, निम्नांकित में से कोई एक करें :
- टैब बंद करें : पॉइंटर को टैब पर ले जाएँ और फिर  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- अन्य सभी टैब्स बंद करें : पॉइंटर को उस टैब के ऊपर मूव करें जिसे आप खुला रखना चाहते हैं, फिर  पर ऑप्शन-क्लिक करें। पर ऑप्शन-क्लिक करें।
आप कमांड-H या कमांड-Q दबाकर सक्रिय ऐप्स छिपा सकते हैं या छोड़ सकते हैं।