Mac पर फ़ोकस को चालू या बंद करें
जब आप फ़ोकस को तुरंत चालू करने के लिए कंट्रोल सेंटर का उपयोग करते हैं, समय की आवश्यकता हो, तो आप डू नॉट डिस्टर्ब या व्यक्तिगत जैसे फ़ोकस को तेज़ी से चालू कर सकते हैं, फिर आप तैयार हो जाने पर उसे बंद कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : आप मेनू बार में तिथि और समय पर क्लिक करते समय ऑप्शन की को दबाकर या (यदि कीबोर्ड पर फ़ंक्शन कीज़ की पंक्ति में उपलब्ध है) को दबाकर डू नॉट डिस्टर्ब फ़ोकस को चालू या बंद भी कर सकते हैं।
अपने Mac पर मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर फ़ोकस सेक्शन में कहीं पर भी क्लिक करें।
यदि आप मेनू बार में फ़ोकस हमेशा दिखाने के लिए कंट्रोल सेंटर सेटिंग्ज़ में विकल्प सेट करते हैं, तो आप वहाँ फ़ोकस आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
फ़ोकस चालू करें : फ़ोकस पर क्लिक करें। उसका आइकॉन सूची में चिह्नांकित होता है और मेनू बार में दिखाया जाता है।
फ़ोकस की अवधि बदलें : कोई अवधि चुनें, जैसे “1 घंटे के लिए” मीटिंग या कक्षा जैसे किसी ईवेंट को शेड्यूल करने के दौरान यदि आप फ़ोकस चालू करते हैं, तो “इस ईवेंट की समाप्ति तक” चुनें ताकि ईवेंट समाप्त होने पर फ़ोकस बंद हो जाए (जैसा कि कैलेंडर ऐप में सेट है)।
फ़ोकस बंद करें : फ़ोकस पर क्लिक करें। अब यह आइकॉन सूची में चिह्नांकित नहीं है और धुँधला डू नॉट डिस्टर्ब आइकॉन मेनू बार में सक्षिप्त रूप से दिखाया जाता है।
कंट्रोल सेंटर को बंद करने के लिए, डेस्कटॉप पर कहीं भी क्लिक करें।
यदि आप अपने सभी Apple डिवाइस पर फ़ोकस अप-टू-डेट रखते हैं, तो अपने Mac पर फ़ोकस को चालू या बंद करने से वह आपके अन्य डिवाइस पर चालू या बंद हो जाता है।
यदि आप नियमित तौर पर फ़ोकस का उपयोग करने का इरादा बनाते हैं, तो आप उसे ऑटोमैटिकली चालू या बंद होने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं और उसे कस्टमाइज़ करने के लिए अन्य विकल्प सेट कर सकते हैं। फ़ोकस सेटअप करें देखें।
जब आप अपनी फ़ोकस स्थिति शेयर करते हैं, तो आपको संदेश भेजने वाले लोगों को यह पता चलता है कि आपने सूचनाएँ चुप करा दी हैं। यदि कोई बात महत्वपूर्ण है, तो वे हर हाल में आपको सूचित करने का विकल्प चुन सकते हैं।