
अपने Mac, iPhone और iPad पर Apple ID सुरक्षा के लिए टू-फ़ैक्टर प्रमाणन का उपयोग करें
टू-फ़ैक्टर प्रमाणन आपकी Apple ID के लिए सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत है, जिसे यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि केवल आप अपने खाते तक पहुँत प्राप्त कर सकते हैं, भले ही किसी व्यक्ति को आपका पासवर्ड पता हो।
नोट : टू-फ़ैक्टर प्रमाणन के लिए, आप छह अंक का सत्यापन कोड या वास्तविक सुरक्षा-की उपयोग कर सकते हैं। सुरक्षा-कीज़ का उपयोग करने के बारे में अधिक जानने के लिए, टू-फ़ैक्टर प्रमाणन के लिए सुरक्षा-कीज़ उपयोग करें देखें।
अपनी Apple ID के लिए टू-फ़ैक्टर प्रमाणन चालू करें
यदि टू-फ़ैक्टर प्रमाणन को पहले ही चालू कर दिया गया था, तो आप अपने खाते में साइन इन करने पर देखेंगे कि टू-फ़ैक्टर प्रमाणन पहले से चालू है। यदि यह चालू नहीं है, तो आप नया Mac सेटअप करते समय इसे चालू कर सकते हैं या नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके पासवर्ड और सुरक्षा सेटिंग्ज़ में इसे किसी भी समय चालू कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर [अपना नाम] पर क्लिक करें।यदि आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो अपनी Apple ID दर्ज करने या बनाने के लिए “अपनी Apple ID से साइन इन करें” पर क्लिक करें।
दाईं ओर पासवर्ड और सुरक्षा पर क्लिक करें, फिर टू-फ़ैक्टर प्रमाणन के आगे “चालू करें” पर क्लिक करें। यदि संकेत दिया जाए, तो अपना Apple ID दर्ज करें, फिर “साइन इन करें” पर क्लिक करें।
अपने सुरक्षा प्रश्नों के उत्तर दें, फिर “जारी रखें” पर क्लिक करें।
सत्यापन के लिए अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें, एक सत्यापन विधि चुनें और फिर “जारी रखें” पर क्लिक करें।
अनुरोध किए जाने पर आपके विश्वसनीय फ़ोन नंबर पर भेजे गए छह अंकों वाले सत्यापन कोड को डालकर अपनी पहचान सत्यापित करें। आपके Mac पर आपसे फिर से सत्यापन कोड नहीं पूछा जाएगा, जब तक आप पूरी तरह से अपने Apple ID से साइन आउट नहीं हो जाते हैं, अपने Mac का डेटा मिटाते नहीं हैं या सुरक्षा कारणों से अपना पासवर्ड नहीं बदलते हैं।
सत्यापन कोड के साथ नए डिवाइस या ब्राउज़र में साइन इन करें
सत्यापन कोड एक अस्थायी कोड होता है, जिसे आपके विश्वसनीय डिवाइस या फ़ोन नंबर पर उस समय भेजा जाता है, जब आप किसी नए डिवाइस या ब्राउज़र में अपने Apple ID से प्रवेश करते हैं।
महत्वपूर्ण : सत्यापन कोड प्राप्त होने पर उसे अन्य लोगों के साथ शेयर न करें।
जब आपसे सत्यापन कोड का अनुरोध किया जाए, तो विश्वसनीय फ़ोन नंबर या अपने किसी भी विश्वसनीय डिवाइस पर सूचना खोजें।
विश्वसनीय फ़ोन नंबर पर फिर से कोड भेजने के लिए, “क्या सत्यापन कोड नहीं मिला?” पर क्लिक करें और फिर फ़ोन नंबर चुनें।
किसी विश्वसनीय डिवाइस पर “अनुमति दें” पर टैप या क्लिक करके उस पर कोड देखें।
अपने Mac पर कोड दर्ज करें।
Mac के ऑफ़लाइन होने पर भी सत्यापन कोड प्राप्त करें
अगर आपको अपने फ़ोन या विश्वसनीय डिवाइस पर सत्यापन कोड नहीं मिल पा रहा है या उनमें से कोई उपलब्ध नहीं है, तो आप पासवर्ड और सुरक्षा सेटिंग्ज़ में अपने Mac के ऑफ़लाइन रहने पर भी सत्यापन कोड पा सकते हैं।
महत्वपूर्ण : सत्यापन कोड प्राप्त होने पर उसे अन्य लोगों के साथ शेयर न करें।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर [अपना नाम] पर क्लिक करें।यदि आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो अपनी Apple ID दर्ज करने या बनाने के लिए “अपनी Apple ID से साइन इन करें” पर क्लिक करें।
दाईं ओर पासवर्ड और सुरक्षा पर क्लिक करें, फिर सत्यापन कोड प्राप्त करें पर क्लिक करें।
नोट : यदि आपने सुरक्षा की जोड़ दी है, तो यह विकल्प दिखाई नहीं देता है।
सूचना में कोड दर्ज करें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
यदि आप पहले से टू-फ़ैक्टर प्रमाणन का उपयोग करते हैं, तो आप इसे बंद नहीं कर सकते हैं। iOS, iPadOS और macOS के नवीनतम संस्करणों में कुछ फ़ीचर के लिए सुरक्षा का यह अतिरिक्त स्तर आवश्यक है। यदि आपने टू-फ़ैक्टर प्रामणन को चालू करने के लिए अपना खाता हाल ही में अपडेट किया है और फिर इसे उपयोग ने करने का निर्णय किया है, तो आपको 2 सप्ताह के अंदर इसका उपयोग करना रोकना होगा। अपना नामांकन पुष्टिकरण ईमेल खोलें और अपनी पिछली सुरक्षा सेटिंग्ज़ पर लौटने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
आप अपने विश्वसनीय डिवाइस और फ़ोन नंबर को अपने Mac पर या अपनी Apple ID खाता पृष्ठ में साइन इन करके प्रबंधित कर सकते हैं।