Mac पर स्क्रीन शेयरिंग कनेक्शन प्रबंधित करें
किसी अन्य कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए जब आप अपने Mac पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप का उपयोग करते हैं, तो कनेक्शन जानकारी कनेक्शन विंडो साइडबार में “सभी कनेक्शन” में सहेजी जाती है। आप अक्सर उपयोग किए जाने वाले कनेक्शन को देखना और प्रबंधित करना आसान बनाने के लिए अतिरिक्त कनेक्शन समूह बना सकते हैं।
कनेक्शन समूह बनाएँ
अपने Mac पर स्क्रीन शेयर करें ऐप पर जाएँ।
कनेक्शन विंडो साइडबार के नीचे स्थित पर क्लिक करें।
यदि आपको कनेक्शन विंडो दिखाई नहीं देती है, तो विंडो > कनेक्शन चुनें।
नए समूह के लिए नाम दर्ज करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
यदि आप बाद में समूह का नाम बदलना चाहते हैं, तो समूह के नाम पर डबल-क्लिक करें, फिर एक नया नाम दर्ज करें।
समूह में कनेक्शन जोड़ें
अपने Mac पर स्क्रीन शेयर करें ऐप पर जाएँ।
कनेक्शन विंडो में कनेक्शन चुनें।
यदि आपको कनेक्शन विंडो दिखाई नहीं देती है, तो विंडो > कनेक्शन चुनें।
कनेक्शन विंडो टूलबार में पर क्लिक करें, फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
मौजूदा समूह में कनेक्शन जोड़ें : मौजूदा समूह में जोड़ें चुनें, फिर वह समूह चुनें जिसमें आप कनेक्शन जोड़ना चाहते हैं।
एक नया समूह बनाएँ और उसमें कनेक्शन जोड़ें : नया समूह बनाएँ चुनें।
आप साइडबार में किसी समूह में कनेक्शन को भी ड्रैग कर सकते हैं।
किसी कनेक्शन से संपर्क हटाएँ
अपने Mac पर स्क्रीन शेयर करें ऐप पर जाएँ।
कनेक्शन विंडो के साइडबार में एक समूह चुनें, फिर वह कनेक्शन चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
यदि आपको कनेक्शन विंडो दिखाई नहीं देती है, तो विंडो > कनेक्शन चुनें।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर [”समूह का नाम] से हटाएँ” चुनें।
आप “सभी कनेक्शन समूह” से कोई कनेक्शन नहीं हटा सकते हैं।
कनेक्शन समूह हटाएँ
अपने Mac पर स्क्रीन शेयर करें ऐप पर जाएँ।
कनेक्शन विंडो के साइडबार में कनेक्शन समूह चुनें।
यदि आपको कनेक्शन विंडो दिखाई नहीं देती है, तो विंडो > कनेक्शन चुनें।
कनेक्शन विंडो साइडबार के नीचे स्थित पर क्लिक करें।
कनेक्शन डिलीट करें
किसी कनेक्शन को हटाने पर वह आपके द्वारा सहेजे गए कनेक्शन से स्थायी रूप से हट जाता है।
अपने Mac पर स्क्रीन शेयर करें ऐप पर जाएँ।
कनेक्शन विंडो के साइडबार में एक समूह चुनें, फिर वह कनेक्शन चुनें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
यदि आपको कनेक्शन विंडो दिखाई नहीं देती है, तो विंडो > कनेक्शन चुनें।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “डिलीट करें” चुनें।