
Mac पर ऐप्स के साथ आयु सीमा शेयर करें
“ऐप्स के लिए आयु सीमा” की मदद से, परिवार व्यवस्थापक अपने बच्चे की आयु सीमा शेयर करके उसे ऐप्स में उम्र के अनुसार उपयुक्त अनुभव पाने में मदद कर सकते हैं। पारिवारिक आयोजक यह तय कर सकता है कि वह अपने बच्चे की उम्र की जानकारी हमेशा शेयर करेगा या हर अनुरोध के लिए अनुमति लेगा या कभी शेयर नहीं करेगा (उम्र संबंधी प्रतिबंध देश या क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होते हैं)। वयस्क भी अपनी आयु सीमा शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं।
नोट : ऐप्स केवल आयु सीमा ऐक्सेस कर सकते हैं और आप और आपके बच्चे की जन्मतिथि गुप्त रखी जाती है। आपकी पसंद उन सभी iPhone, iPad या Mac पर सिंक हो जाती है जहाँ आपने एक ही Apple खाते से साइन इन किया है। डेवलपर द्वारा ज़रूरी तकनीकी आवश्यकताएँ लागू किए जाने के बाद ऐप्स के लिए उम्र सीमा केवल तृतीय-पक्ष ऐप्स के लिए उपलब्ध होती है।

ऐप्स के लिए आयु सीमा सेटअप करें
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।साइडबार में परिवार पर क्लिक करें।
यदि आप परिवार नहीं देखते हैं, तो फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करें।
अपना या अपने बच्चे का नाम चुनें, फिर “ऐप्स के लिए आयु सीमा” पर क्लिक करें।
जारी रखें पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देश पालन करें।
नोट : यदि आपको अपना या अपने बच्चे का जन्मदिन अपडेट करना है, तो Apple सहायता आलेख अपने Apple खाते से संबद्ध जन्मतिथि अपडेट करें देखें।
यह बदलें कि आपको ऐप्स के साथ आयु सीमा कब शेयर करनी है
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।साइडबार में परिवार पर क्लिक करें।
यदि आप परिवार नहीं देखते हैं, तो फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करें।
अपना या अपने बच्चे का नाम चुनें, फिर “ऐप्स के लिए आयु सीमा” पर क्लिक करें।
“ऐप्स के साथ शेयर करें” के बग़ल में पॉप-अप मेन्यू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें :
हमेशा : ऐप्स के द्वारा अनुरोध किए जाने पर यह उनके साथ ऑटोमैटिकली शेयर किया जाता है।
पहले पूछें : आप या आपका बच्चा यह चुन सकता है कि ऐप द्वारा अनुरोध किए जाने पर आप शेयर करना चाहते हैं या नहीं।
शेयर न करें : इसे ऐप्स के साथ शेयर नहीं किया जाता है।
पूर्ण पर क्लिक करें।
आयु सीमा पूछने वाले ऐप्स का विवरण देखें और अपडेट करें
अगर आप ऐप्स के लिए आयु सीमा सेटअप करते समय “हमेशा” या “पहले पूछें” चुनते हैं, तो आप उन ऐप्स के लिए विवरण देखकर अपडेट कर सकते हैं जिन्होंने आयु सीमा के लिए अनुरोध किया था।
नोट : सभी डिवाइस पर ये विवरण देखने और अपडेट करने के लिए पक्का करें कि आपने एक ही Apple खाते से साइन इन किया है।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।साइडबार में परिवार पर क्लिक करें।
यदि आप परिवार नहीं देखते हैं, तो फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करें।
अपना या अपने बच्चे का नाम चुनें, फिर “ऐप्स के लिए आयु सीमा” पर क्लिक करें।
आपको ऐसे ऐप्स की सूची दिखाई देती है जिन्होंने आयु सीमा के लिए अनुरोध किया है।
सूची में किसी ऐप पर क्लिक करें।
आप देख सकते हैं कि उस ऐप के साथ आयु सीमा शेयर की गई थी या नहीं। अगर इसे शेयर किया गया है, तो आप यह भी देख सकते हैं कि कौन-सी आयु सीमा शेयर की गई थी और कब।
यदि आप ऐप के साथ शेयर की गई उम्र सीमा रीसेट करना चाहते हैं, तो “उम्र सीमा फिर से शेयर करें” पर क्लिक करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप व्यक्तिगत जानकारी सेटिंग में भी ऐप्स के लिए उम्र सीमा सेटअप कर सकते हैं।