
Apple silicon वाले Mac की स्टार्टअप डिस्क पर सुरक्षा सेटिंग्ज़ बदलें
Apple silicon वाला Mac आपके Mac को दुर्भावनापूर्ण छेड़छाड़ से सुरक्षित रखने के लिए अपने साइन किए गए सिस्टम वॉल्यूम की परिष्कृत सुरक्षा फ़ीचर का उपयोग करता है। डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका Mac सुरक्षा के सर्वोच्च स्तर का उपयोग करता है, जिसे पूर्ण सुरक्षा कहा जाता है। Apple silicon वाले Mac कंप्यूटर पर लेगसी सिस्टम एक्सटेंशन (जिसे kernel एक्सटेंशन या kext भी कहा जाता है) इंस्टॉल होने से पहले सुरक्षा नीति को कम की गई सुरक्षा में बदल देना चाहिए।
अगर ऐसा Mac डिवाइस प्रबंधन सेवा में नामांकित किया गया है जो किसी संगठन के स्वामित्व में है, तो वह kernel एक्सटेंशन और सॉफ़्टवेयर अपडेट को रिमोटली प्रबंधित कर सकता है। अगर प्रबंधित Mac का सीरियल नंबर Apple School Manager, Apple Business Manager या Apple Business Essentials में दिखाई देता है, तो इस प्रबंधन को ऑटोमैटिकली अधिकृत किया जा सकता है। अगर प्रबंधित Mac का सीरियल नंबर उन पर दिखाई नहीं देता है, तो डिवाइस प्रबंधन सेवा ऐडमिनिस्ट्रेटर सुरक्षा नीति को कम की गई सुरक्षा में बदलने के लिए स्थानीय ऐडमिनिस्ट्रेटर से कह सकता है ताकि kernel एक्सटेंशन और ऑटोमैटिक सॉफ़्टवेयर अपडेट का रिमोट प्रबंधन अधिकृत हो सके।
यदि आप Mac के ऐडमिनिस्ट्रेटर हैं, तो आप अपनी स्टार्टअप डिस्क पर उपयोग की जाने वाली सुरक्षा के स्तर को बदल सकते हैं।
Apple silicon वाले Mac पर Apple मेनू
> शटडाउन चुनें।पॉवर बटन को तब तक दबाए रखें जब तक “स्टार्टअप विकल्प लोड हो रहे हैं” दिखाई न दे।
विकल्प पर क्लिक करें, फिर “जारी रखें” पर क्लिक करें।
स्टार्टअप डिस्क चुनें, फिर अगला पर क्लिक करें।
ऐडमिनिस्ट्रेटर खाता चुनें, फिर “अगला” पर क्लिक करें।
ऐडमिनिस्ट्रेटर खाते के लिए पासवर्ड दर्ज करें, फिर “जारी रखें” पर क्लिक करें।
रिकवरी ऐप में यूटिलिटी > स्टार्टअप सुरक्षा यूटिलिटी चुनें।
सुरक्षा नीति सेट करने के लिए जिस सिस्टम का आप उपयोग करना चाहते हैं, उसे चुनें।
यदि FileVault से डिस्क एंक्रिप्ट की गई है, तो “अनलॉक करें” पर क्लिक करें, पासवर्ड दर्ज करें, फिर “अनलॉक करें” पर क्लिक करें।
सुरक्षा नीति पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई एक सुरक्षा विकल्प चुनें :
पूर्ण सुरक्षा : यह सुनिश्चित करती है कि आपका केवल वर्तमान OS या साइन किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ़्टवेयर, जिस पर Apple द्वारा वर्तमान में विश्वास किया गया है, वे रन कर सकते हैं। इस मोड के लिए सॉफ़्टवेयर इंस्टॉलेशन के समय नेटवर्क कनेक्शन आवश्यक है।
कम की गई सुरक्षा : साइन किए गए ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ़्टवेयर के किसी भी संस्करण को रन होने की अनुमति देता है जिस पर Apple ने किसी समय विश्वास किया था।
यदि आपने घटाई गई सुरक्षा को चुना है, तो आवश्यकता पड़ने पर निम्नलिखित में से कोई भी विकल्प चुनें :
पहचाने गए डेवलपर के kernel एक्सटेंशन के यूज़र प्रबंधन को अनुमति दें : लेगसी kernel एक्सटेंशन का उपयोग करने वाले सॉफ़्टवेयर के इंस्टॉलेशन को अनुमति देता है।
kernel एक्सटेंशन और ऑटोमैटिक सॉफ़्टवेयर अपडेट को अनुमति दें : डिवाइस प्रबंधन सेवा का उपयोग करके लेगसी kernel एक्सटेंशन और सॉफ़्टवेयर अपडेट का रिमोट प्रबंधन अधिकृत किया जाता है।
ठीक पर क्लिक करें।
यदि आपने सुरक्षा बदल दी है, तो यूज़र पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, ऐडमिनिस्ट्रेटर खाता चुनें, खाते के लिए पासवर्ड दर्ज करें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
Apple मेनू > “रीस्टार्ट करें” चुनें।
बदलावों को लागू करने के लिए आपको अपने Mac को रीस्टार्ट करना होगा।
नोट : यदि आपको अपना Apple silicon वाला Mac स्टार्टअप करने में समस्या आ रही है और आप यह मानते हैं कि यह समस्या तृतीय-पक्ष सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने से संबंधित हो सकती है, तो आप अपना Mac सुरक्षित मोड में स्टार्टअप कर सकते हैं।