अपने Mac को मिटाएँ
अगर आपका कंप्यूटर Apple silicon के साथ Mac है या Apple T2 सुरक्षा चिप के साथ इंटेल आधारित Mac है और यह macOS Monterey 12 या बाद के संस्करण का इस्तेमाल कर रहा है, तो आप अपने Mac को ट्रेड इन करने, बेचने या इसे किसी को देने से पहले फ़ैक्ट्री सेटिंग्ज़ पर रीसेट करने के लिए मिटाएँ सहायक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके पास अलग तरह का Mac है, तो macOS को मिटाएँ और पुन: इंस्टॉल करें देखें।
चेतावनी : आपके Mac को मिटाने पर डिस्क से सारी जानकारी हट जाएगी। शुरू करने से पहले, Time Machine से अपने Mac का बैकअप लें।
मिटाएँ सहायक क्या-क्या करता है?
मिटाएँ सहायक आपके Mac पर नीचे दिए गए काम करता है :
आपको iCloud जैसी Apple सेवाओं से साइन आउट करता है।
Find My और ऐक्टिवेशन लॉक को बंद करता है, ताकि आप जिस Mac को मिटा रहे हैं वह आगे आपसे जुड़ा न रहे।
आपका कॉन्टेंट और सेटिंग्ज़ मिटाता है और वे सभी ऐप्स भी जिन्हें आपने इंस्टॉल किया है।
सभी वॉल्यूम मिटाता है (केवल वही वॉल्यूम नहीं जिस पर आप हैं)। यदि आप अपने Mac पर Boot Camp सहायक की मदद से Windows इंस्टॉल करते हैं, तो BOOTCAMP वॉल्यूम भी मिटा दिया जाता है।
आपके सभी यूज़र खाते और उनका डेटा मिटाता है (केवल आपका अपना यूज़र खाता ही नहीं)।
अपने Mac को फ़ैक्ट्री सेटिंग्ज़ पर रीसेट करने के लिए मिटाएँ सहायक का इस्तेमाल करें।
Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
नोट : अगर आप macOS Monterey 12 इस्तेमाल कर रहे हैं, Apple सहायता आलेख अपना Mac का डेटा मिटाएँ और इसे फ़ैक्ट्री सेटिंग्ज़ में रीसेट करें देखें।
ट्रांसफ़र या रीसेट पर क्लिक करें।
सभी कॉन्टेंट और सेटिंग्ज़ मिटाएँ पर क्लिक करें।
मिटाएँ सहायक में, अपनी ऐडमिनिस्ट्रेटर जानकारी दर्ज करें, फिर अनलॉक करें पर क्लिक करें।
उस आइटम की सूची की समीक्षा करें जिसे आपके कॉन्टेंट और सेटिंग्ज़ के अतिरिक्त हटाया जाएगा।
अगर आपके Mac में एकाधिक यूज़र खाते हैं, तो आइटम की समीक्षा करने के लिए अपने Mac के यूज़रनेम के आगे पर क्लिक करें।
जारी रखें पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देश पालन करें।
जब मिटाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, आपका Mac स्क्रीन पर “Hello” प्रदर्शित करेगा। अब Mac को नए यूज़र के लिए सेटअप किया जा सकता है।
नोट : अगर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है या आपके Mac पर काम नहीं करती है, तो Apple सहायता आलेख अपने Mac का डेटा मिटाएँ और इसे फ़ैक्ट्री सेटिंग्ज़ पर रीसेट करें में यह सेक्शन देखें “अगर आप सभी कॉन्टेंट और सेटिंग्ज़ नहीं मिटा सकते हैं”।