अपने Mac को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए iPhone या iPad का उपयोग करें
आपका Mac और डिवाइस एक-दूसरे की सीमा के भीतर हों, तो आपका Mac आपके iPhone या iPad (सेल्यूलर मॉडेल) पर इंटरनेट के साथ जुड़ने के लिए निजी हॉटस्पॉट को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकता है।
कनेक्ट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके iOS या iPadOS डिवाइस का हॉटस्पॉट चालू है (यह देखने के लिए, अपने डिवाइस में, सेटिंग्ज़ > निजी हॉटस्पॉट पर जाएँ)।
नोट : यह सुविधा सभी कैरियर के साथ उपलब्ध नहीं हो सकती है। अतिरिक्त शुल्क लागू हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए कैरियर से संपर्क करें।
वाई-फ़ाई का उपयोग कर कनेक्ट करें
सुनिश्चित करें कि आप अपने Mac और अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन हैं।
अपने Mac पर, मेनू बार में पर क्लिक करें, फिर अपना iPhone या iPad चुनें।
अपने iPhone या iPad पर व्यक्तिगत हॉटस्पॉट से कनेक्ट होने के बाद, आप अपने डिवाइस की बैटरी की स्थिति और उसके सेल्यूलर सिग्नल की ताकत जाँचने के लिए Wi-Fi स्तिथी मेनू का उपयोग कर सकते हैं।
जब आप हॉटस्पॉट का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आपके डिवाइस को बैटरी के जीवन को सहेजनें के लिए ऑटोमैटिकली डिस्कनेक्ट किया गया है।
USB का उपयोग कर कनेक्ट करें
आपके डिवाइस के साथ मिले USB केबल से अपने Mac से अपना iPhone या iPad कनेक्ट करें।
क्या आपको अपने iPhone या iPad पर एक ऐसा अलर्ट दिखाई पड़ रहा है, जो कहता है “इस कम्प्यूटर पर भरोसा रखें?” विश्वसनीय पर टैप करें।
USB कनेक्शन स्टेटस देखें और विकल्प सेट करें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में नेटवर्क पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
[अपने डिवाइस USB] पर क्लिक करें, फिर विवरण पर क्लिक करें।
अगर आप चाहते हैं, इनमें से कोई एक करें :
आवश्यक न होने पर अक्षम करें चालू करें।
लो डेटा मोड चालू करें।
ठीक पर क्लिक करें।