
Mac पर निरंतरता स्केच के साथ स्केच डालें
आप अपने नज़दीकी iPhone या iPad की मदद से स्केच ड्रॉ कर सकते हैं और उसे अपने Mac पर तुरंत दिखा सकते हैं, ठीक वहीं जहाँ आप चाहते हैं—उदाहरण के लिए, किसी ईमेल, संदेश, दस्तावेज़, नोट या फ़ोल्डर में।

Continuity के फ़ीचर का उपयोग करने के लिए, आपके डिवाइस में वाई-फ़ाई और Bluetooth® को चालू रखना होगा और सिस्टम की आवश्यकताएँ पूरी करनी होंगी। Apple सहायता आलेख Mac, iPhone, iPad और Apple Watch पर कॉन्टिन्यूटी के लिए सिस्टम आवश्यकताएँ देखें।
अपने Mac पर जिस स्थान पर आप स्केच या मार्कअप को डालना चाहते हैं, वहाँ पॉइंटर को स्थित करें।
उदाहरण के लिए, किसी दस्तावेज़, नोट या ईमेल में।
फ़ाइल > “iPhone या iPad से शामिल करें” चुनें, फिर “स्केच जोड़ें” चुनें।
आप Finder विंडो में डेस्कटॉप पर या किसी फ़ोल्डर पर कंट्रोल-क्लिक भी कर सकते हैं, “iPhone या iPad से इंपोर्ट करें” चुन सकते हैं, फिर “स्केच जोड़ें” चुन सकते हैं।
यदि फ़ाइल मेनू में कमांड दिखाए नहीं गए हैं, तो हो सकता है कि वे अन्य मेनू (जैसे कि संपादन या “डालें” मेनू) में हों या आपके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा ऐप निरंतरता स्केच का समर्थन न करता हो।
अपने iPhone या iPad पर अपनी उँगली का उपयोग करके स्केच ड्रॉ करें; iPad पर आप Apple Pencil का उपयोग भी कर सकते हैं।
जब आप तैयार हों, तो पूर्ण पर टैप करें।
अपने Mac पर स्केच वहाँ दिखाई देता है जहाँ आपने पॉइंटर स्थित किया हो या यदि आपने डेस्कटॉप या फ़ोल्डर से शुरू किया है, तो स्केच एक फ़ाइल के रूप में दिखाई देता है।
स्केच जहाँ डाला जाता है, उसके आधार पर आप इसे मार्कअप कर सकते हैं या अन्य आयामों को ऐडजस्ट कर सकते हैं, जैसे कि फ़िल्टर लागू करना या उसका आकार बदलना।