Mac पर कक्षा सेटिंग्ज़ बदलें
कक्षा से जुड़ने की अपने विकल्प चुनने और यह चुनने के लिए कि शिक्षक आपका Mac नियंत्रित कर सकते हैं या नहीं, इसके लिए कक्षा सेटिंग्ज़ का उपयोग करें, अपना Mac लॉक करें, अपनी स्क्रीन देखें और AirPlay का उपयोग करके अपनी स्क्रीन शेयर करें। सेटिंग्ज़ आपकी सभी कक्षाओं पर लागू होती हैं। कक्षा सेटिंग्ज़ केवल तभी दिखाई देती है जब आप स्कूल या संस्थान द्वारा प्रबंधित किए गए Mac का उपयोग कर रहे हों।
अपने Mac पर ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कक्षा पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मेरे लिए कक्षा सेटिंग्ज़ खोलें
नोट : यदि आपकी कक्षाएँ मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) सिस्टम द्वारा इंस्टॉल की गई थीं, तो आप कक्षाएँ जोड़ या हटा नहीं पाएँगे या अपनी जानकारी नहीं बदल पाएँगे।
Apple की गोपनीयता नीति के बारे में जानकारी पाने के लिए, Apple की गोपनीयता नीति वेबसाइट देखें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
आमंत्रण | अपनी कक्षा सूची में नई कक्षाएँ जोड़ें। नीचे आमंत्रण में कक्षा पर क्लिक करें, “स्वीकार करें” पर क्लिक करें, अपने शिक्षक द्वारा दिया गया कोड दर्ज करें, फिर “कक्षा जोड़ें” पर क्लिक करें। जब आप कोई कक्षा जोड़ते हैं, तो आप विकल्प जोड़ सकते हैं कि शिक्षक कैसे आपके Mac को ऐक्सेस और नियंत्रित कर सकता है—उदाहरण के लिए, क्या वे आपके Mac को लॉक कर सकते हैं या नहीं या आपकी स्क्रीन देख सकते हैं या नहीं। शिक्षक का ऐक्सेस देखने या बदलने के लिए विकल्प पर क्लिक करें। | ||||||||||
क्लास | आपने जिन कक्षाओं को जोड़ा है, उनकी सूची देखें। | ||||||||||
कक्षा हटाएँ | अपनी कक्षा सूची से कक्षा हटाएँ। नीचे दी गई सूची में कक्षा पर क्लिक करें, “कक्षा हटाएँ” पर क्लिक करें, फिर “हटाएँ” पर क्लिक करें। यदि आप कक्षा हटा देते हैं, तो उसे सहभागिता करने से पहले आपको उसे फिर से जोड़ना होगा। यदि आप अपनी सभी कक्षाएँ हटा देते हैं, तो कक्षा सेटिंग्ज़ आपके Mac से हटा जाती हैं और सिस्टम सेटिंग्ज़ में कक्षा ऐप अनुपलब्ध हो जाता है। | ||||||||||
मेरी जानकारी | कक्षा के लिए अपना इस्तेमाल किया गया नाम और तस्वीर चुनें। आपके शिक्षक को उनके Mac या iPad पर यह नाम और तस्वीर दिखाई देती है। बदलाव करने के लिए कक्षाएँ के नीचे दी गई सूची में कक्षा पर क्लिक करें
तस्वीर पर क्लिक करने के बाद आप यह कर सकते हैं :
तस्वीर पर क्लिक करने के बजाय, आप तस्वीर पर Finder से छवि फ़ाइल को ड्रैग कर सकते हैं। | ||||||||||
शिक्षक | शिक्षक का नाम और तस्वीर देखने के लिए कक्षा के नाम पर क्लिक करें। | ||||||||||
विकल्प | कक्षा से जुड़ने के लिए सेटिंग्ज़ चुनें और शिक्षकों को अपना Mac ऐक्सेस करने की अनुमति दें।
विकल्प सेटअप करने के बाद, पूर्ण पर क्लिक करें। |