Pro Display Calibrator में फ़ुल कैलिब्रेशन का उपयोग करें
यदि आप समर्थित स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर का उपयोग करके अपने डिस्प्ले को पूरी तरह से फिर कैलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आप Pro Display Calibrator में फ़ुल कैलिब्रेशन विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
नोट : ये फ़ीचर केवल, Apple Pro Display XDR, Apple Studio Display, 14-इंच MacBook Pro (2021 या बाद का संस्करण) या 16-inch MacBook Pro (2021 या बाद का संस्करण) के लिए उपलब्ध है।
शुरू करने से पहले
फ़ुल कैलिब्रेशन शुरू करने से पहले, निम्न में से कोई एक कार्य करें :
सुनिश्चित करें कि आपके Mac में macOS का नवीनतम संस्करण है।
सुनिश्चित करें कि आपके बाहरी डिस्प्ले में नवीनतम फ़र्मवेयर है। Apple सहायता आलेख Apple Pro Display XDR के फ़र्मवेयर अपडेट में नया क्या है और Apple सहायता आलेख Apple Studio Display के फ़र्मवेयर अपडेट में नया क्या है देखें।
अपने Mac को उस डिस्प्ले से कनेक्ट करें जिसे आप कैलिब्रेट करना चाहते हैं। Apple Thunderbolt का उपयोग करते समय अपने डिस्प्ले को Apple Thunderbolt केबल से कनेक्ट करने की अनुशंसा की जाती है।
यदि आप MacBook Pro डिस्प्ले को कैलिब्रेट कर रहे हैं, तो कैलिब्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले डिवाइस को पावर से कनेक्ट करें।
अपने Mac से समर्थित स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर या कलरीमीटर कनेक्ट करें। Pro Display Calibrator के साथ निम्नलिखित इंस्ट्रूमेंट का उपयोग किया जा सकता है :
तस्वीर रिसर्च : PR-740, PR-745, or PR-788. (अनुशंसित बैंडविड्थ 4nm या 5nm हैं और एपर्चर 0.1, 0.125, 0.2, या 0.25 आवश्यक है।)
कलरीमीटर रिसर्च : CR-300, CR-250, या CR-100.
सुनिश्चित करें कि कमरा अच्छी तरह हवादार हो और धुँधला या वहाँ अँधेरा हो।
सुनिश्चित करें कि डिस्प्ले सामान्य परिवेश के तापमान पर है, किसी भी बहती हवा से दूर रखा गया है, जैसे एयर कंडीशनिंग डक्ट या अन्य उपकरणों के निकास वेंट।
CR-100 के लिए : आपके कलरीमीटर के निर्माता द्वारा प्रदान किए गए सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए अपने Apple डिस्प्ले के लिए मैट्रिक्स प्रोफ़ाइल बनाएँ। ज़्यादा जानकारी के लिए अपने कलरीमीटर के साथ आने वाला दस्तावेज़ देखें।
नुस्ख़ा : यदि आप अपने डिस्प्ले के लिए बेसलाइन स्थापित करना चाहते हैं, तो कैलिब्रेशन से पहले और बाद में अपने डिस्प्ले को मापें। मापने और कैलिब्रेशन के लिए एक ही spectroradiometer का उपयोग करें। Apple सहायता आलेख Liquid Retina XDR डिस्प्ले, Apple Studio डिस्प्ले या Apple Pro Display XDR वाले अपने MacBook Pro के कैलिब्रेशन को मापें देखें।
फ़ुल कैलिब्रेशन पूरा करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में डिस्प्ले पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
उस डिस्प्ले पर क्लिक करें जिसे आप फिर से कैलिब्रेट करना चाहते हैं, प्रीसेट पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कैलिब्रेट डिस्प्ले पर क्लिक करें।
Pro Display Calibrator खुलने के बाद, फ़ुल कैलिब्रेशन पर क्लिक करें, फिर “अगला” पर क्लिक करें।
कैलिब्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें। कैलिब्रेशन को पूरा होने में 2 घंटे तक का समय लग सकता है, जिसमें 30 मिनट का वार्मअप का समय भी शामिल है। कैलिब्रेशन पूर्ण होने के बाद, पूर्ण पर क्लिक करें।
नोट : यदि आपके Mac में एक से अधिक डिस्प्ले कनेक्ट हैं, तो आप उस डिस्प्ले पर कैलिब्रेशन स्थिति देख सकते हैं जिसे कैलिब्रेट नहीं किया जा रहा है। यदि आप अपने एकमात्र कनेक्टेड डिस्प्ले को कैलिब्रेट कर रहे हैं, तो कैलिब्रेशन प्रक्रिया के दौरान स्थिति नहीं देख सकते हैं। कैलिब्रेशन में एक स्थिरीकरण प्रक्रिया शामिल है जहाँ प्रभावित डिस्प्ले समय की एक अवधि के लिए काला हो जाता है। कैलिब्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक संदेश मिलता है।