
Mac से डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर कनेक्ट करें
आप इनमें से किसी एक या अधिक विकल्पों का उपयोग करके अपने Mac से डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर कनेक्ट कर सकते हैं।
वायरलेस रूप से कनेक्ट करें
आप अपने Mac को अन्य Mac और कुछ स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइस से वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं और उन्हें डिस्प्ले के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में डिस्प्लेपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
दाईं ओर
पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें (अपने Mac के नाम के नीचे), फिर अपना डिस्प्ले चुनें।
अपने Mac के लिए अपने iPad को दूसरे डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल करें देखें।
केबल से कनेक्ट करें
डिस्प्ले को USB-C पोर्ट से कनेक्ट करें : अपने Mac पर USB-C पोर्ट से डिस्प्ले कनेक्ट करने के लिए Thunderbolt 3 (USB-C) केबल का उपयोग करें। पुराने डिस्प्ले के लिए अपने Mac पर USB-C पोर्ट पर डिस्प्ले कनेक्ट करने के लिए USB-C डिजिटल AV मल्टीपोर्ट अडैप्टर या USB-C VGA मल्टीपोर्ट अडैप्टर का उपयोग करें।
HDMI कनेक्टर वाला डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर कनेक्ट करें : डिवाइस की HDMI केबल को अपने Mac पर सीधे HDMI पोर्ट में प्लग करें। TV कनेक्ट करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए, Mac के साथ अपने TV को डिस्प्ले के रूप में उपयोग करें देखें।
VGA कनेक्टर वाला डिस्प्ले या प्रोजेक्टर कनेक्ट करें : अपने Mac पर Thunderbolt पोर्ट
से डिस्प्ले कनेक्ट करने के लिए Mini DisplayPort से VGA अडैप्टर का उपयोग करें।
Mini DisplayPort से डिस्प्ले कनेक्ट करें : अपने Mac पर डिस्प्ले केबल को सीधे Mini DisplayPort
में कनेक्ट करें।
Apple Pro Display XDR कनेक्ट करें : अपने Mac पर डिस्प्ले के Thunderbolt 3 Pro Cable को सीधे Thunderbolt 3 (USB-C) या Thunderbolt / USB 4 पोर्ट
में प्लग करें। Apple सहायता आलेख Apple Pro Display XDR सेटअप करें और उपयोग करें देखें।
Apple Studio Display को कनेक्ट करें : डिस्प्ले के पीछे सीधे Thunderbolt 3 पोर्ट
में साथ में दिया गया Thunderbolt केबल का प्लग लगाएँ, फिर अपने Mac से कनेक्ट करें।
Apple Thunderbolt Display कनेक्ट करें : अपने Mac पर डिस्प्ले केबल को सीधे Thunderbolt पोर्ट
में प्लग करें। नए Mac कंप्यूटर के लिए अपने Mac पर डिस्प्ले कनेक्ट करने के लिए Thunderbolt 3 (USB-C) से Thunderbolt 2 तक अडैप्टर का उपयोग करें।
Apple LED Cinema Display कनेक्ट करें : अपने Mac पर Mini DisplayPort या Thunderbolt 2 पोर्ट
में डिस्प्ले केबल को सीधा प्लग करें। नए Mac कंप्यूटर के लिए, अपने Mac को डिस्प्ले से कनेक्ट करने के लिए Thunderbolt 3 (USB-C) से Mini DisplayPort तक अडैप्टर का उपयोग करें।
यदि आपका डिस्प्ले वीडियो पोर्ट का उपयोग करता है जो कि Mac पर उपलब्ध नहीं है, तो आप डिस्प्ले को कनेक्ट करने के लिए अडैप्टर का उपयोग कर सकते हैं।