Mac पर Touch Bar कस्टमाइज़ करें
यदि आपके Mac में Touch Bar है, तो आप Control Strip सहित, यह नियंत्रित करने वाली सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं कि इसमें कौन-से बटन दिखाए जाएँ। कुछ ऐप्स के लिए आप Touch Bar इस प्रकार कस्टमाइज़ कर सकते हैं जिससे इसमें उन ऐप्स में मौजूद आपके पसंदीदा कार्य के लिए बटन शामिल हो जाते हैं।
Touch Bar सेटिंग्ज़ बदलें
यह नियंत्रित करने के विकल्प सेट करें कि Touch Bar पर क्या दिखाया जाता है। उदाहरण के लिए, आप Touch Bar पर केवल विस्तारित Control Strip दिखा सकते हैं या केवल ऐप बटन। कीबोर्ड पर Fn की या ग्लोब की दबाए रखने पर जो होता है, आप उसे भी बदल सकते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में कीबोर्ड पर क्लिक करें, फिर Touch Bar सेटिंग्ज़ पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
Touch Bar के लिए विकल्प सेट करें।
Touch Bar में दिखाई देता है : पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर चुनें कि आप Touch Bar पर क्या दिखाना चाहते हैं—उदाहरण के लिए, ऐप बटन या विस्तारित Control Strip
यदि आप नहीं चाहते कि ऐप बटन, क्विक क्रिया या स्पेस के समय Control Strip दिखाई दे, तो Control Strip बंद करें।
इसके लिए fn-की दबाकर रखें या इसके लिए ”की” दबाकर रखें : पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर चुनें कि जब आप की को दबाए रखें तो क्या हो—उदाहरण के लिए, Control Strip या त्वरित क्रिया दिखाएँ।
"Touch Bar शो” के लिए आपने क्या सेट किया, इसके आधार पर विकल्प भिन्न होते हैं।
टाइपिंग सुझाव दिखाएँ : Touch Bar में टाइपिंग सुझाव दिखाने के लिए चालू करें।
विशिष्ट ऐप्स के लिए Touch Bar में हमेशा फ़ंक्शन कीज़ (F1, F2 इत्यादि) दिखाने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्ड पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है)। कीबोर्ड शॉर्टकट पर क्लिक करें, साइडबार में फ़ंक्शन-कीज़ चुनें, फिर अपने मनचाहे ऐप्स जोड़ें।
Control Strip बटन बदलें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में कीबोर्ड पर क्लिक करें, फिर Touch Bar सेटिंग्ज़ पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
कस्टमाइज़ Control Strip पर क्लिक करें।
यदि आप चाहें, तो Touch Bar में Control Strip को विस्तारित करें।
Control Strip में बटन जोड़ें, फिर से व्यवस्थित करें या हटाएँ।
बटन जोड़ें : ट्रैकपैड या माउस की मदद से बटन को स्क्रीन से Control Strip तक ड्रैग करें; Control Strip के बटन हल्के-से हिलते हैं।
बटनों को पुनर्व्यवस्थित करें : किसी बटन को ड्रैग करने के लिए Control Strip पर अपनी उँगली का उपयोग करें।
बटन हटाएँ : ट्रैकपैड या माउस की मदद से किसी बटन को Control Strip से स्क्रीन तक ड्रैग करें।
जब आप प्रक्रिया पूरी कर लें, स्क्रीन पर पूर्ण पर क्लिक करें (या Touch Bar में पूर्ण पर टैप करें, यदि यह वहाँ दिखाई देता है)।
ऐप्स के लिए Touch Bar बटन बदलें
ऐप में देखें > Touch Bar कस्टमाइज़ करें चुनें।
Touch Bar में जोड़ें, पुनर्व्यवस्थित करें या हटाएँ।
वर्तमान ऐप और Control Strip के परिवर्तन बटनों के बीच आने-जाने के लिए, Touch Bar टैप करें। (आप सभी ऐप्स के लिए बटन कस्टमाइज़ नहीं कर सकते हैं।)
बटन जोड़ें : टैकपैड या माउस की मदद से बटन को स्क्रीन से Touch Bar तक ड्रैग करें; Touch Bar के बटन हल्का हिलते हैं।
बटनों को पुनर्व्यवस्थित करें : बटन ड्रैग करने के लिए Touch Bar पर अपनी उँगली का उपयोग करें।
बटन हटाएँ : ट्रैकपैड का माउस की मदद से किसी बटन को Touch Bar से स्क्रीन तक ड्रैग करें।
जब आप प्रक्रिया पूरी कर लें, स्क्रीन पर पूर्ण पर क्लिक करें (या Touch Bar में पूर्ण पर टैप करें, यदि यह वहाँ दिखाई देता है)।