
अपने Mac से अपने iPhone कंट्रोल करें
आप iPhone मिररिंग का इस्तेमाल अपने नज़दीकी Mac से अपने iPhone को नियंत्रित करने के लिए कर सकते हैं। जब आप iPhone मिररिंग चालू करते हैं, तब आपको अपने Mac पर iPhone सूचनाएँ भी प्राप्त हो सकती हैं और आप लाइव ऐक्टिविटी का ट्रैक भी रख सकते हैं, ताकि आप कोई चीज़ देखने से न चूकें।

नोट : कुछ iPhone फ़ीचर जैसे कैमरा और माइक्रोफ़ोन iPhone मिररिंग के साथ संगत नहीं हैं। साथ ही जब आप iPhone Mirroring का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ कॉन्टिन्यूटी फ़ीचर जैसे कॉन्टिन्यूटी कैमरा और AirPlay आपके Mac पर उपलब्ध नहीं होते हैं।
शुरू करने से पहले
निम्नलिखित को सुनिश्चित करें :
आप दोनों डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन हैं।
आपके डिवाइस एक दूसरे से 30 फ़ीट (10 मीटर) की दूरी पर हैं।
आपके Mac में macOS 15 Sequoia या इसके बाद के संस्करण और आपके iPhone में iOS 18 या इसके बाद के संस्करण हैं।
दोनों डिवाइस iPhone Mirroring के लिए न्यूनतम आवश्यकताएँ पूरी करते हैं।
अगर आप VPN का उपयोग कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि इसकी कॉन्फ़िगरेशन स्थानीय नेटवर्किंग को न रोकती हो, क्योंकि इससे कुछ कॉन्टिन्यूटी फ़ीचर में रुकावट आ सकती है।
iPhone मिररिंग का उपयोग करने के लिए इसका आपके देश या क्षेत्र में उपलब्ध होना ज़रूरी है। iPhone मिररिंग वर्तमान में यूरोपीय संघ में उपलब्ध नहीं है।
अगर iPhone मिररिंग आपके देश या क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है, तो iPhone मिररिंग के ज़रिए आपको बताया जाता है कि इसी कारण से वह आपके iPhone से कनेक्ट करने में असमर्थ है।
अपने Mac पर iPhone Mirroring सेटअप करें
सुनिश्चित करें कि आपका iPhone चालू हो, आस-पास हो और उसकी स्क्रीन लॉक हो।
अपने Mac पर iPhone मिररिंग ऐप
पर जाएँ।
जारी रखें पर क्लिक करें।
अपना iPhone पासकोड दर्ज करें। आपको नीचे दिए गए विकल्पों में से कोई एक चुनना पड़ सकता है :
हर बार पूछें : iPhone मिररिंग का उपयोग करते समय हर बार Touch ID, Face ID या अपने iPhone पासकोड के लिए संकेत प्राप्त करें।
ऑटोमैटिकली प्रमाणित करें : प्रमाणीकरण की आवश्यकता के बिना ऑटोमैटिकली iPhone मिररिंग से कनेक्ट करें।
नोट : क्या आपको अपने iPhone पर एक ऐसा अलर्ट दिखाई दे रहा है, जो कहता है “इस कंप्यूटर पर भरोसा करें?” विश्वसनीय पर टैप करें। आगे बढ़ने के लिए आपसे अपना डिवाइस पासकोड दर्ज करने के लिए कहा जा सकता है। यदि आपको अपने Mac पर एक अलर्ट दिखाई देता है जिसमें लिखा होता है “ऐक्सेसरी को कनेक्ट करने की अनुमति दें?” अनुमति दें पर क्लिक करें।
चुनें कि iPhone से सूचनाओं को अनुमति दें या नहीं।
चुनें कि iPhone मिररिंग के साथ किस iPhone का उपयोग करना है
आप अपने Mac पर iPhone मिररिंग का उपयोग करने के लिए एक से अधिक iPhone सेटअप कर सकते हैं, लेकिन आप एक बार में केवल एक iPhone से ही कनेक्ट कर पाएँगे।
अपने Mac पर iPhone मिररिंग ऐप
पर जाएँ।
iPhone मिररिंग सेटिंग पर क्लिक करें, फिर “iPhone बदलें” पर क्लिक करें।
विजेट के तहत, iPhone पॉप-अप मेन्यू पर क्लिक करें, फिर अपना iPhone चुनें।
आप अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप भी खोल सकते हैं और साइडबार में डेस्कटॉप और Dock पर क्लिक कर सकते हैं (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)। विजेट के तहत, iPhone पॉप-अप मेन्यू से अपना iPhone चुनें।
अपने Mac पर iPhone Mirroring का इस्तेमाल करें
सुनिश्चित करें कि आपका iPhone चालू हो, आस-पास हो और उसकी स्क्रीन लॉक हो।
अपने Mac पर iPhone मिररिंग ऐप
पर जाएँ।
इनमें से कोई एक काम करें :
टैप करने के लिए क्लिक करें : अपने माउस या ट्रैकपैड से क्लिक करें या टैप करें। आप iPhone Mirroring ऐप में भी स्वाइप और स्क्रोल कर सकते हैं और टाइप करने के लिए अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल करें।
ऐप स्विचर खोलें : मेनू बार दिखाई देने तक अपने पॉइंटर को iPhone Mirroring स्क्रीन के शीर्ष पर मूव करें, फिर ऐप स्विचर खोलने के लिए
पर क्लिक करें।
होम स्क्रीन पर जाएँ : अगर आप किसी ऐप में हैं और होम स्क्रीन पर वापस आना चाहते हैं, तो मेनू बार दिखाई देने तक अपने पॉइंटर को iPhone Mirroring स्क्रीन के शीर्ष पर मूव करें, फिर
पर क्लिक करें।
अपनी होम स्क्रीन फिर से व्यवस्थित करें और त्वरित क्रियाएँ निष्पादित करें : होम स्क्रीन पर किसी भी ऐप पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “होम स्क्रीन संपादित करें” पर क्लिक करें। आप किसी ऐप पर कंट्रोल-क्लिक करके कुछ ऐप्स को विजेट में बदलने या त्वरित क्रियाएँ करना चुन सकते हैं जैसे नोट्स में नया नोट बनाना या नक़्शा ऐप में अपना स्थान भेजना।
जब आप अपने Mac पर iPhone विजेट खोलते हैं, तब यह iPhone मिररिंग ऐप में खुलता है।
अपने Mac पर iPhone सूचनाएँ पाएँ
आप iPhone Mirroring सेटअप करते समय iPhone सूचनाएँ भी चालू कर सकते हैं। iPhone सूचनाएँ आपके Mac पर iPhone बैज के साथ दिखाई देती हैं ताकि आप जान सकें कि कौन सी सूचनाएँ आपके iPhone से प्राप्त हुई हैं।
नोट : आपके iPhone की सूचनाएँ आपके Mac पर दिखाई दें, इसके लिए उसका आस-पास होना ज़रूरी नहीं है, लेकिन उसका चालू होना ज़ूरूरी है।
अगर आपने iPhone Mirroring सेटअप करते समय iPhone सूचनाएँ चालू करने का विकल्प नहीं चुना है और आप इसे चालू करना चाहते हैं या अगर आप चुनना चाहते हैं कि कौन से ऐप्स आपके Mac पर सूचनाएँ भेजें, तो इनमें से कोई एक काम करें :
अपने iPhone पर : सेटिंग
> “सूचनाएँ” पर जाएँ, कोई एक ऐप चुनें, फिर “Mac पर दिखाएँ” को चालू या बंद करें।
अपने Mac पर : Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, साइडबार में “सूचनाएँ”पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), फिर “iPhone से सूचनाओं को अनुमति दें” पर क्लिक करें। “इससे iPhone सूचनाएँ मिरर करें” के तहत किसी एक ऐप के लिए विकल्प चालू या बंद करें।
iPhone से अपने Mac पर लाइव ऐक्टिविटी देखें
iPhone मिररिंग सेटअप करने पर, आपके iPhone की लाइव ऐक्टिविटी आपके Mac के मेन्यू बार में दिखाई देती है।
अपने Mac पर, अधिक जानकारी देखने के लिए मेन्यू बार में लाइव ऐक्टिविटी पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक काम करें :
अपने Mac पर iPhone मिररिंग ऐप में संबंधित ऐप खोलने के लिए लाइव ऐक्टिविटी पर डबल-क्लिक करें।
लाइव ऐक्टिविटी बंद करने के लिए उसके बाहर क्लिक करें, लेकिन उसे मेन्यू बार में देखना जारी रखें।
पॉइंटर को लाइव ऐक्टिविटी के ऊपर मूव करें, फिर लाइव ऐक्टिविटी बंद करने और उसे मेन्यू बार से हटाने के लिए
पर क्लिक करें।
iPhone मिररिंग का उपयोग करके फ़ाइलें ट्रांसफ़र करें
आप iPhone मिररिंग का उपयोग करके अपने Mac और iPhone पर समर्थित ऐप के बीच फ़ाइलें, तस्वीरें, वीडियो आदि ट्रांसफ़र कर सकते हैं। कोई फ़ाइल ट्रांसफ़र करने के लिए, उसे बस अपने Mac से iPhone मिररिंग ऐप विंडो पर या इसके विपरीत ड्रैग और ड्रॉप करें।
iPhone मिररिंग बंद करें
अपने iPhone पर, सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
सामान्य पर टैप करें, AirPlay और कॉन्टिन्यूटी पर टैप करें, फिर iPhone मिररिंग पर टैप करें।
ऊपर दाईं ओर संपादित करें पर टैप करें, फिर हटाने के लिए कोई Mac चुनें।
अगर iPhone Mirroring काम नहीं कर रहा है
सुनिश्चित करें कि आप दोनों डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन हैं।
पक्का करें कि आपके iPhone और Mac में वाई-फ़ाई, Bluetooth और Handoff चालू है।
आपके डिवाइस एक दूसरे से 30 फ़ीट (10 मीटर) के दायरे में होने चाहिए।
यदि आपने iPhone मिररिंग के लिए एक से अधिक iPhone सेटअप किए हैं, तो आप चुन सकते हैं कि किस iPhone का उपयोग करना है। अपने Mac पर, iPhone मिररिंग सेटिंग पर जाएँ, “iPhone बदलें” पर क्लिक करें, फिर अपना iPhone चुनें।
समस्या निवारण के अतिरिक्त चरणों के लिए Apple सहायता आलेख iPhone Mirroring के नीचे “यदि आपको सहायता की आवश्यकता है” देखें।