Mac पर शब्द खोजें
किसी ऐप में काम करते और वेबपेज ब्राउज करने के दौरान आप किसी शब्द और वाक्यांश की डेफ़िनिशन झटपट खोज सकते हैं।
अपने Mac पर ऐप या वेबपृष्ठ में अथवा तस्वीर या इमेज में शब्द या वाक्यांश पर कंट्रोल-क्लिक करें (हो सकता है कि कुछ ऐप्स में आपको पहले उसे चुनना पड़े)।
या आप ट्रैकपैड को तीन उँगलियों से टैप करें (यदि ट्रैकपैड सेटिंग्ज़ में जेस्चर चुना जाता है)। यदि आपका ट्रैकपैड fफ़ोर्स क्लिक का समर्थन करता है, तो आप किसी टैप की बजाए उसका इस्तेमाल करने के लिए लुप अप जेस्चर सेट कर सकते हैं।
शॉर्टकट मेनू से “तलाशें” चुनें।
लुक अप विंडो में विंडो में निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
पूर्ण डेफ़िनिशन देखें : संक्षिप्त डेफ़िनिशन के अंत में "अधिक" लिंक पर क्लिक करें।
शब्दकोश ऐप में शब्द देखें : शब्दकोश में खोलें पर क्लिक करें। शब्दकोश के बारे में अधिक जानने के लिए शब्दकोश यूज़र गाइड देखें।
अधिक जानकारी देखें : “तलाशें” विंडो में सबसे नीचे कोई श्रेणी—जैसे कि Siri Knowledge उपलब्ध होने पर—उस पर क्लिक करें—या ट्रैकपैड पर बाएँ या दाएँ स्वाइप करें।
शब्दकोश ऐप में शब्दकोश स्त्रोत बदलें : शब्दकोश सेटिंग्ज़ विंडो खोलने के लिए शब्दकोश कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें। सोर्स को चुनें या अचयनित करें। आप किसी सोर्स के लिए विकल्प सेट कर सकते हैं, जैसे उच्चारण कैसे प्रदर्शित करना है या विकिपीडिया में कौन-सी भाषा में खोजना है।
नुस्ख़ा : जब Siri सुझाव सक्षम होते हैं, तो कुछ ऐप्स—उदाहरण के लिए, मेल, संदेश और नोट्स—टेक्स्ट में एक आइटम (जैसे कि कलाकार का नाम, स्थान या फ़िल्म शीर्षक) को बाह्यरेखित कर सकते हैं या लिंक बनाकर संकेत दे सकते हैं कि अधिक जानकारी उपलब्ध है। लुक अप विंडो में अधिक पढ़ने के लिए तीर या लिंक पर क्लिक करें। (आपके संदेश, ईमेल और अन्य कॉन्टेंट Apple को नहीं भेजे जाते हैं, केवल “तलाशें” संकेत और संबंधित उपयोग डेटा के रूप में पहचाने गए आइटम भेजे जा सकते हैं।)