Mac पर प्रिंट सेंटर की मदद से प्रिंटर और प्रिंट जॉब को प्रबंधित करें
आप अपने Mac पर प्रिंट सेंटर में, अपने प्रिंट जॉब प्रबंधित कर सकते हैं, अलग-अलग प्रिंटर क़तार देख सकते हैं और आवश्यकता के अनुसार प्रिंट जॉब को पॉज़ या डिलीट कर सकते हैं। जब आप अपने प्रिंटर को प्रिंट जॉब भेजते हैं, तब प्रिंट सेंटर ऑटोमैटिकली खुलता है या आप यूटिलिटी फ़ोल्डर में प्रिंट सेंटर को मैनुअली खोल सकते हैं। जब प्रिंट सेंटर खुलता है, तो आपको प्रिंटर का स्टेटस दिखाई देता है जिन्हें आपने Mac और वर्तमान प्रिंट जॉब में जोड़ा है।
महत्वपूर्ण : अगर आपको अलर्ट दिखाई देता है कि आपका प्रिंटर ऑफ़लाइन है, तो आपको इस पर प्रिंट करने से पहले प्रिंटर की समस्या को ठीक करना पड़ सकता है।
प्रिंटिंग को पॉज़ करें, शुरू रखें या रद्द करें
अपने Mac पर प्रिंट सेंटर में इनमें से कोई भी कार्य करें :
प्रिंट जॉब को पॉज़ करें या जारी रखें : प्रिंट जॉब चुनें, फिर या पर क्लिक करें।
प्रिंटर के सभी प्रिंट जॉब को पॉज़ करें या जारी रखें : साइडबार में प्रिंटर चुनें, फिर टूलबार में या पर क्लिक करें।
प्रिंट कार्य डिलीट करें : प्रिंट जॉब चुनें, फिर पर क्लिक करें।
पूर्ण हुए प्रिंट कार्यों के बारे में सूचना देखें
प्रिंट करने के बाद, आप प्रिंट हुए दस्तावेज़ के बारे में सूचना देख सकते हैं, जैसे समय और तिथि।
अपने Mac पर प्रिंट सेंटर में विंडो > “पूरे किए गए कार्य” चुनें।
प्रिंटर सेटअप करें और उन्हें प्रबंधित करें
आप अपने Mac पर प्रिंट सेंटर में प्रिंटर सेटअप करके उन्हें प्रबंधित कर सकते हैं। निम्न में से कोई एक कार्य करें :
प्रिंट सेंटर खोलें : जब आप प्रिंट जॉब को प्रिंटर को भेजते हैं, तो प्रिंट सेंटर ऑटोमैटिकली खुलता है। प्रिंट सेंटर को मैनुअली खोलने के लिए ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर के यूटिलिटी फ़ोल्डर में प्रिंट सेंटर पर डबल-क्लिक करें।
प्रिंटर जोड़ें : एक नए प्रिंटर को उपयोग के लिए सेटअप करने हेतु प्रिंटर > “प्रिंटर जोड़ें” चुनें। प्रिंटर को अपनी प्रिंटर सूची में जोड़ें ताकि आप उसका उपयोग कर सकें देखें।
डिफ़ॉल्ट प्रिंटर सेट करें : साइडबार में प्रिंटर चुनें, फिर प्रिंटर > “डिफ़ॉल्ट बनाएँ” चुनें। अपना डिफ़ॉल्ट प्रिंटर चुनें देखें।
प्रिंटर के आइकॉन को Dock में जोड़ें : प्रिंटर > “Dock में जोड़ें” चुनें। आप किसी दस्तावेज़ को तेज़ी से प्रिंट करने के लिए प्रिंटर के आइकॉन को Dock में जोड़ सकते हैं और फिर फ़ाइल (जैसे कि PDF और इमेज फ़ाइल) को आइकॉन पर ड्रैग कर सकते हैं।
प्रिंटर हटाएँ : साइडबार में प्रिंटर चुनें, फिर प्रिंटर > “प्रिंटर हटाएँ” चुनें। जब आप किसी प्रिंटर का उपयोग नहीं करते हैं, तो उसे अपनी प्रिंटर सूची से हटाएँ देखें।
प्रिंटर विकल्प दिखाएँ : साइडबार में प्रिंटर चुनें, प्रिंटर > प्रिंटर जानकारी चुनें, फिर विकल्प टैब पर क्लिक करें।
प्रिंटर सप्लाई दिखाएँ : साइडबार में प्रिंटर चुनें, फिर प्रिंटर > प्रिंटर जानकारी चुनें, फिर सप्लाई लेवल टैब पर क्लिक करें। प्रिंटर के इंक के स्तरों की जाँच करें देखें।
परीक्षण पृष्ठ को प्रिंट करें : साइडबार में प्रिंटर चुनें, फिर प्रिंटर > “परीक्षण पृष्ठ को प्रिंट करें” चुनें।