Mac के साथ अन्य स्टोरेज डिवाइस को कनेक्ट करें और उनका उपयोग करें
बाहरी हार्ड ड्राइव, थंब ड्राइव, USB ड्राइव और Flash मेमोरी कार्ड स्टोरेज डिवाइस के उदाहरण हैं जिन्हें आप अपने Mac से कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्शन बनाने के लिए, आप Thunderbolt, USB या USB-C केबल का उपयोग कर सकते हैं या Bluetooth® तकनीक का उपयोग करके वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं।
स्टोरेज डिवाइस (जैसे बाहरी हार्ड ड्राइव) आपके नेटवर्क पर उपलब्ध भी हो सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने Mac के SDXC कार्ड स्लॉट में अपने कैमरे या अन्य डिवाइस से फ़्लैश मेमोरी कार्ड डाल सकते हैं। यदि आपके Mac में कार्ड स्लॉट नहीं है, तो आप कनेक्टेड कार्ड रीडर का उपयोग करके फ़्लैश मेमोरी कार्ड पर डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं।
अपने स्टोरेज डिवाइस को कनेक्ट करने के बाद, आप अपने Mac से फ़ाइल स्टोरेज डिवाइस पर या स्टोरेज डिवाइस से अपने Mac पर ले जा सकते हैं।
यदि आपके Mac में USB-C पोर्ट है, तो USB-C का का उपयोग करें देखें।
स्टोरेज डिवाइस कनेक्ट करें
डिवाइस के साथ मिले केबल का इस्तेमाल करके इसे अपने Mac से कनेक्ट करें।
यदि केबल में आपके Mac के पोर्ट में फ़िट होने वाला कनेक्टर नहीं है, तो आप अडैप्टर का उपयोग कर सकते हैं। डिवाइस के साथ मिले दस्तावेज़ देखें।
कनेक्टेड डिवाइस देखने के लिए Finder का इस्तेमाल करें।
बाहरी स्टोरेज डिवाइस पर या उससे फ़ाइलों को मूव करें
सुनिश्चित करें कि आपका Mac अपने बाहरी स्टोरेज डिवाइस से कनेक्ट हैं (उदाहरण के लिए, USB केबल का उपयोग कर रहे हैं या नेटवर्क पर हैं)।
Finder विंडो खोलने के लिए Dock में Finder आइकॉन पर क्लिक करें, फिर अपनी फ़ाइल्स खिसकाने के लिए निम्नांकित काम करें।
फ़ाइलें स्टोरेज डिवाइस में मूव करें : एक या उससे अधिक फ़ाइल डेस्कटॉप या फ़ोल्डर में चुनें, फिर उन्हें स्टोरेज डिवाइस पर ड्रैग करें, जो Finder साइडबार में स्थान के नीचे सूचीबद्ध है।
स्टोरेज डिवाइस से फ़ाइलें मूव करें : Finder साइडबार में, डिवाइस के नीचे सूचीबद्ध स्टोरेज डिवाइस चुनें, फिर अपने Mac पर इच्छित फ़ाइल को ड्रैग करें।
स्टोरेज डिवाइस पर मौजूद फ़ाइल देखने या उनमें काम करने की अनुमति प्राप्त करें
यदि आप Mac के ऐडमिनिस्ट्रेटर हैं, तो इनमें से एक कार्य करें :
ऐडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर अधिकृत करें : आप फ़ाइल को ऐक्सेस करने की कोशिश कैसे कर रहे हैं, इसके आधार पर आपको ऐडमिनिस्ट्रेटर यूज़र के रूप में प्रमाणित करने की आवश्यकता है।
फ़ाइल के लिए शेयरिंग और अनुमति सेटिंग्ज़ बदलें: निर्देशों के लिए, फ़ाइल शेयरिंग सेटअप करें देखें।
यदि आप Mac के ऐडमिनिस्ट्रेटर नहीं हैं, तो आप जो फ़ाइल चाहते हैं, उन्हें ऐक्सेस करने के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करें।
स्टोरेज डिवाइस को बाहर निकालें
अपने Mac निम्नांकित में से एक करें :
बाहर निकालने के लिए आइटम चुनें, फिर फ़ाइल > बाहर निकालें चुनें।
Finder साइडबार में, आइटम के नाम के आगे पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप मेनू बार से बाहर निकालें मेनू का उपयोग करके कनेक्टेड ऑप्टिकल ड्राइव से डिस्क तेज़ी से बाहर निकाल सकते हैं। Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में CD और DVD पर क्लिक करें (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)। “मेनू बार में बाहर निकालें दिखाएँ” चालू करें।
नोट : यदि आपके Mac में ऑप्टिकल ड्राइव कनेक्टेड नहीं है, तो CD और DVD सेटिंग्ज़ उपलब्ध नहीं होती है।
डेस्कटॉप पर, उस आइटम को रद्दी पर ड्रैग करें जिसे आप बाहर निकालना चाहते हैं।
यदि आप स्टोरेज डिवाइस को बाहर नहीं निकाल सकते हैं, तो कोई अन्य ऐप या यूज़र स्टोरेज डिवाइस पर एक या अधिक फ़ाइलों का उपयोग कर रहा है। यदि आप Mac से डिस्क बाहर नहीं निकाल सकते क्योंकि कोई ऐप उसका उपयोग कर रहा है और यदि आप डिस्क को बाहर नहीं निकाल सकते क्योंकि दूसरा यूज़र उसका उपयोग कर रहा है देखें।
बाहरी स्टोरेज डिवाइस मिटाएँ
सुनिश्चित करें कि आपका Mac केबल का इस्तेमाल करके बाहरी स्टोरेज डिवाइस से कनेक्ट है।
निम्न में से कोई एक करें :
Finder विंडो खोलने के लिए Dock में Finder आइकॉन पर क्लिक करें, फिर Finder साइडबार में बाहरी स्टोरेज डिवाइस पर कंट्रोल-क्लिक करें।
डेस्कटॉप पर, बाहरी स्टोरेज डिवाइस पर कंट्रोल-क्लिक करें।
डिस्क मिटाएँ चुनें।
वैकल्पिक रूप से, बाहरी स्टोरेज डिवाइस के लिए एक नया नाम दर्ज करें।
फ़ाइल सिस्टम फ़ॉर्मैट चुनें, फिर मिटाएँ पर क्लिक करें।
उपलब्ध फ़ॉर्मैट की अधिक जानकारी के लिए डिस्क यूटिलिटी में उपलब्ध फ़ाइल सिस्टम फ़ॉर्मैट देखें।