
अपने Mac पर अंतर्निहित सहायता का उपयोग करें
आपके मैक के Finder और अधिकांश ऐप मेनू बार में एक सहायता मेनू हैं ताकि आप आसानी से macOS, Mac, और आपके द्वारा उपयोग किए जा सकने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
नुस्ख़ा : यदि कोई सहायता बटन यूज़र इंटरफ़ेस में उपलब्ध है—उदाहरण के लिए, सेटिंग्ज़ विंडो या डायलॉग में—अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए इस पर क्लिक करें।
सहायता मेनू का इस्तेमाल करें
Finder या अपने Mac के किसी ऐप में, मेनू बार में सहायता चुनें, तब निम्नांकित में से एक करें।
macOS यूजर गाइड या किसी ऐप के लिए यूजर गाइड खोलें। macOS सहायता या [ऐप] सहायता (जैसे मेल सहायता) चुनें।
मेनू आइटम या सहायता विषय खोजें : खोज फ़ील्ड में खोज शब्द दर्ज करना प्रारंभ करें। सहायता मेनू सूची आइटम मेनू और शब्द से संबंधित विषयों की सहायता करता है।
यह दिखाने के लिए कि मेनू आइटम कहाँ स्थित है, सूची में उस पर पॉइंटर को मूव करें। सहायता विंडो में सहायता विषय खोलने के लिए, इसे सूची में चुनें। या सभी सहायता विषय दिखाएँ चुनें।
सहायता window का इस्तेमाल करें
जब आप macOS यूज़र गाइड या किसी ऐप के लिए यूजर गाइड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप आसानी से कई सारे टॉपिक्स ब्राउज़ कर सकते हैं, गाइड खोज सकते हैं।

अपने Mac पर यूजर गाइड में, निम्नांकित में से कोई करें :
सहायता विषय खोजें : खोज फ़ील्ड में खोज शब्द दर्ज करें, फिर सुझाव चुनें या लौटें दबाएँ।
अधिक विषय दिखाएँ या छिपाएँ : विषय-सूची बटन
पर क्लिक करें।
आपके ब्राउज़ किए गए पिछले या अगले विषय को दिखाएँ : पिछला
और अगला
बटन क्लिक करें।
हालिया देखे गए विषयों की सूची देखें : पीछे या आगे बटन क्लिक किए रहें जबतक कि सूची प्रदर्शित न हो, फिर मनचाहा विषय चुनें।
टेक्स्ट बड़ा या छोटा करें : कमांड-प्लस (+) या कमांड-माइनस (-) दबाएँ।
विंडो का आकार बदलें : विंडो के दाएँ या नीचे किनारे को ड्रैग करें।
वर्तमान विषय में शब्द ढूँढें : Command-F दबाएँ, फिर उस शब्द को दर्ज करें जिसे आप ढूंढना चाहते हैं।
विषय प्रिंट करें या शेयर करें : सहायता विंडो में शेयर करें बटन
पर क्लिक करें, और फिर विकल्प चुनें।
यदि आप सहायता खोजते समय जो देख रहे हैं वह नहीं मिले, तो सहायता विंडो खोज फ़ील्ड में अलग-अलग शब्द या अधिक या कम शब्दों को दर्ज करने का प्रयास करें।