अपने Mac को शेयर कंप्यूटर और सर्वर से कनेक्ट करें
आप अपने कंप्यूटर पर शेयर कंप्यूटर और फ़ाइल सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं, जिसमें वे Mac और Windows कंप्यूटर जिन पर फ़ाइल शेयरिंग चालू है और सर्वर जो SMB जैसे प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं, शामिल हैं।
आप ब्राउज़ करके या कंप्यूटर या सर्वर के नेटवर्क पते को दर्ज करके कनेक्ट कर सकते हैं। अपने कंप्यूटर का नाम और नेटवर्क पता ढूँढें देखें।
मेरे लिए शेयरिंग सेटिंग्ज़ खोलें
ब्राउज़िंग द्वारा कंप्यूटर या सर्वर से कनेक्ट करें
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में पर क्लिक करें, तब साइडबार के लोकेशन सेक्शन में नेटवर्क चुनें।
यदि साइडबार के लोकेशन सेक्शन में कोई आइटम दिखाई नहीं देता है, तो पॉइंटर को लोकेशन शब्द के ऊपर रखें, फिर पर क्लिक करें।
Finder विंडो में उस कंप्यूटर पर डबल-क्लिक करें जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं, फिर ऐसे कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
यदि आप उस Mac से कनेक्ट हो रहे हैं जिस पर स्क्रीन शेयरिंग चालू है, और आपके पास उचित विशेषाधिकार हैं, तो आप शेयर स्क्रीन करें पर भी क्लिक कर सकते हैं।
चुनें कि आप Mac से कैसे कनेक्ट करना चाहते हैं:
अतिथि : यदि शेयर कंप्यूटर अतिथि ऐक्सेस की अनुमति देता है तो आप अतिथि यूज़र के रूप में कनेक्ट कर सकते हैं।
पंजीकृत यूज़र: वैध लॉगिन नाम और पासवर्ड का उपयोग करके अन्य Mac से कनेक्ट करें। यदि दूसरे Mac पर "केवल ये यूज़र" चयनित है, तो सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला लॉगिन नाम अनुमत यूज़र की सूची पर है।
Apple खाते का इस्तेमाल करना : Apple खाते का उपयोग करते हुए अन्य Mac से कनेक्ट करें। आपको इस Apple खाते के साथ यूज़र और समूह सेटिंग्ज़ में इस Mac और अन्य Mac दोनों पर सेटअप करना होगा।
यदि पूछा गया है, तो अपना यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें, फिर सर्वर पर वॉल्यूम या शेयर फ़ोल्डर चुनें।
कुछ मामलों में आपको शेयर किए गए कंप्यूटर के लिए नेटवर्क क्षेत्र या कार्यसमूह की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास यह जानकारी नहीं है, तो कंप्यूटर के स्वामी या अपने नेटवर्क व्यवस्थापक से संपर्क करें।
कंप्यूटर या सर्वर का पता दर्ज करके इससे कनेक्ट करें
अपने Mac पर Finder में, जाएँ > सर्वर से कनेक्ट करें चुनें।
सर्वर पता फ़ील्ड में कंप्यूटर या सर्वर के लिए नेटवर्क पता टाइप करें।
नेटवर्क पतों के सही फ़ॉर्मैट के बारे में जानकारी के लिए, सर्वर और शेयर किए गए कंप्यूटर देखें जिनसे आप कनेक्ट कर सकते हैं।
कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
चुनें कि आप Mac से कैसे कनेक्ट करना चाहते हैं:
अतिथि : यदि शेयर कंप्यूटर अतिथि ऐक्सेस की अनुमति देता है तो आप अतिथि यूज़र के रूप में कनेक्ट कर सकते हैं।
पंजीकृत यूज़र: वैध लॉगिन नाम और पासवर्ड का उपयोग करके अन्य Mac से कनेक्ट करें। यदि दूसरे Mac पर "केवल ये यूज़र" चयनित है, तो सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला लॉगिन नाम अनुमत यूज़र की सूची पर है।
Apple खाते का इस्तेमाल करना : Apple खाते का उपयोग करते हुए अन्य Mac से कनेक्ट करें। आपको इस Apple खाते के साथ यूज़र और समूह सेटिंग्ज़ में इस Mac और अन्य Mac दोनों पर सेटअप करना होगा।
यदि आवश्यक हो, तो अपना यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें, और फिर सर्वर वॉल्यूम या शेयर फ़ोल्डर चुनें।
हालिया सर्वर से पुन: कनेक्ट करें
आपके द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले शेयर कंप्यूटर और सर्वर को पुनः कनेक्ट करने को आसान बनाने के कुछ तरीके यहाँ दिए गए हैं:
अपने Mac पर, निम्नांकित में से कोई कार्य करें :
Apple मेनू > हालिया आइटम चुनें, और फिर हालिया सर्वर की सूची में से चुनें।
Finder में जाएँ > सर्वर से कनेक्ट करें चुनें, सर्वर पता फ़ील्ड के दूर दाईं ओर के पॉप-अप मेनू को खोलें, और फिर हालिया सर्वर चुनें।
Finder साइडबार में शेयर किए गए कंप्यूटर, नेटवर्क क्षेत्र और कार्यसमूह को जोड़ें। आइटम चुनें, फिर फ़ाइल > साइडबार में जोड़ें चुनें।
अपने पसंदीदा की सूची में शेयर कंप्यूटर या सर्वर जोड़ें। Finder में जाएँ > सर्वर से कनेक्ट करें पर जाएँ, सर्वर पता दर्ज करें फिर पर क्लिक करें।
यदि आप शेयर कंप्यूटर या सर्वर को नहीं ढूँढ सकते हैं या उससे कनेक्ट नहीं कर सकते हैं, तो हो सकता है कि यह उपलब्ध नहीं हो, या आपको इससे कनेक्ट करने की अनुमति नहीं है। सहायता के लिए उस व्यक्ति से संपर्क करें जो कंप्यूटर का ओनर है या नेटवर्क व्यवस्थापक है।