
Mac पर माउस या ट्रैकपैड ट्रैकिंग, डबल-क्लिक और स्क्रोलिंग स्पीड बदलें।
अधिक आसानी से कार्य करने के लिए अपने माउस को ले जाने पर इसके द्वारा दी जाने वाली प्रतिक्रिया को बदलें। आपके द्वारा माउस को मूव करने या ट्रैकपैड का उपयोग करने के दौरान पॉइंटर की प्रतिक्रिया का तरीक़ा बदलें।
नोट : माउस या ट्रैकपैड सेटिंग्ज़ बदलने के लिए आपके Mac से जुड़ा वायरलेस माउस या ट्रैकपैड होना चाहिए या इन-बिल्ट ट्रैकपैड के साथ Mac का उपयोग किया जाना चाहिए।
ट्रैकिंग गति बदलें
यह समायोजित करें कि जब आप ट्रैकपैड पर माउस या अपनी उँगली ड्रैग करते हैं, तो पॉइंटर कितनी तेज़ी से चलता है।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार मेंमाउस
या ट्रैकपैड पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“पॉइंट और क्लिक करें” पर क्लिक करें, फिर “ट्रैकिंग स्पीड” स्लाइडर को ड्रैग करें।
नुस्ख़ा : स्लाइडर ऐडजस्ट करते समय, अपने बदलावों के प्रभावों को देखने के लिए पॉइंटर को मूव करने की कोशिश करें।
डिफ़ॉल्ट रूप से, पॉइंटर तेज़ माउस मूवमेंट के लिए तेज़ी से मूव करता है और धीमे माउस मूवमेंट के लिए ज़्यादा ठीक ढंग से मूव करता है। माउस सेटिंग्ज़ में इस विकल्प को बंद करने के लिए, एडवांस पर क्लिक करें, फिर “पॉइंटर गति” बंद करें।
डबल-क्लिक और स्क्रोलिंग गति बदलें
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटीपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
पॉइंटर कंट्रोल पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
ऐडजस्ट करें कि आपके Mac द्वारा डबल-क्लिक को पहचानने के लिए आपको कितनी तेज़ी से क्लिक करना है : “डबल-क्लिक गति” के आगे स्लाइडर को ड्रैग करें।
ऐडजस्ट करें कि आपके द्वारा स्क्रोल करने पर कॉन्टेंट कितनी तेज़ी से मूव होता है : माउस विकल्प या ट्रैकपैड विकल्पों पर क्लिक करें, फिर “स्क्रोल गति” के आगे स्लाइडर को ड्रैग करें।
आप सेकेंडरी क्लिक करने का तरीक़ा बदल भी सकते हैं (इसे Mac परकंट्रोल-क्लिक या Windows पर राइट-क्लिक भी कहा जाता है)।
माउस कीज़ की मदद से, आप पॉइंटर को मूव करने के लिए (माउस या ट्रैकपैड के बजाए) कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। Mac के साथ अपने कीबोर्ड को माउस की तरह उपयोग करें देखें।