
Mac पर सूचना सेटिंग्ज़ बदलें
आप बदल सकते हैं कि सूचनाएँ कब प्रदर्शित हों और अलग-अलग ऐप्स के लिए सूचना सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं।
आप लंबी या स्टैक की गई सूचनाओं को संक्षेप में प्रस्तुत करने के लिए Apple Intelligence का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे उन्हें एक नज़र में समझना आसान हो जाता है। Apple Intelligence के साथ सूचनाएँ सारांशित करें और व्यवधान कम करें देखें।
नोट : Apple Intelligence सभी भाषाओं या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। यह जाँचने के लिए कि क्या Apple Intelligence आपके डिवाइस, भाषा और क्षेत्र के लिए उपलब्ध है, Apple सहायता आलेख Apple Intelligence कैसे प्राप्त करें देखें।

सूचनाएँ प्रदर्शित होने का समय बदलें
आप चुन सकते हैं कि डिस्प्ले के स्लीप मोड में होने, लॉक होने, मिरर या शेयर किए जाने पर सूचनाओं की अनुमति दी जाए या नहीं। यदि सूचनाएँ बंद की गई हैं, तो अन्य व्यक्ति उस समय आपके कंप्यूटर पर सूचनाएँ नहीं देख सकते हैं जब उदाहरण के लिए आप Keynote प्रस्तुतीकरण दे रहे होते हैं या अपने कंप्यूटर से दूर होते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सूचनाएँपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
सूचना केंद्र पर जाएँ, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
चुनें कि प्रीव्यू कब दिखाए जाएँ : “प्रीव्यू दिखाएँ” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “हमेशा”, “अनलॉक होने पर” या “कभी नहीं” चुनें।
चुनें कि क्या डिस्प्ले स्लीप मोड में होने पर सूचनाओं को अनुमति दी जाए या नहीं : “डिस्प्ले स्लीप होने पर सूचनाओं की अनुमति दें” को चालू या बंद करें।
चुनें कि क्या स्क्रीन लॉक होने पर सूचनाओं की अनुमति दी जाए या नहीं : “स्क्रीन लॉक होने पर सूचना की अनुमति दें” चालू या बंद करें।
चुनें कि क्या डिस्प्ले मिरर या शेयर करते समय सूचनाओं को अनुमति दी जाए या नहीं : “डिस्प्ले के मिररिंग या शेयरिंग होने पर सूचनाओं की अनुमति दें” चालू या बंद करें।
यह चुनें कि Apple Intelligence के ज़रिए सूचनाओं के प्रीव्यू का सारांश प्रस्तुत किया जाए या नहीं : “सूचनाएँ सारांशित करें” पर क्लिक करें, फिर सूचनाएँ सारांशित करें को चालू या बंद करें। “सूचना प्रीव्यू का सारांश इससे तैयार करें” के नीचे प्रत्येक ऐप के लिए “सूचनाएँ सारांशित करें” चालू या बंद करें।
नोट : Apple Intelligence सभी भाषाओं या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। यह जाँचने के लिए कि क्या Apple Intelligence आपके डिवाइस, भाषा और क्षेत्र के लिए उपलब्ध है, Apple सहायता आलेख Apple Intelligence कैसे प्राप्त करें देखें।
ऐप्स के लिए सूचना सेटिंग्ज़ बदलें
आप प्रत्येक ऐप के लिए सूचना सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं। अपने Mac पर प्रत्येक ऐप के लिए आप सूचनाएँ चालू या बंद कर सकते हैं, सूचना शैली आदि सेट कर सकते हैं।

अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सूचनाएँपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
“ऐप्लिकेशन सूचनाएँ” पर जाएँ, फिर उस ऐप पर क्लिक करें जिसके लिए आप सूचना सेटिंग्ज़ बदलना चाहते हैं।
“सूचनाओं को अनुमति दें” चालू या बंद करें।
अगर आपने सूचनाएँ चालू की हैं, तो सूचना शैली चुनें, फिर अपने मनचाहे अतिरिक्त विकल्प सेट करें।
विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, विंडो के नीचे
पर क्लिक करें।