Mac पर ऐक्सेसिबिलिटी के लिए हॉवर टेक्स्ट सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Mac पर, हॉवर टेक्स्ट, हॉवर रंग या हॉवर टाइपिंग चालू करें, उनका प्रकटन कस्टमाइज़ करें इत्यादि।
ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें, फिर हॉवर टेक्स्ट पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
हॉवर टेक्स्ट को कस्टमाइज़ करने के लिए, पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी विकल्प सेट करें :
ऐक्टिवेशन संशोधक : वह संशोधक-की दबाने के लिए चुनें जिससे हॉवर टेक्स्ट चालू होता है।
ऐक्टिवेशन लॉक को सेट करने के लिए मॉडिफ़ायर को तीन बार दबाएँ : हॉवर टेक्स्ट को कुछ समय के लिए सक्रिय रखें—उदाहरण के लिए, फ़ॉर्म भरते समय—हर बार पॉइंटर को टेक्स्ट पर मूव करने के लिए संशोधक “की” दबाने की ज़रूरत नहीं होती है। ऐक्टिवेशन लॉक को चालू या बंद करने के लिए संशोधक “की” को जल्दी से तीन बार दबाएँ।
टेक्स्ट आकार और टेक्स्ट फ़ॉन्ट : हॉवर टेक्स्ट विंडो में दिखाए गए टेक्स्ट के लिए आकार और फ़ॉन्ट चुनें। डिफ़ॉल्ट रूप से, फ़ॉन्ट आपके सिस्टम फ़ॉन्ट के समान है।
रंग : हॉवर टेक्स्ट विंडो में टेक्स्ट के लिए रंग चुनें या ख़ुद विंडो के लिए रंग चुनें। आप जिस टेक्स्ट या आइटम पर माउस हॉवर कर रहे हैं, उसकी आउटलाइन बनाने के लिए आप कोई रंग भी चुन सकते हैं।
हॉवर रंग
आप जो टेक्स्ट पढ़ रहे हैं, उसके रंगों का बड़ा, उच्च-रिज़ोल्यूशन वाला संस्करण देखें, साथ ही ऐप आइकॉन जैसे अन्य ऑनस्क्रीन आइटम भी देखें। हॉवर रंग का उपयोग करते समय पॉइंटर के तहत प्रदर्शित होने वाला टेक्स्ट रंग कस्टमाइज़ करें। स्क्रीन पर रंगों का बड़ा संस्करण दिखाएँ देखें।
नोट : हॉवर रंग द्वारा हॉवर टेक्स्ट के साथ प्रकटन सेटिंग शेयर की जाती हैं।
हॉवर रंग कस्टमाइज़ करने के लिए, पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी विकल्प सेट करें :
ऐक्टिवेशन संशोधक : दबाने के लिए वह संशोधक-की चुनें जिससे हॉवर रंग चालू होता है।
टेक्स्ट आकार और टेक्स्ट फ़ॉन्ट : हॉवर टाइपिंग विंडो में दिखाए गए टेक्स्ट के लिए आकार और फ़ॉन्ट चुनें। डिफ़ॉल्ट रूप से, फ़ॉन्ट आपके सिस्टम फ़ॉन्ट के समान है।
रंग : हॉवर टेक्स्ट विंडो में टेक्स्ट के लिए रंग चुनें या ख़ुद विंडो के लिए रंग चुनें। आप जिस टेक्स्ट या आइटम पर माउस हॉवर कर रहे हैं, उसकी आउटलाइन बनाने के लिए आप कोई रंग भी चुन सकते हैं।
हॉवर टाइपिंग को कस्टमाइज़ करने के लिए, पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी विकल्प सेट करें :
टेक्स्ट आकार और टेक्स्ट फ़ॉन्ट : हॉवर टाइपिंग विंडो में दिखाए गए टेक्स्ट के लिए आकार और फ़ॉन्ट चुनें। डिफ़ॉल्ट रूप से, फ़ॉन्ट आपके सिस्टम फ़ॉन्ट के समान है।
टेक्स्ट-एंट्री स्थान : हॉवर टाइपिंग विंडो की स्थिति चुनें—उदाहरण के लिए, आप उसे उस पंक्ति के पास जहाँ आप टेक्स्ट दर्ज कर रहे होते हैं या स्क्रीन के किसी एक कोने में स्थित कर सकते हैं।
अपनी ख़ुद की स्थिति सेट करने के लिए कस्टम चुनें, फिर विंडो को उस स्थान पर ड्रैग करें जहाँ आप चाहते हैं कि उसे दिखाया जाए।
रंग : हॉवर टाइपिंग विंडो में टेक्स्ट का रंग, सम्मिलन बिंदु का रंग या हॉवर टाइपिंग विंडो के रंग चुनें। आप जिस टेक्स्ट फ़ील्ड पर हॉवर कर रहे हैं, उसकी आउटलाइन बनाने के लिए आप कोई रंग भी चुन सकते हैं।