
Mac पर फ़ैक्स भेजने के लिए मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर सेटअप करें
यदि आपका मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर आपने Mac से कनेक्ट है, तो फ़ैक्स भेजने के लिए इसे सेट अप करने हेतु इन निर्देशों का पालन करें।
नोट : अगर आपके पास macOS 12 या बाद के संस्करण हैं, तो अब आप लेगसी फ़ैक्स मोडेम की मदद से फ़ैक्स नहीं भेज पाएँगे। यदि आपने पहले कभी अपने Mac के साथ फ़ैक्स मॉडम का उपयोग किया है, तो आप तृतीय-पक्ष फ़ैक्स सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करके फ़ैक्स भेजने और प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग जारी रख सकते हैं। आप इंटरनेट फ़ैक्सिंग सेवा का उपयोग भी आज़मा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, इंटरनेट पर “फ़ैक्स सॉफ़्टवेयर” या “इंटरनेट फ़ैक्स सेवा” खोजें।
प्रिंटर सेटअप करने और अपने Mac से कनेक्ट करने के लिए प्रिंटर के साथ मिले निर्देशों का पालन करें।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में प्रिंटर और स्कैनरपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
यदि आप अपना मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर सूची में नहीं देखते हैं, तो सूची के नीचे प्रिंटर, स्कैनर या फ़ैक्स जोड़ें बटन पर क्लिक करें।
सूची में अपना प्रिंटर चुनें, “उपयोग करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, प्रिंटर सॉफ़्टवेयर का वह संस्करण चुनें जिसमें फ़ैक्स करने की सुविधा है, फिर “जोड़ें” पर क्लिक करें।
यदि आपका मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर macOS 12 या बाद के संस्करण के अनुकूल है, तो प्रिंटर जोड़ने पर फ़ैक्स क्षमता ऑटोमैटिकली जुड़ जाती है। यदि आप फ़ैक्स मशीन के रूप में प्रिंटर नहीं जोड़ सकते हैं, तो फ़ैक्स भेजने और प्राप्त करने हेतु इसके उपयोग की विधि जानने के लिए प्रिंटर के साथ मिला दस्तावेज़ देखें।
अपने मल्टी-फ़ंक्शनल प्रिंटर के लिए फ़ैक्स क़तार सेट करने के लिए, निम्नलिखित काम करें :
प्रिंटर सूची में प्रिंटर या स्कैनर पर क्लिक करें।
नाम फ़ील्ड में फ़ैक्स क्यू के लिए एक नाम दर्ज करें।
फ़ैक्स नंबर फ़ील्ड में मल्टीफ़ंक्शनल प्रिंटर का फ़ैक्स नंबर टाइप करें।
इस फ़ैक्स को इस डिवाइस से नेटवर्क पर अन्य लोगों के साथ शेयर करने के लिए, नेटवर्क पर “इस फ़ैक्स को शेयर करें” पर क्लिक करें। यदि आप इस फ़ैक्स डिवाइस के लिए शेयरिंग चालू नहीं कर सकते हैं, तो “शेयरिंग सेटिंग्ज़ खोलें” पर क्लिक करें और प्रिंटर शेयरिंग चालू करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
फ़ैक्सिंग के लिए विकल्प के रूप में, अपना दस्तावेज़ स्कैन करने और PDF या अन्य टेक्स्ट प्रारूप जिसे आप ईमेल रूप से सहेजने पर विचार करें जिसे आप ईमेल कर सकते हैं। आप इंटरनेट फ़ैक्सिंग सेवा की मदद से भी फ़ैक्स भेज और प्राप्त कर सकते हैं।