Apple TV 4K के साथ ब्रेल डिस्प्ले इस्तेमाल करें
VoiceOver चालू होने पर, आप VoiceOver आउटपुट पढ़ने के लिए Bluetooth® ब्रेल डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं और Apple TV 4K को कंट्रोल करने के लिए इनपुट कीज़ और अन्य कंट्रोल वाले ब्रेल डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं। समर्थित ब्रेल डिस्प्ले की सूची के लिए Apple सहायता आलेख iPhone, iPad और iPod touch द्वारा समर्थित ब्रेल डिस्प्ले देखें।
ब्रेल डिस्प्ले कनेक्ट करें
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।ऐक्सेसिबिलिटी > VoiceOver > ब्रेल पर जाएँ।
ब्रेल डिस्प्ले चुनें, फिर अपना ब्रेल डिस्प्ले चुनें जिसे Apple TV 4K के साथ पेयर करना है।
जब VoiceOver को ब्रेल डिस्प्ले के साथ इस्तेमाल किया जाता है, डिस्प्ले उस आइटम के लिए ऑनस्क्रीन टेक्स्ट प्रिंट करता है जिस पर आपका ध्यान रहता है। आपका ध्यान जैसे ही हट जाता है, VoiceOver बोलता है और ब्रेल डिस्प्ले टेक्स्ट प्रिंट करता है। हो सकता है ब्रेल डिस्प्ले में अतिरिक्त बटन हों जिन पर मूलभूत Apple TV 4K नैविगेशन समर्थित हैं।
ब्रेल सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।ऐक्सेसिबिलिटी > VoiceOver > ब्रेल पर जाएँ, फिर निम्नलिखित में से कोई भी काम करें :
“इनपुट और आउटपुट टेबल का मिलान करें” को चालू या बंद करने के लिए उसे चुनें। यदि यह सेटिंग बंद है, तो आप आउटपुट और इनपुट के लिए अलग-अलग भाषा टेबल चुन सकते हैं।
आउटपुट चुनें, फिर चुनें कि आप ब्रेल आउटपुट कैसे दिखाना चाहते हैं।
नोट : उपलब्ध विकल्पों की संख्या इस पर निर्भर है कि आपने कौन-सी भाषा और नीचे दी गई “ब्रेल टेबल चुनें” सेटिंग में कौन-से टेबल चुने हैं।
इनपुट चुनें, फिर चुनें कि आप ब्रेल इनपुट कैसे टाइप करना चाहते हैं।
ऑटोमैटिक अनुवाद चालू या बंद करने के लिए उसे चुनें। जब यह सेटिंग बंद हो, आपको अपने ब्रेल डिस्प्ले पर इसका संकेत देना आवश्यक है कि आप कब चाहते हैं कि Apple TV 4K आपके टाइप करने के साथ-साथ वर्णों का अनुवाद करे।
ब्रेल टेबल चुनें, फिर कोई टेबल चुनें या कोई भाषा और उसके उपलब्ध टेबल चुनने के लिए “ब्रेल टेबल जोड़ें” चुनें।
अलर्ट डिस्प्ले अवधि चुनें, फिर अपने ब्रेल डिस्प्ले पर अलर्ट दिखाई देने की अवधि स्वाइप करके सेट करें।
मीडिया प्लेबैक के दौरान ब्रेल में क्लोज़्ड कैप्शन आउटपुट करें
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।ऐक्सेसिबिलिटी > शब्द अतिरेक > मीडिया वर्णन पर जाएँ, फिर ब्रेल या बोली और ब्रेल चुनें।
स्टेटस सेल का विस्तारित वर्णन देखें
अपने ब्रेल डिस्प्ले पर स्टेटस सेल का राउटर बटन दबाएँ।