Apple TV 4K सेटअप करें
अपने Apple TV 4K को अपने HD या 4K TV से कनेक्ट करने और दोनों को चालू करने के बाद, आपको एक आसान सेटअप प्रक्रिया के माध्यम से गाइड किया जाएगा। अगर आपके पास iPhone है, जिस पर iOS 9.1 या इसके बाद का संस्करण है या आपके पास कोई iPad है जिस पर iPadOS 13 या उसके बाद का संस्करण है, तो आप अपने Apple TV 4K को और जल्दी सेटअप कर सकते हैं।
आपके शुरू करने से पहले
Apple TV 4K का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी ज़रूरत होगी :
हाई-डेफ़िनेशन या 4K TV जिसमें HDMI पोर्ट हो : Apple TV 4K का ऑडियो और वीडियो क्षमताओं का पूरी तरह से लाभ उठाने के लिए, आपको ऐसा टीवी चाहिए जो 4K, HDR या Dolby Vision का समर्थन करे और उसमें Dolby Atmos–संगत ध्वनि सिस्टम हो। Apple सहायता आलेख आपके Apple TV 4K पर 4K, HDR, HDR10+ और Dolby Vision के बारे में और अपने Apple TV पर Dolby Atmos में या सराउंड साउंड में ऑडियो चलाएँ।
नोट : Apple TV 4K (तीसरी पीढ़ी) HDR10+ वाले टीवी का समर्थन करता है।
HDMI केबल : Apple TV 4K को अपने टीवी से कनेक्ट करने के लिए आपको HDMI केबल की ज़रूरत होगी। अगर आपके पास 4K TV है जो HDR का समर्थन करता है, तो आपको संगत अल्ट्रा हाई स्पीड HDMI केबल की ज़रूरत होगी (अलग से बेचा जाता है)।
ब्रॉडबैंड इंटरनेट ऐक्सेस : आप वाई-फ़ाई नेटवर्क या ईथरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। वायलेस स्ट्रीमिंग के लिए 802.11-संगत वाई-फ़ाई नेटवर्क की ज़रूरत होती है। ईथरनेट के लिए ईथरनेट केबल की ज़रूरत होती है।
नोट : ईथरनेट Apple TV 4K (तीसरी पीढ़ी) वाई-फ़ाई पर उपलब्ध नहीं है।
Apple खाता : आपको अपनी यूज़र प्रोफ़ाइल सेटअप करने, फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम ख़रीदने और किराए पर लेने, Apple Music और Apple Fitness+ जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करने और App Store से ऐप डाउनलोड करने के लिए Apple खाते की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास पहले से Apple खाता नहीं है, तो आप Apple खाता पृष्ठ पर नया खाता बना सकते हैं।
Apple TV 4K सेटअप करें
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपको अपने वाई-फ़ाई नेटवर्क का नाम और पासवर्ड पता है और जल्दी सेटअप करने के लिए अपने iPhone और iPad को क़रीब रखें।
HDMI केबल के एक सिरे को आपके Apple TV 4K पर मौजूद HDMI पोर्ट से कनेक्ट करें, फिर दूसरे सिरे को आपके टीवी पर मौजूद HDMI पोर्ट से कनेक्ट करें।
पावर कॉर्ड के एक सिरे को आपके Apple TV 4K पर मौजूद पावर पोर्ट से कनेक्ट करें, फिर दूसरे सिरे को पावर आउटलेट से कनेक्ट करें।
आपके Apple TV पर मौजूद पोर्ट के स्थान का पता लगाने के लिए, मेरे पास कौन-सा Apple TV मॉडल है? देखें।
अपना टीवी चालू करें, फिर वह HDMI इनपुट चुनें जो आपके Apple TV 4K से कनेक्टेड है, अगर पहले ही नहीं चुना हो।
रिमोट का इस्तेमाल करके अपने इंटरनेट कनेक्शन को सेटअप करने, अपने केबल या सैटेलाइट टीवी सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से सिंगल साइन-ऑन करने आदि के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
नुस्ख़ा : आप Apple TV 4K को सेटअप करने के लिए अपने iPhone या iPad का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब संकेत दिया जाए, तो iPhone या iPad के साथ सेटअप करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
सेटअप के दौरान VoiceOver का इस्तेमाल करने के लिए अपने रिमोट पर तीन बार
या
दबाएँ। अधिक जानकारी के लिए Apple TV 4K पर VoiceOver का इस्तेमाल करें देखें।
अपना Apple TV 4K सेटअप होने के बाद, आप ये काम कर सकते हैं :
यूज़र प्रोफ़ाइल जोड़ें ताकि आप Apple TV 4K को अपने घर में एकाधिक लोगों के साथ शेयर कर सकें
Apple TV ऐप पर Apple Originals देखना शुरू करना

App Store से Netflix, Hulu और HBO Max जैसे अन्य स्ट्रीमिंग ऐप डाउनलोड करें
अपने Apple TV 4K का इस्तेमाल करके संगीत चलाएँ, पॉडकास्ट सुनें, वर्कआउट करें आदि।