Apple TV 4K पर वीडियो सेटिंग बदलें
Apple TV 4K सबसे बेहतर उपलब्ध फ़ॉर्मैट में ऑटोमैटिकली वीडियो चलाता है, जिसका समर्थन आपका TV करता है, इसमें रिज़ॉल्यूशन, डायनैमिक रेंज और फ़्रेम दर शामिल हैं। आप इन्हें और अन्य वीडियो प्लेबैक सेटिंग्ज़ को मैनुअली ऐडजस्ट कर सकते हैं।
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।वीडियो और ऑडियो पर जाएँ, फिर नीचे सूचीबद्ध कोई भी सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें।
नोट : आपके पास कौन-सा Apple TV है, आपका कनेक्टेड डिस्प्ले और चुने हुए ऐस्पेक्ट रेशियो और फ़ॉर्मैट सेटिंग्ज़ के आधार पर उपलब्ध विकल्प अलग हो सकते हैं।
विकल्प
विवरण
ऐस्पेक्ट रेशियो (केवल Apple TV 4K तीसरी पीढ़ी पर वीडियो प्लेबैक के लिए समर्थित)
Apple TV 4K ऐस्पेक्ट रेशियो कनेक्टेड डिस्प्ले के आधार पर चुनता है, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर आप एक अलग ऐस्पेक्ट चुन सकते हैं।
फ़ॉर्मैट
वीडियो प्लेबैक के लिए रिज़ॉल्यूशन, फ़्रेम दर और डायनैमिक रेंज सेटिंग्ज़ चुनें।
HDMI आउटपुट
YCbCr, RGB उच्च या RGB निम्न चुनें।
YCbCr को ज़्यादातर TV के लिए प्राथमिकता दी जाती है। RGB फ़ॉर्मैट का आपके TV की सेटिंग्ज़ से मिलान किया जाना चाहिए और इसके लिए उच्च-गति HDMI केबल की आवश्यकता होती है।
क्रोमा
उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीर के लिए 4:2:0 चुनें जो अधिकांश TV और HDMI केबल के साथ संगत है या बेहतर स्पष्टता के लिए 4:4:4 चुनें (इसके लिए उच्च-गति वाली HDMI केबल की आवश्यकता होती है)।
कॉन्टेंट का मिलान करें
कॉन्टेंट को मूल डायनैमिक रेंज में देखने के लिए डायनैमिक रेंज से मिलान करें चुनें, कॉन्टेंट को उसकी मूल फ़्रेम दर में देखने के लिए फ़्रेम दर से मिलान करें चुनें या अगर आपका TV इसका समर्थन करता है, तो फ़्रेम दरों के बीच स्विच करते समय विलंब को कम करने के लिए क्विक मीडिया स्विचिंग (QMS) चुनें।
QMS तब सबसे बेहतर रूप से काम करता है जब समान क्रोमा का इस्तेमाल करने वाले फ़ॉर्मैट के बीच स्विच किया जाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका TV सभी फ़्रेम दरों के लिए समान क्रोमा का इस्तेमाल करता है, QMS ऑप्टिमाइज़ करें चुनें, फिर ठीक चुनें।
HDMI कनेक्शन की जाँच करें
सुनिश्चित करें कि आपका HDMI कनेक्शन आपकी मौजूदा सेटिंग्ज़ का समर्थन करता है।
वीडियो ज़ूम करने के लिए टैप करें
जब यह सेटिंग चालू होती है, तो आप स्क्रीन को फ़िल करने के लिए वीडियो को ज़ूम करने हेतु प्लेबैक के दौरान अपने रिमोट पर क्लिकपैड के बीच में या टच सर्फ़ेस पर दो बार टैप कर सकते हैं।
वीडियो सेटिंग्ज़ रीसेट करें
अपनी Apple TV 4K वीडियो सेटिंग रीसेट करने के लिए चुनें, ताकि उन्हें आपके TV के साथ संगत बनाया जा सके।