Apple TV 4K पर प्रोफ़ाइल जोड़ें, हटाएँ या डिलीट करें
आप Apple TV 4K पर आसानी से प्रोफ़ाइल बना सकते हैं ताकि प्रत्येक परिवार या परिवार के सदस्य को Apple TV ऐप में ख़ुद की वॉचलिस्ट, देखने की हिस्ट्री और वैयक्तिकत सुझाव मिलें। Apple TV 4K पर दो प्रकार की प्रोफ़ाइल होती हैं : ऐसे यूज़र के लिए प्रोफ़ाइल जिनके पास Apple खाता है और आपके घर के ऐसे लोगों के लिए प्रबंधित प्रोफ़ाइल जिनके पास Apple खाता नहीं है। प्रबंधित प्रोफ़ाइल Apple खाता प्रोफ़ाइल द्वारा बनाई जाती हैं और परिवार या घर के सदस्यों को असाइन की जाती हैं।
जब आपके पास Apple खाता प्रोफ़ाइल होती है, तब आप Apple TV 4K पर निम्नलिखित भी कर सकते हैं :
Apple TV 4K पर वर्तमान प्रोफ़ाइल के रूप में साइन इन करने पर सब कुछ सिंक में रखें, जिसमें कस्टम सिस्टम भाषा प्राथमिकताएँ, पेयर किए गए AirPods की सेटिंग, Game Center, संगीत और पॉडकास्ट ऐप का डेटा और सुझाव शामिल हैं और साथ में उन ऐप्स के सुझाव भी शामिल हैं जिन्हें आपने Apple TV ऐप से कनेक्ट किया है।
अधिकतम पाँच प्रबंधित प्रोफ़ाइल बनाएँ। प्रत्येक प्रबंधित प्रोफ़ाइल के लिए एक ख़ास नाम, इमेज और वैकल्पिक रूप से बच्चे की सेटिंग (बच्चे की प्रोफ़ाइल) होती है। प्रोफ़ाइल प्रबंधक के रूप में आप इनमें से किसी भी प्रोफ़ाइल के लिए सुझाए गए या कस्टम कॉन्टेंट प्रतिबंध सेट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आपके द्वारा सेटअप किए गए कॉन्टेंट प्रतिबंधों के आधार पर बच्चे की प्रोफ़ाइल में केवल उसकी उम्र के मुताबिक़ उचित कॉन्टेंट और खोज परिणाम पेश किए जाते हैं।
जब आप अन्य Apple TV 4K या स्मार्ट टीवी पर Apple TV ऐप में साइन इन करते हैं, तब अपने प्रबंधित प्रोफ़ाइल देखें, साथ में गेमिंग कंसोल, स्ट्रीमिंग डिवाइस या केबल या सैटेलाइट सेवा देखें।
प्रोफ़ाइल जोड़ने के बाद उनके बीच स्विच करना आसान है।
अपने Apple खाते का इस्तेमाल करके प्रोफ़ाइल बनाएँ
अगर आपके पास Apple खाता है, तो Apple TV 4K पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
सेटिंग
पर जाएँ, फिर प्रोफ़ाइल और खाते > “नई प्रोफ़ाइल जोड़ें” पर जाएँ।कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए रिमोट पर
दबाए रखें, फिर
पर नैविगेट करें और “प्रोफ़ाइल जोड़ें” चुनें।नोट : अगर घर ऐप में आपके पारिवारिक समूह का कोई सदस्य Apple TV 4K जैसे किसी Apple डिवाइस में साइन इन करता है, तो डिवाइस उनका Apple खाता नाम और प्रोफ़ाइल तस्वीर दिखाकर अन्य प्रोफ़ाइल जोड़ने का सुझाव दे सकता है। इस सूची से सुझाई गईं प्रोफ़ाइल हटाने के लिए, किसी व्यक्ति का नाम चुनें, फिर “[व्यक्ति का नाम] का सुझाव न दें” चुनें।
Apple TV 4K पर Apple TV ऐप
पर जाएँ, साइडबार खोलें, साइडबार के शीर्ष पर प्रोफ़ाइल चुनें, फिर प्रोफ़ाइल जोड़ें चुनें।
“Apple खाते से साइन इन करें” चुनें, फिर साइन इन करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
प्रबंधित प्रोफ़ाइल जोड़ें
अगर आपने पहले ही Apple खाते का इस्तेमाल करके ख़ुद की प्रोफ़ाइल बना ली है, तो आप अपने खाते के साथ अधिकतम पाँच अतिरिक्त प्रोफ़ाइल बनाकर उन्हें प्रबंधित कर सकते हैं। प्रबंधन प्रोफ़ाइल के रूप में आपके पास प्रत्येक प्रबंधित प्रोफ़ाइल के डेटा का ऐक्सेस होता है, जैसे कि प्लेबैक और खोज, और आप किसी भी प्रोफ़ाइल को संशोधित या डिलीट कर सकते हैं या उसे पूरे Apple खाते पर अपग्रेड कर सकते हैं।
Apple TV 4K पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
सेटिंग
पर जाएँ, फिर प्रोफ़ाइल और खाते > “नई प्रोफ़ाइल जोड़ें” पर जाएँ।कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए रिमोट पर
दबाए रखें, फिर
पर नैविगेट करें और “प्रोफ़ाइल जोड़ें” चुनें।Apple TV 4K पर Apple TV ऐप
पर जाएँ, साइडबार खोलें, साइडबार के शीर्ष पर प्रोफ़ाइल चुनें, फिर प्रोफ़ाइल जोड़ें चुनें।
“प्रोफ़ाइल बनाएँ” चुनें, फिर प्रोफ़ाइल के लिए नाम दर्ज करें और इमेज चुनें।
“प्रोफ़ाइल पूरी करें” स्क्रीन पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
प्रोफ़ाइल नाम या इमेज बदलें : नाम या इमेज चुनें, फिर अपने बदलाव करें।
बच्चे की प्रोफ़ाइल सेटअप करें : “बच्चा” चुनें, फिर चुनें कि दिखाई देने वाले चुनिंदा प्रतिबंध स्वीकारने हैं या टीवी कार्यक्रमों और फ़िल्मों के लिए उम्र के मुताबिक़ श्रेणियाँ चुनने के लिए “कस्टमाइज़ करें” चुनें।
प्रबंधन प्रोफ़ाइल चुनें : “इसके द्वारा प्रबंधित” चुनें, फिर चुनें कि कौन सा Apple खाता इस प्रोफ़ाइल को प्रबंधित करेगा।
ऐसा कर लेने के बाद, “पूर्ण” चुनें।
किसी प्रबंधित प्रोफ़ाइल के लिए कॉन्टेंट प्रतिबंध बदलने हैं या प्रोफ़ाइल ऐक्सेस के लिए 4 अंक का पासकोड सेटअप करना है, तो Apple TV ऐप सेटिंग Apple TV 4K पर ऐडजस्ट करें देखें।
किसी प्रबंधित प्रोफ़ाइल के लिए सेटिंग बदलने हैं, तो Apple TV 4K पर प्रोफ़ाइल और खातों के लिए सेटिंग ऐडजस्ट करें देखें।
किसी प्रबंधित प्रोफ़ाइल को Apple खाते पर अपग्रेड करें
अगर आपके पास Apple खाता प्रोफ़ाइल है, तो आप किसी वयस्क व्यक्ति की प्रबंधित प्रोफ़ाइल को Apple खाते पर अपग्रेड कर सकते हैं।
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।प्रोफ़ाइल और खाते > पर जाएँ।
कोई प्रबंधित प्रोफ़ाइल चुनें, फिर “Apple खाते पर अपग्रेड करें” चुनें।
अपने Apple खाते में साइन इन करने और प्रोफ़ाइल को Apple खाते पर अपग्रेड करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
कोई प्रोफ़ाइल हटाएँ जो Apple खाते से कनेक्टेड हो
डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल Apple खाते से कनेक्टेड वह प्रोफ़ाइल होती है जिसे आपने पहली बार Apple TV 4K सेटअप करते समय सेट किया था। iCloud तस्वीर और एक होम स्क्रीन जैसे कुछ फ़ीचर सिर्फ़ Apple TV 4K की डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल से जुड़े Apple खाते के लिए ही उपलब्ध हैं। डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल बदलने के लिए Apple TV 4K पर डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल बदलें देखें।
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।प्रोफ़ाइल और खाते पर नैविगेट करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल से साइन आउट करें : [डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल नाम] चुनें, फिर प्रोफ़ाइल हटाएँ चुनें।
अन्य प्रोफ़ाइल से साइन आउट करें : [प्रोफ़ाइल नाम] चुनें, फिर प्रोफ़ाइल हटाएँ चुनें।
किसी प्रबंधित प्रोफ़ाइल को डिलीट करें
किसी प्रबंधित प्रोफ़ाइल को डिलीट करने के लिए, प्रबंधन प्रोफ़ाइल का ऐसे मोबाइल डिवाइस पर अपना Apple खाता पासवर्ड इस्तेमाल करके डिलीट करने की पुष्टि करना आवश्यक है जिसमें उनके Apple खाते में साइन इन किया गया है।
डिलीट की गई प्रोफ़ाइल अब Apple TV ऐप या स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेमिंग कंसोल पर भी दिखाई नहीं देगी जिसमें प्रबंधन प्रोफ़ाइल ने साइन इन किया हुआ है। ऐसी प्रोफ़ाइल की देखने की हिस्ट्री और अन्य डेटा भी डिलीट किया जाएगा।
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।प्रोफ़ाइल और खाते पर नैविगेट करें, [प्रोफ़ाइल नाम] चुनें, फिर प्रोफ़ाइल डिलीट करें चुनें।
अपने Apple खाते में साइन इन करने या अन्य डिवाइस पर पुष्टि करने के लिए अपने Apple खाते में साइन इन करें।
नोट : प्रबंधित Apple खाते, जैसे कि जो IT विभागों द्वारा स्कूलों या अन्य संगठनों में सेटअप किए गए हैं, वे Apple TV 4K पर समर्थित नहीं हैं।