Apple TV 4K पर स्विच कंट्रोल का इस्तेमाल करें
यहाँ स्विच कंट्रोल का इस्तेमाल करने के लिए मूलभूत तकनीकें हैं।
कोई आइटम चुनें
Apple TV 4K पर आइटम हाइलाइट किए होने के दौरान, वह स्विच ट्रिगर करें जिसे आपने “आइटम चुनें” स्विच के रूप में सेटअप किया है।
यदि आप केवल एक स्विच का इस्तेमाल करते हैं, तो यह डिफ़ॉल्ट रूप से “आइटम चुनें” स्विच के रूप में काम करता है।
चुने गए आइटम पर क्रिया करें
आइटम चुनने पर दिखाई देने वाले कंट्रोल मेनू में से कोई कमांड चुनें। मेनू का लेआउट इस पर निर्भर करता है कि आप प्रेस व्यवहार कैसे कॉन्फ़िगर करते हैं।
Apple TV 4K की सेटिंग
में ऐक्सेसिबिलिटी > स्विच कंट्रोल > प्रेस व्यवहार पर जाएँ और कोई विकल्प चुनें :
डिफ़ॉल्ट चालू होने पर : कंट्रोल मेनू में आम तौर पर केवल प्रेस बटन और “अधिक” बटन शामिल रहते हैं (सबसे नीचे दो डॉट)। यदि आप स्क्रीन के स्क्रोल करने योग्य क्षेत्र में हैं, तो स्क्रोल बार भी दिखाई देता है। हाइलाइट किए हुए आइटम पर दबाने के लिए प्रेस हाइलाइट किए होने पर अपना “आइटम चुनें” बटन ट्रिगर करें। अतिरिक्त क्रिया बटन देखने के लिए मेनू में सबसे नीचे “अधिक” चुनें। यदि आपके पास एकाधिक स्विच हैं, तो आप एक स्विच विशिष्ट रूप से दबाने के लिए सेटअप कर सकते हैं।
ऑटो-प्रेस चालू होने पर : आइटम पर दबाने के लिए कुछ न करें—ऑटो-प्रेस अंतराल के समाप्त होने पर (यदि आपने इसे न बदला हो, तो इसका समय 0.75 सेकंड का है) आइटम पर ऑटोमैटिकली टैप होता है। कंट्रोल मेनू देखने के लिए ऑटो-प्रेस अंतराल समाप्त होने से पहले अपना “आइटम चुनें” बटन ट्रिगर करें। कंट्रोल मेनू प्रेस बटन स्किप करके सीधे क्रिया बटन के पूरे सेट पर चला जाता है।
“हमेशा दबाएँ” चालू होने पर : कंट्रोल मेनू प्रदर्शित करने के बजाय हाइलाइट किए गए आइटम को चुनकर दबाएँ। स्कैन साइकल के समाप्त होने तक प्रतीक्षा करें, फिर कंट्रोल मेनू को दिखाने के लिए बटन दबाएँ।
स्क्रीन स्क्रोल करें
Apple TV 4K की स्क्रीन के स्क्रोल करने योग्य भाग में कोई आइटम चुनें :
ऑटो-प्रेस बंद होने पर : कंट्रोल मेनू में “नीचे स्क्रोल करें” बटन (प्रेस बटन के आगे) चुनें। या अधिक स्क्रोलिंग विकल्पों के लिए “अधिक” चुनें, फिर “स्क्रोल करें” चुनें।
ऑटो-प्रेस चालू होने पर : कंट्रोल मेनू में से “स्क्रोल करें” चुनें। यदि कई क्रियाएँ उपलब्ध हैं, तो हो सकता है कि आपको सबसे पहले “अधिक” चुनना पड़े।
TV बटन दबाएँ : कंट्रोल मेनू में से होम चुनें।
मीडिया प्लेबैक नियंत्रित करें
Apple TV 4K पर चलाने, पॉज़ करने या पीछे या आगे जाने के लिए स्कैनर मेन्यू में से मीडिया कंट्रोल चुनें।
कोई क्रिया चुने बिना कंट्रोल मेनू को ख़ारिज करें
Apple TV 4K पर निम्न में से एक काम करें :
मूल आइटम हाइलाइट किए होने और कंट्रोल मेनू में मौजूद सभी आइकॉन डिम होने के दौरान दबाएँ।
कंट्रोल मेनू में से एस्केप चुनें।
ऐक्सेसिबिलिटी > स्विच कंट्रोल > लूप में सेटिंग्ज़ में आपके द्वारा निर्दिष्ट संख्या तक गुजरने के बाद मेनू गायब हो जाता है।