Apple TV पर स्टेशन में पॉडकास्ट व्यवस्थित करना
आप अपने पसंदीदा पॉडकास्ट स्टेशन में व्यवस्थित कर सकते हैं जो आपके सभी डिवाइस पर ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाते हैं।
उदाहरण के लिए, आप अपने पसंदीदा वर्तमान इवेंट पॉडकास्ट के सबसे हालिया एपिसोड की मदद से एक समाचार स्टेशन बना सकते हैं या आप विभिन्न हिस्ट्री पॉडकास्ट के पुराने और नए एपिसोड के मिक्स की मदद से एक हिस्ट्री स्टेशन बना सकते हैं।
पॉडकास्ट स्टेशन बनाना
Apple TV पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
स्क्रीन के शीर्ष पर “लाइब्रेरी” पर नैविगेट करें।
साइडबार से स्टेशन चुनें, फिर नया चुनें।
अपने स्टेशन के लिए एक नाम दर्ज करें, फिर “पूर्ण” चुनें।
आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले पॉडकास्ट की एक सूची दिखाई देती है।
वे पॉडकास्ट चुनें जिन्हें आप अपने स्टेशन में शामिल करना चाहते हैं या उन सभी को शामिल करने के लिए, “सभी पॉडकास्ट शामिल करें” चुनें।
जब आप अपने चयन से संतुष्ट हो जाएँ, तो अपने रिमोट पर
या
दबाकर, अपने चयन सहेजें और अतिरिक्त स्टेशन विकल्प देखें।
निम्नलिखित में से कोई एक स्टेशन विकल्प अपडेट करें :
स्टेशन का शीर्षक : अगर आप चाहें, तो कोई भिन्न स्टेशन नाम दर्ज करें।
चलाएँ : चुनें कि स्टेशन में एपिसोड किस क्रम में चलेंगे।
एपिसोड : स्टेशन में कौन से एपिसोड शामिल किए जाएँगे, इसका फ़ैसला इस बात के आधार पर किया जाएगा कि वे कितने हालिया हैं।
मीडिया प्रकार : चुनें कि ऑडियो पॉडकास्ट, वीडियो पॉडकास्ट या दोनों शामिल करने हैं या नहीं।
चलाए गए एपिसोड छिपाएँ : केवल वे एपिसोड जो आपने अभी तक नहीं चलाए हैं, शामिल करने के लिए “हाँ” पर सेट करें।
पॉडकास्ट चुनें : आपके स्टेशन में शामिल किए गए पॉडकास्ट बदलने के लिए चुनें।
सूची में से एक विशिष्ट पॉडकास्ट चुनें, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उस पॉडकास्ट से कौन से एपिसोड स्टेशन में शामिल करने हैं। यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कितने हालिया हैं।
स्टेशन डिलीट करें : स्टेशन डिलीट करने के लिए चुनें।
अपना नया स्टेशन देख लेने के बाद, अपने रिमोट पर
या
दबाएँ।
आपके द्वारा बनाए जाने वाले पॉडकास्ट स्टेशन, पॉडकास्ट ऐप की लाइब्रेरी स्क्रीन के स्टेशन सेक्शन में दिखाई देते हैं।
पॉडकास्ट स्टेशन के लिए सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करना
Apple TV पर पॉडकास्ट ऐप
पर जाएँ।
स्क्रीन के शीर्ष पर “लाइब्रेरी” पर नैविगेट करें।
साइडबार से स्टेशन चुनें, फिर किसी स्टेशन पर नैविगेट करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
किसी स्टेशन को चुनकर उसे खोलें, फिर एपिसोड सूची पर सबसे नीचे स्क्रोल करें और स्टेशन सेटिंग्ज़ चुनें।
क्लिकपैड या टच सर्फ़ेस को दबाए रखें, फिर “सेटिंग्ज़” चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें :
स्टेशन का शीर्षक : अगर आप चाहें, तो कोई भिन्न स्टेशन नाम दर्ज करें।
चलाएँ : चुनें कि स्टेशन में एपिसोड किस क्रम में चलेंगे।
एपिसोड : स्टेशन में कौन से एपिसोड शामिल किए जाएँगे, इसका फ़ैसला इस बात के आधार पर किया जाएगा कि वे कितने हालिया हैं।
मीडिया प्रकार : चुनें कि ऑडियो पॉडकास्ट, वीडियो पॉडकास्ट या दोनों शामिल करने हैं या नहीं।
चलाए गए एपिसोड छिपाएँ : केवल वे एपिसोड जो आपने अभी तक नहीं चलाए हैं, शामिल करने के लिए “हाँ” पर सेट करें।
पॉडकास्ट चुनें : आपके स्टेशन में शामिल किए गए पॉडकास्ट बदलने के लिए चुनें।
सूची में से एक विशिष्ट पॉडकास्ट चुनें, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उस पॉडकास्ट से कौन से एपिसोड स्टेशन में शामिल करने हैं। यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कितने हालिया हैं।
स्टेशन डिलीट करें : स्टेशन डिलीट करने के लिए चुनें।
स्टेशन या “स्टेशन” स्क्रीन पर वापस जाने के लिए, अपने रिमोट पर
या
दबाएँ।