स्टीरियो के लिए HomePod या AirPlay-सक्षम स्पीकर और Apple TV 4K पर होम थिएटर की ध्वनि का इस्तेमाल करें
आप सुनने के लिए पर्याप्त ध्वनि मुहैया करवाना चाहते हैं, तो एक या उससे ज़्यादा HomePod या AirPlay-सक्षम स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके पास दो HomePod स्पीकर हैं, तो आप उनका इस्तेमाल ट्रू स्टीरियो सेपरेशन या अगर आपके पास Apple TV 4K (मेरे पास कौन सा Apple TV है? देखें) है, तो होम थिएटर सराउंड साउंड के लिए स्टीरियो पेयर के रूप में कर सकते हैं।
HomePod या AirPlay-सक्षम स्पीकर को अपने डिफ़ॉल्ट ऑडियो आउटपुट के तौर पर सेट करें
शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपका Apple TV 4K और HomePod या AirPlay-सक्षम स्पीकर समान कमरे के लिए असाइन किए गए हों और समान नेटवर्क से कनेक्टेड हों।
Apple TV 4K पर सेटिंग
पर जाएँ।वीडियो और ऑडियो > ऑडियो आउटपुट पर जाएँ, फिर अपने डिफ़ॉल्ट ऑडियो आउटपुट के रूप में HomePod (या HomePod स्टीरियो पेयर) या AirPlay-सक्षम स्पीकर चुनें।
HomePod पर, यह सिस्टम और गेम ऑडियो सहित सभी ध्वनि को Apple TV 4K से आपके HomePod स्पीकर तक पहुँचाता है।
आप जब अपने डिफ़ॉल्ट ऑडियो आउटपुट के रूप में HomePod स्पीकर के बजाए AirPlay-सक्षम स्पीकर चुनते हैं, तो Apple TV 4K आपके AirPlay स्पीकर के ज़रिए ऑडियो चलाता है, लेकिन सिस्टम अलर्ट और गेम ध्वनियाँ आपके TV स्पीकर से चलाई जाती हैं।
नुस्ख़ा : आप Siri कमांड से Apple TV 4K को नियंत्रित करने के लिए HomePod का इस्तेमाल कर सकते हैं। Apple TV 4K को नियंत्रित करने के लिए अन्य डिवाइस पर Siri का इस्तेमाल करें देखें।
ऑप्टिमल ध्वनि के लिए HomePod स्पीकर रखें
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें:
अगर आप एक HomePod स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं : स्पीकर को दीवार से 10 इंच (25 सेंटीमीटर) की दूरी के भीतर और अपने टीवी से जहाँ तक संभव हो, उतना नज़दीक रखें।
अगर आप HomePod स्पीकरके पेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं : अपने टीवी के किसी भी ओर स्पीकर रखें। ऑप्टिमल ध्वनि के लिए HomePod स्पीकर एक-दूसरे से लगभग 4 फ़ुट की दूरी पर होने चाहिए।
नोट : HomePod स्टीरियो पेयर Dolby Atmos, Dolby Digital 7.1, या Dolby Digital 5.1 सराउंड फ़ॉर्मैट का समर्थन करता है। हालाँकि HomePod mini Dolby सराउंड फ़ॉर्मैट का समर्थन नहीं करता है, आप इन साउंड फ़ॉर्मैट को मोनो या स्टीरियो में रेंडर करते हुए एक बेहतर ध्वनि अनुभव का आनंद ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए, HomePod यूज़र गाइड में HomePod स्टीरियो पेयर देखें।
Apple TV 4K (दूसरी या इसके बाद की पीढ़ी) पर HDMI बेहतर बनाया गया ऑडियो रिटर्न चैनल सेटअप करें।
Apple TV 4K (दूसरी या इसके बाद की पीढ़ी) में eARC की सुविधा शामिल है जो फ़ुल-रिज़ोल्यूशन ऑडियो—जिसमें 3D सराउंड साउंड फ़ॉर्मैट जैसे Dolby Atmos शामिल हैं—को eARC-समर्थित टीवी (या किसी भी HDMI डिवाइस) से आपके Apple TV 4K में पहुँचाती है।
जब आप Apple TV 4K के साथ डिफ़ॉल्ट ऑडियो आउटपुट के तौर पर HomePod या HomePod mini स्पीकर सेटअप करते हैं, तो आप उनका इस्तेमाल अपने टीवी से HDMI केबल के ज़रिए कनेक्टेड गेम कंसोल या DVD प्लेयर से ऑडियो चलाने के लिए कर सकते हैं।
eARC-संगत HDMI केबल (अलग से बेचा जाता है) के एक सिरे को अपने Apple TV 4K पर HDMI पोर्ट से कनेक्ट करें, फिर दूसरे सिरे को अपने टीवी पर eARC लेबल वाले HDMI पोर्ट से कनेक्ट करें।
अपना टीवी चालू करें, फिर सुनिश्चित करें कि इसकी HDMI-CEC सेटिंग सक्षम है।
Apple सहायता आलेख सुनिश्चित करें कि HDMI-CEC चालू हैं देखें।
HomePod (या HomePod स्टीरियो पेयर) को Apple TV 4K के लिए डिफ़ॉल्ट ऑडियो आउटपुट के तौर पर सेट करें।
Apple TV 4K पर सेटिंग्ज़
में, वीडियो और ऑडियो > ऑडियो आउटपुट > ऑडियो रिटर्न चैनल पर जाएँ, फिर eARC चालू करने के लिए “टेलीविज़न ऑडियो चलाएँ” चुनें।अपने टीवी पर उस डिवाइस के लिए HDMI इनपुट चुनें जिससे आप ऑडियो को रूट करना चाहते हैं (जैसे गेम कंसोल या DVD प्लेयर)।
चुने हुए डिवाइस के लिए ऑडियो Apple TV 4K के ज़रिए आपके HomePod स्पीकर पर रूट किया जाता है।
नोट : आपको यह देखने के लिए अपने टीवी निर्माता से पूछना चाहिए कि क्या ऑडियो इनपुट के लिए eARC सक्षम करने के लिए अतिरिक्त सेटिंग्ज़ आवश्यक हैं।
अधिक जानकारी के लिए Apple सहायता आलेख अपने Apple TV 4K (दूसरी या इसके बाद की पीढ़ी) के साथ HDMI ARC या eARC का इस्तेमाल करें देखें।