Apple TV 4K पर AirPods या Beats का इस्तेमाल करें
जब आप Apple TV 4K पर उसी Apple खाते से साइन इन होते हैं जो आपके हेडफ़ोन से जुड़ा है, तब आप अपने Apple TV 4K से संगत AirPods या Beats हेडफ़ोन पर ऑडियो भेज सकते हैं।
Apple TV 4K से AirPods या Beats कनेक्ट करें
कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए अपने रिमोट पर
दबाकर रखें। इसके बाद,
चुनें।वे हेडफ़ोन चुनें जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
Apple TV 4K से हेडफ़ोन कनेक्ट करने पर अन्य सभी डिवाइस स्पीकर बंद हो जाते हैं।
नुस्ख़ा : अगर Apple TV 4K चालू है और आपकी यूज़र प्रोफ़ाइल सक्रिय है, तो जैसे ही आप हेडफ़ोन पहनते हैं, स्क्रीन पर एक अलर्ट दिखाई देगा जिसमें आपको
दबाकर अपने हेडफ़ोन कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। इस प्रॉम्प्ट को आप सेटिंग्ज़
में अक्षम कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, रिमोट और डिवाइस > Bluetooth में जाएँ और “नज़दीकी AirPods सुझाएँ” बंद करें।
आप Apple TV 4K से Bluetooth® हेडफ़ोन भी कनेक्ट कर सकते हैं। Apple TV 4K से Bluetooth डिवाइस कनेक्ट करें देखें।
कंट्रोल सेंटर से AirPods या Beats ऐडजस्ट करना
जब आपके AirPods या Beats हेडफ़ोन कनेक्ट हो जाते हैं, तो आप कंट्रोल सेंटर से ऑडियो कंट्रोल खोल सकते हैं।
कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए अपने रिमोट पर TV बटन
दबाकर रखें, फिर शीर्ष पर हेडफ़ोन आइकॉन (जैसे,
या
) पर नैविगेट करें।उपलब्ध विकल्पों में से एक या अधिक विकल्प चुनें, फिर मेनू में जाकर उपविकल्प चुनें।
नॉइज़ कंट्रोल : बाहरी शोर को बंद करने के लिए नॉइज़ कैंसिलेशन चुनें, आस-पास की आवाज़ें सुनने के लिए “ट्रांसपेरेंसी” चुनें, अपने वातावरण के अनुसार शोर के स्तर को अपने-आप ऐडजस्ट करने के लिए “अडैप्टिव” चुनें या नॉइज़ कंट्रोल बंद करने के लिए “बंद करें” चुनें।
वार्तालाप की पहचान : आस-पास की तेज़ आवाज़ों को अपने-आप कम करने के लिए तीव्र ध्वनि में कमी चुनें या वार्तालाप के दौरान वॉल्यूम को अपने-आप कम करने और सामने की आवाज़ों को बेहतर तरीक़े से सुनने के लिए वार्तालाप की पहचान चुनें। इस दौरान बैकग्राउंड की आवाज़ भी कम करें।
स्पेशियल ऑडियो : स्पेशियल ऑडियो फ़ीचर चालू करें। Apple TV 4K पर स्पेशियल ऑडियो का अनुभव करें देखें।
ऑडियो शेयर करें : दूसरे हेडफ़ोन पेयर के साथ ऑडियो शेयर करें। Apple TV 4K पर हेडफ़ोन के दो पेयर से एक साथ सुनें देखें।
नोट : सभी विकल्प सभी AirPods और Beats मॉडल पर उपलब्ध नहीं हैं। स्पेशियल ऑडियो और ऑडियो शेयर करें Apple TV HD पर समर्थित नहीं हैं।