Apple TV पर नैविगेट करें
रिमोट का इस्तेमाल करके अपनी TV स्क्रीन पर आइटम चुनें और नैविगेट करें, अधिक विकल्प देखें, सूचियों को स्क्रोल करें आदि।
ऐप्स और आइटम पर नैविगेट करें
Apple TV पर नैविगेट करने और ऐप्स या आइटम को हाइलाइट करने के लिए अपने रिमोट पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
क्लिकपैड रिंग पर ऊपर, नीचे, बाएँ या दाएँ दबाएँ, या टच सर्फ़ेस पर ऊपर, नीचे, बाएँ या दाएँ टैप करें।
क्लिकपैड या टच सर्फ़ेस पर ऊपर-नीचे या दाएँ-बाएँ स्वाइप करें।


जब कोई ऐप या आइटम हाइलाइट होता है, तो वह थोड़ा-सा बड़ा दिखता है।

नुस्ख़ा : जब आप होम स्क्रीन की शीर्ष पंक्ति में कुछ ऐप्स को हाइलाइट करते हैं, तो उनके कॉन्टेंट का प्रीव्यू पृष्ठभूमि में चलता है। प्रीव्यू को फ़ुल स्क्रीन में देखने और अधिक विकल्प जानने के लिए ऊपर स्वाइप करें। होम स्क्रीन पर लौटने के लिए या
दबाएँ।
अपनी होम स्क्रीन की शीर्ष पंक्ति को कस्टमाइज़ करने के लिए, यह देखें Apple TV की होम स्क्रीन पर ऐप्स को फिर से व्यवस्थित करना.
कोई ऐप या आइटम चुनें
रिमोट का इस्तेमाल करके किसी ऐप या आइटम पर नैविगेट करें, फिर क्लिकपैड के बीच वाले हिस्से या टच सर्फ़ेस बटन को दबाएँ।


किसी ऐप को खोलने के लिए उसे चुनें। कोई फ़िल्म, टीवी शो, गाना या पॉडकास्ट चलाने के लिए उसे चुनें।
और विकल्प देखें।
जब किन्हीं ऐप्स या स्क्रीन पर मौजूद आइटम हाइलाइट हों, तो आप पॉप-अप मेनू खोल सकते हैं। इसमें आपको और विकल्प दिख जाएंगे।
रिमोट का इस्तेमाल करके किसी आइटम पर नैविगेट करें, फिर क्लिकपैड के बीच वाले हिस्से या टच सर्फ़ेस को दबाकर रखें।


ऐप्स को होम स्क्रीन पर फिर से व्यवस्थित करने के लिए किसी ऐप को दबाकर रखें। फ़िल्म, टीवी शो, गाना या पॉडकास्ट पर अतिरिक्त विकल्पों वाला पॉप-अप मेनू देखने के लिए उसे दबाकर रखें।
सूचियों में स्क्रोल करें
सूचियों में स्क्रोल करने के लिए अपने रिमोट पर निम्न में से कोई एक काम करें :
क्लिकपैड या टच सर्फ़ेस पर ऊपर-नीचे या दाएँ-बाएँ स्वाइप करें।
तेज़ी से स्क्रोल करने के लिए क्लिकपैड रिंग पर ऊपर, नीचे, बाएँ या दाएँ दबाकर रखें (सिल्वर रिमोट पर ही लागू)।
ज़्यादा सटीक कंट्रोल के लिए क्लिकपैड रिंग पर अपनी उँगली को गोल-गोल घुमाएं (सिल्वर रिमोट पर ही लागू)।


पिछली या होम स्क्रीन पर जाएँ
अपने रिमोट पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
पिछली स्क्रीन पर जाने के लिए
या
दबाएँ।
होम स्क्रीन पर जाने के लिए
या
को दबाकर रखें।