Apple TV 4K पर Siri का इस्तेमाल करने के ज़्यादा तरीक़े
Siri आपके लिए एक बेहतरीन शो ढूँढ़ने से कहीं ज़्यादा काम कर सकती है। आप Siri का इस्तेमाल अपने Apple TV 4K पर ऐप्स खोलने, आस-पास कोई डिवाइस ढूँढ़ने, मौसम की जानकारी लेने इत्यादि के लिए भी कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : नीचे दिए गए उदाहरणों के अलावा Siri कई तरह के वाक्यांशों और खोज शब्दों को समझने के क़ाबिल है। नई-नई तरह की क्वेरी आज़माएँ और देखें कि आपको क्या मिलता है।
Apple TV 4K पर नैविगेट करें
आप Siri का इस्तेमाल कोई ऐप खोलने या किसी दूसरे ऐप पर स्विच करने के लिए कर सकते हैं।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Open App Store”
“Launch HBO Max”
“Play PBS KIDS Video”
“Go to Photos”
किसी शो के बारे में और जानकारी पाना
अगर आप कोई प्रोग्राम देख रहे हैं, तो उसके बारे में और जानकारी पाने के लिए Siri से सवाल पूछ सकते हैं।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Who’s in this show?”
“Who directed this?”
“What’s this rated?”
“When did this come out?”
संगीत चलाना
अगर आप Apple Music के सब्सक्राइबर हैं, तो Siri से कहकर Music ऐप से गाने चला सकते हैं।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Play ‘Sleek White Baby’ by Punch Brothers”
“Play music I like”
“Play the first Alabama Shakes album”
“Add ‘Uptown Funk’ by Bruno Mars to my library”
“Add Kacey Musgraves to my queue”
“Play more like this”
लाइव चैनल और स्पोर्ट देखें
आपको जो चैनल देखना है, उसका नाम बोलें और ऐसा करते ही लाइव वीडियो तुरंत चलने लगेगा।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Watch ESPN”
“Turn on CBS News”
अगर आप Siri से किसी स्पोर्ट टीम, स्कोर या शेड्यूल के बारे में पूछते हैं और अगर वह गेम किसी समर्थित ऐप पर उपलब्ध है, तो Siri की मदद से आप सीधे वहाँ पहुँच सकते हैं।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Next Eagles game”
“What hockey games are on?”
ऐप खोलने और गेम देखने के लिए स्क्रीन पर “लाइव देखें” बटन चुनें।
आप सामान्य रूप से स्पोर्ट शेड्यूल के बारे में भी पूछ सकते हैं।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Who’s playing baseball tonight?”
अगर कोई समर्थिक ऐप फ़िलहाल कोई गेम दिखा रहा है, तो Siri की मदद से आपको सभी प्रासंगिक गेम की सूची, उनके शुरू होने का समय, स्कोर (अगर मैच शुरू हो चुका है) और गेम पर जाएँ बटन दिखेगा।
iOS, iPadOS, watchOS या macOS डिवाइस खोजना
अगर आपके अन्य Apple डिवाइस पर Find My फ़ीचर सक्षम है और उनमें उसी Apple खाते से साइन इन किया हुआ है जिसका इस्तेमाल आप Apple TV 4K पर करते हैं, तो आप Siri से उनमें से किसी भी डिवाइस पर ऑडिबल अलर्ट ट्रिगर करने को कह सकते हैं। आपका Apple TV 4K और आपका डिवाइस एक ही नेटवर्क पर और आस-पास होने चाहिए।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Where is my iPhone?”
“Ping my iPad”
“Find Lisa’s watch”
नोट : Find My फ़ीचर सेट अप करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़र गाइड देखें।
Apple Home उत्पादों को कंट्रोल करें
अगर आपने Apple TV 4K पर अपने Apple खाते से साइन इन किया है, तो आप Siri की मदद से कई Apple Home उत्पादों को नियंत्रित कर सकते हैं, झिनमें लाइट, थर्मोस्टैट, शेड्स इत्यादि शामिल हैं। जब आप घर के बाहर हों, तब भी आप Siri और होम ऐप का इस्तेमाल, iPhone या iPad से कर सकते हैं। आप सेटिंग बदल सकते हैं, सीन सेट कर सकते हैं, किसी डिवाइस की स्थिति जान सकते हैं, ऑटोमेशन चला सकते हैं या डिवाइस की सूची देख सकते हैं।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Show me the front yard camera”
“Dim the dining room lights to 50 percent”
“Turn on the coffee maker”
“How many outlets are in my apartment?”
“Set the temperature to 72 degrees”
“Are the upstairs lights on?”
“Is the front door locked?”
“Play this in the kitchen”
“Goodnight”
“I’m heading out”
नोट : Apple Home से संगत उत्पाद, जैसे कि दरवाज़े का लॉक, मोटर-चालित दरवाज़े या खिड़कियाँ, सुरक्षा सिस्टम और गराज के दरवाज़े सुरक्षित करें जो Apple TV 4K से नियंत्रित नहीं किए जा सकते हैं। इन डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए आपको iPhone, iPad या Mac का इस्तेमाल करना होगा।
Apple Home के बारे में अधिक जानने के लिए, iPhone पर होम का परिचय देखें।
सामान्य जानकारी पाना
आप Siri से खेल, मौसम और स्टॉक्स जैसी अन्य तरह की जानकारी के बारे में पूछ सकते हैं या वैसी ख़ास बातें भी जान सकते हैं जिन्हें आप इंटरनेट पर खोजते हैं।
Siri: अपने रिमोट पर
दबाकर रखें, फिर कुछ ऐसा कहें :
“Who are the Mavericks playing tomorrow?”
“How’s the weather?”
“What’s the weather in Vancouver?”
“When is sunset in Paris?”
“Where’s the NASDAQ today?”
“How’s Apple’s stock?”
“Is corn a fruit?”
“How old is Mozart?”
“Explain photosynthesis.”
नतीजे स्क्रीन के निचले हिस्से में दिखाई देंगे।
कुछ मामलों में, आप रिमोट पर ऊपर की ओर स्वाइप करके अधिक जानकारी देख सकते हैं।