AirPlay का इस्तेमाल करके Apple TV पर ऑडियो और वीडियो स्ट्रीम करना
AirPlay का इस्तेमाल करके आप अपने iPhone या iPad से वीडियो या ऑडियो Apple TV पर चला सकते हैं या फिर Mac, iPhone या iPad की स्क्रीन Apple TV पर देख सकते हैं।
नोट : Mac, iPhone या iPad से Apple TV पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए हो सकता है कि Apple TV और शेयर किए गए डिवाइस, दोनों को एक ही नेटवर्क से कनेक्ट करना आवश्यक हो।
iPhone या iPad से Apple TV पर स्ट्रीम करें
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
iPhone या iPad की स्क्रीन मिरर करें : iPhone या iPad पर कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए स्वाइप करें, फिर
पर टैप करें और इसके बाद AirPlay डिवाइस की सूची से Apple TV चुनें। मिररिंग बंद करने के लिए डिवाइस पर कंट्रोल सेंटर खोलें, फिर
और उसके बाद मिररिंग बंद करें पर टैप करें।
iPhone या iPad से वीडियो स्ट्रीम करें : iPhone या iPad पर वीडियो चलाना शुरू करें, फिर वीडियो विंडो में
पर टैप करें और उसके बाद AipPlay डिवाइस की सूची से अपना Apple TV चुनें। स्ट्रीमिंग रोकने के लिए, स्क्रीन के शीर्ष पर
पर टैप करें, फिर [“iPhone या iPad पर] चलाएँ” चुनें।
नोट : अगर आपके पास Apple TV 4K और 4K HDR वीडियो चलाने वाला iPhone या iPad है, तो तस्वीर ऐप से वीडियो पूरी 4K HDR क्वालिटी में स्ट्रीम होंगे।
iPhone या iPad से ऑडियो स्ट्रीम करें : iPhone या iPad पर कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए स्वाइप करें और
पर टैप करें, फिर डिवाइस की सूची से Apple TV चुनें और इसके बाद
पर टैप करें (अगर ऑडियो पहले से नहीं चल रहा है)।
नुस्ख़ा : आप
पर टैप करके और फिर डिवाइस सूची से Apple TV चुनकर, iPhone या iPad पर संगीत ऐप से भी सीधे स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं।
यह देखने के लिए कि AirPlay का इस्तेमाल करके किन डिवाइस से Apple TV पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है, Apple TV पर सेटिंग्ज़ पर जाएँ और इसके बाद रिमोट और डिवाइस > रिमोट ऐप और डिवाइस पर जाएँ। किसी डिवाइस को सूची से हटाने के लिए डिवाइस चुनें, फिर इस डिवाइस को भूलें चुनें।
Apple TV पर Mac मिरर करना
Mac पर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
macOS Big Sur या इसके बाद के संस्करण वाले Mac पर कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए, मेनू बार में
, फिर
पर क्लिक करें और इसके बाद वह Apple TV चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है। स्क्रीन मिररिंग बंद करने के लिए
पर क्लिक करें, फिर कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए
पर क्लिक करें और इसके बाद Apple TV के नाम पर क्लिक करें।
macOS Catalina या उससे पहले के संस्करण वाले Mac पर, मेनू बार में
पर क्लिक करें, फिर वह Apple TV चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है। स्क्रीन मिररिंग बंद करने के लिए, मेनू बार में
पर क्लिक करें, फिर AirPlay बंद करें चुनें।
Mac से Apple TV पर ऑडियो स्ट्रीम करना
Mac पर, MAc मेनू बार में ध्वनि आइकॉन पर क्लिक करें, फिर Apple TV का नाम चुनें।
अगर Apple TV पर स्ट्रीम की गई इमेज क्रॉप हुई दिखती है, तो Apple TV की सेटिंग पर जाएँ। इसके बाद, AirPlay और Apple Home पर जाएँ और AirPlay डिस्प्ले अंडरस्कैन को चालू करें। अगर आपको इमेज पर काले रंग के बार नज़र आते हैं, तो इस सेटिंग को बंद करें।