Apple TV पर Siri, खोजें ऐप या डिक्टेशन सक्रिय करें
रिमोट पर Siri/खोजें बटन से Apple TV को अपनी आवाज़ से कंट्रोल करें, समर्थित ऐप्स में डिक्टेशन के ज़रिए खोजें और टेक्स्ट डिक्टेट करें।
Apple TV कंट्रोल करने, खोजने या कोई सवाल पूछने के लिए Siri को सक्रिय करें
अपने रिमोट पर
को दबाकर रखें, फिर कमांड, खोज शब्द या सवाल बोलें और इसके बाद बटन छोड़ दें।
खोजें ऐप को सक्रिय करें
उन देशों या क्षेत्रों में जहाँ Siri काम नहीं करता, वहाँ अपने रिमोट पर
को दबाकर रखने से खोजें
ऐप खुल जाता है।
समर्थित ऐप्स में खोजने के लिए डिक्टेशन का इस्तेमाल करें
होम स्क्रीन और संगीत या Apple TV ऐप जैसे समर्थित ऐप्स में आप सीधे बोलकर खोज सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको ऐप की खोज स्क्रीन नैविगेट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
अपने रिमोट पर
दबाकर छोड़ें।
खोजें फ़ील्ड दिखने पर,
को दबाकर रखें, अपना खोज शब्द बोलें, फिर बटन छोड़ दें।
पासवर्ड और अन्य टेक्स्ट दर्ज करने के लिए डिक्टेशन का इस्तेमाल करें
जब स्क्रीन पर कोई टेक्स्ट एंट्री फ़ील्ड हाइलाइट हो, तब अपने रिमोट पर
को दबाकर रखें, जो टेक्स्ट आप दर्ज करना चाहते हैं उसे बोलें, फिर बटन छोड़ दें।
शब्दों की जगह वर्णों को बोलने के लिए, आप जिन अक्षरों, अंकों और चिह्नों को टाइप करना चाहते हैं, उन्हें स्पष्ट रूप से बोलें। डिक्टेशन के बेहतर अनुभव के लिए इन निर्देशों का पालन करें :
किसी अक्षर को बड़े अक्षर में टाइप करने के लिए “uppercase” कहें।
सामान्य डोमेन नाम, जैसे कि icloud.com, को अक्षर-दर-अक्षर बोलने की ज़रूरत नहीं है।
आप फ़ोनेटिक या मिलिट्री अल्फ़ाबेट उच्चारण का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि A, B, C, D वग़ैरह के लिए alpha, bravo, charlie, delta आदि।
आपने जो वर्ण बोले हैं उन्हें हटाने के लिए “Clear” कहें।
“साफ़ करें” सिर्फ़ उसी डिक्टेशन सत्र में बोले गए वर्णों पर लागू होता है। उदाहरण के लिए, अगर आप कहते हैं “A, B, C,” फिर Siri बटन दोबारा दबाकर कहते हैं “1, 2, 3, क्लियर,” तो संख्याएँ हटा दी जाएँगी, लेकिन अक्षर रहेंगे।
नोट : डिक्टेशन के दौरान बोले गए इनपुट और स्थान जैसी जानकारी Apple को भेजी जाती है, ताकि आपके अनुरोधों को प्रोसेस किया जा सके। हालाँकि, यूज़र प्रोफ़ाइल नेम और पासवर्ड की स्पेलिंग डिक्टेशन के दौरान दिया गया वॉयस इनपुट भेजा नहीं जाता।
डिक्टेशन बंद करने के लिए, Apple TV की सेटिंग्ज़ , फिर जनरल पर जाएँ और इसके बाद डिक्टेशन को चालू या बंद करने के लिए उसे चुनें।