Apple TV 4K यूज़र गाइड
- स्वागत है
- tvOS 26 में नया क्या है
-
-
- Apple TV 4K पर ऑडियो और वीडियो स्ट्रीम करें
- Apple TV 4K पर HomePod और AirPlay-सक्षम स्पीकर का इस्तेमाल करें
- Apple TV 4K पर AirPods या Beats का इस्तेमाल करें
- Bluetooth डिवाइस से कनेक्ट करें
- iPhone, iPad या Apple Watch को रिमोट के रूप में इस्तेमाल करें
- इनकमिंग iPhone कॉल को प्रबंधित करें
- iPhone या iPad को कीबोर्ड के रूप में इस्तेमाल करें
- अपने iPhone या iPad को कैमरा के रूप में इस्तेमाल करें
- Apple TV 4K को नियंत्रित करने के लिए अन्य डिवाइस पर Siri का इस्तेमाल करें
-
-
- एक नज़र में TV ऐप
- Apple TV ऐप नैविगेट करें
- Apple TV, MLS Season Pass या किसी चैनल को सब्सक्राइब करें
- होम स्क्रीन पर देखना शुरू करें
- वीडियो प्लेबैक कंट्रोल करें
- Apple TV ऐप में खोजना
- Apple Originals देखें
- MLS देखें
- खेल देखें
- फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम ख़रीदें या किराए पर लें
- अपनी लाइब्रेरी में फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम देखें
- सुझाव मैनेज करें
- TV ऐप सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
-
- एक नज़र में संगीत ऐप
- Apple Music सब्सक्राइब करें
- होम स्क्रीन पर सुनना शुरू करें
- संगीत प्लेबैक कंट्रोल करें
- गाने, कलाकार और ऐल्बम खोजें
- नया संगीत डिस्कवर करें
- Apple Music Sing का परिचय
- SharePlay का इस्तेमाल करके साथ में संगीत चलाएँ
- रेडियो स्टेशन सुनें
- संगीत वीडियो देखें
- अपनी लाइब्रेरी में मौजूद संगीत ब्राउज़ करना
- देखें कि आपके दोस्त क्या सुन रहे हैं
- सुझाव मैनेज करें
- संगीत ऐप सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
- गाएँ
-
- एक नज़र में Fitness ऐप
- अपनी Apple Watch या iPhone कनेक्ट करें
- Apple Fitness+ सब्सक्राइब करना
- “आपके लिए” स्क्रीन पर वर्कआउट करना शुरू करें
- वर्कआउट विवरण और कंट्रोल प्लेबैक देखें
- वर्कआउट ब्राउज़ करें या खोजें
- बाद के लिए वर्कआउट सहेजें
- स्टैक के साथ वर्कआउट संयोजित करें
- Fitness+ प्लान देखें और प्रबंधित करें
- SharePlay का इस्तेमाल करके साथ में वर्कआउट करें
- App Store
- खोज
-
-
- रिमोट सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
- स्टोरेज ख़ाली करें
- वाई-फ़ाई नेटवर्क सेटिंग्ज़ बदलें
- सिंगल साइन-ऑन सेटिंग्ज़ बदलें
- Apple TV पर यूज़र प्रोफ़ाइल और खाते के लिए सेटिंग ऐडजस्ट करें
- विशिष्ट ऐप्स के लिए सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
- AirPlay और Apple Home के लिए सेटिंग ऐडजस्ट करें
- Siri के लिए सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
- गोपनीयता सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple TV 4K पर विशिष्ट ऐप्स के लिए सेटिंग ऐडजस्ट करें
ऐप सेटिंग्ज़ बदलें
कुछ ऐप्स में सेटिंग्ज़ मेनू ऐप के भीतर होता है। अन्य ऐप्स के लिए निम्नलिखित काम करें :
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।ऐप्स चुनें, वह ऐप चुनें जो आप चाहते हैं, फिर बदलाव करें।
ऑटोमैटिक अपडेट या इंस्टॉल करना सेटअप करें
डिफ़ॉल्ट रूप से, ऐप्स तब ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाते हैं जब नए संस्करण रिलीज़ किए जाते हैं। आप यह फ़ीचर चालू या बंद कर सकते हैं।
आप Apple TV 4K को इस तरह भी सेट कर सकते हैं कि जब भी आप समान Apple खाते में साइन इन किए हुए iPhone या iPad पर ऐप्स डाउनलोड करेंगे, तो यह उन ऐप्स को ऑटोमैटिकली जोड़ देगा, जिनका Apple TV 4K संस्करण है।
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।ऐप्स पर जाएँ, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
ऑटोमैटिक अपडेट चालू या बंद करें : ऐप्स ऑटोमैटिकली अपडेट करें चुनें :
अगर ऑटोमैटिकली ऐप्स अपडेट करें बंद है, तो आप App Store में कोई भी ऐप चुन कर जाँच सकते हैं कि कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं और वहाँ मैनुअली अपडेट कर सकते हैं।
ऑटोमैटिक ऐप इंस्टॉल करना चालू या बंद करें : ऑटोमैटिकली ऐप्स इंस्टॉल करें चुनें।