होम शेयरिंग की मदद से Apple TV 4K पर, अपनी Mac तस्वीर लाइब्रेरी देखें
होम शेयरिंग सक्रिय होने पर, आप अपने कंप्यूटर से तस्वीरें Apple TV 4K पर शेयर कर सकते हैं। Mac पर तस्वीर में मौजूद ऐल्बम के आधार पर चुनें कि आपको कौन सी तस्वीरें शेयर करनी हैं, या बस अपने Mac पर कोई फ़ोल्डर चुनें।
Apple TV 4K (macOS Ventura या बाद का संस्करण) पर तस्वीरें शेयर करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य
पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें।मीडिया शेयरिंग चालू करें, फिर मीडिया शेयरिंग पंक्ति में
पर क्लिक करें।होम शेयरिंग चुनें, अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर और अपना पासवर्ड दर्ज करें, फिर “होम शेयरिंग चालू करें” पर क्लिक करें।
“Apple TV के साथ तस्वीरें शेयर करें” चुनें, फिर “चुनें” पर क्लिक करें।
“इससे तस्वीरें शेयर करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और सुनिश्चित करें कि आपका पसंदीदा तस्वीर ऐप में चेकमार्क लगा हो, फिर शेयर करने के लिए एक फ़ोल्डर चुनें।
चुनें कि क्या आप सभी तस्वीर और ऐल्बम शेयर करना चाहते हैं या केवल चुने हुए ऐल्बम, फिर “ठीक है” पर क्लिक करें।
आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले तस्वीर ऐल्बम या फ़ोल्डर, Apple TV 4K पर कंप्यूटर ऐप
में दिखाई देते हैं।
Apple TV 4K (macOS Catalina, Big Sur या Monterey) पर तस्वीरें शेयर करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकताएँ चुनें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें।
सुनिश्चित करें कि होम शेयरिंग और मीडिया शेयरिंग चुने गए हों, फिर वह ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें जिसका इस्तेमाल आपका “होम शेयर” बनाने के लिए किया गया था।
“Apple TV के साथ तस्वीरें शेयर करें” चुनें, फिर “चुनें” पर क्लिक करें।
“इससे तस्वीरें शेयर करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और सुनिश्चित करें कि आपका पसंदीदा तस्वीर ऐप में चेकमार्क लगा हो, फिर शेयर करने के लिए एक फ़ोल्डर चुनें।
चुनें कि क्या आप सभी तस्वीर और ऐल्बम शेयर करना चाहते हैं या केवल चुने हुए ऐल्बम, फिर “ठीक है” पर क्लिक करें।
आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले तस्वीर ऐल्बम या फ़ोल्डर, Apple TV 4K पर कंप्यूटर ऐप
में दिखाई देते हैं।
Apple TV 4K (macOS Mojave या पहले का संस्करण) पर तस्वीरें शेयर करें
अपने Mac पर iTunes में, फ़ाइल > होम शेयरिंग > “Apple TV 4K के साथ शेयर करने के लिए तस्वीरें चुनें” पर जाएँ।
तस्वीर शेयरिंग प्राथमिकता विंडो खुलती है।
“इससे तस्वीरें शेयर करें” चुनें, फिर तस्वीर या iPhoto चुनें या शेयर करने के लिए कोई फ़ोल्डर चुनें।
चुनें कि क्या आप तस्वीर और ऐल्बम शेयर करना चाहते हैं या केवल चुने हुए ऐल्बम, फिर “लागू करें” पर क्लिक करें।
आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले तस्वीर ऐल्बम या फ़ोल्डर, Apple TV 4K पर कंप्यूटर ऐप
में दिखाई देते हैं।