Apple TV 4K पर गेम कंट्रोलर का इस्तेमाल करें
आप गेम खेलने के लिए, Sony PlayStation DualShock 4, PlayStation DualSense, Microsoft Xbox वायरलेस कंट्रोलर विद Bluetooth, Xbox Elite वायरलेस कंट्रोलर सीरीज़ 2, Xbox अडैप्टिव कंट्रोलर और MFi-संगत गेम कंट्रोलर इस्तेमाल कर सकते हैं। Apple TV 4K से Bluetooth डिवाइस कनेक्ट करें और Apple सहायता आलेख अपने Apple डिवाइस से वायरलेस गेम कंट्रोलर कनेक्ट करें देखें।
कोई समर्थित गेम कंट्रोलर कनेक्ट हो जाने पर, आप कस्टम प्रोफ़ाइल सेटअप कर सकते हैं और बटन को विशिष्ट कंट्रोल असाइन कर सकते हैं। आप विशिष्ट ऐप्स के लिए भी कंट्रोल कस्टमाइज़ कर सकते हैं और एक बडी कंट्रोलर सेटअप कर सकते हैं, ताकि दो गेम कंट्रोलर मिलकर एक के रूप में काम कर सकें।
किसी गेम कंट्रोलर के लिए एक कस्टम प्रोफ़ाइल सेटअप करना
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अपने रिमोट पर
दबाकर कंट्रोल सेंटर खोलें, फिर
चुनें।Apple TV 4K पर सेटिंग
पर नैविगेट करें, फिर रिमोट और डिवाइस > Bluetooth पर जाएँ।
कनेक्टेड गेम कंट्रोलर चुनें।
कंट्रोलर की पुष्टि करने के लिए एक वाइब्रेशन पैटर्न चलाएँ, इसके लिए “कंट्रोलर पहचानें” चुनें।
कस्टम प्रोफ़ाइल जोड़ने के लिए, “प्रोफ़ाइल जोड़ें” चुनें, फिर एक प्रोफ़ाइल नाम दर्ज करें और “पूर्ण” चुनें।
कस्टमाइज़ करने योग्य कंट्रोल की सूची और गेम कंट्रोलर का डायग्राम देखने के लिए, एक कस्टम प्रोफ़ाइल चुनें।
सूची में कंट्रोल हाईलाइट करने के लिए ऊपर या नीचे नैविगेट करें।
कोई कंट्रोल हाईलाइट करने पर, एक संदर्भ के लिए इससे संबंधित बटन भी डायग्राम पर हाईलाइट हो जाता है।
वह कंट्रोल चुनें जो आपको चाहिए, फिर कंट्रोल के लिए उपलब्ध कोई एक विकल्प चुनें।
डिफ़ॉल्ट सेटिंग्ज़ रीस्टोर करने के लिए, सूची पर सबसे नीचे स्क्रोल करें, फिर “डिफ़ॉल्ट पर रीसेट करें” चुनें। प्रोफ़ाइल डिलीट करने के लिए, “यह प्रोफ़ाइल डिलीट करें” चुनें।
किसी विशिष्ट गेम पर एक कस्टम गेम कंट्रोलर जोड़ना
किसी विशिष्ट गेम के साथ कस्टम प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करने के लिए, ऊपर दिए गए कार्य में बताए अनुसार एक प्रोफ़ाइल सेटअप करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अपने रिमोट पर
दबाकर कंट्रोल सेंटर खोलें, फिर
चुनें।Apple TV 4K पर सेटिंग
पर जाएँ, फिर रिमोट और डिवाइस > Bluetooth पर जाएँ।
कनेक्टेड गेम कंट्रोलर चुनें।
“कस्टमाइज़ किए गए ऐप्स” के नीचे एक गेम चुनें, फिर वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसे आप उस गेम के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं।
बडी कंट्रोलर सेटअप करना
बडी कंट्रोलर की मदद से, आप Apple TV 4K पर एकल प्लेयर के रूप में गेम खेलने के लिए दो गेम कंट्रोलर संयोजित कर सकते हैं। इससे लोगों के लिए यह जानना आसान हो जाता है कि कैसे खेलना है या किसी दोस्त की सहायता से अगले लेवल पर कैसे जाना है। प्राथमिक कंट्रोलर के रूप में, एक समय में केवल एक कंट्रोलर सेट किया जा सकता है।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अपने रिमोट पर
दबाकर कंट्रोल सेंटर खोलें, फिर
चुनें।Apple TV 4K पर सेटिंग
पर जाएँ, फिर रिमोट और डिवाइस > Bluetooth पर जाएँ।
Apple TV 4K से दो संगत गेम कंट्रोलर कनेक्ट करें।
अगर आपको मदद चाहिए, तो गेम कंट्रोलर पेयर करने का तरीक़ा चुनें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
उस कनेक्टेड गेम कंट्रोलर को चुनें जिसे आप प्राथमिक कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
बडी कंट्रोलर चुनें, फिर वह कंट्रोलर चुनें जिसे आप सेकेंडरी कंट्रोलर बनाना चाहते हैं।
बडी कंट्रोलर बंद करने के लिए, बडी कंट्रोलर चुनें, फिर “अनसेट करें” चुनें।
अन्य गेम कंट्रोलर सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करना
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अपने रिमोट पर
दबाकर कंट्रोल सेंटर खोलें, फिर
चुनें।Apple TV 4K पर सेटिंग
पर जाएँ, फिर रिमोट और डिवाइस > Bluetooth पर जाएँ।
कनेक्टेड गेम कंट्रोलर चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
गेम कंट्रोलर डिस्कनेक्ट करें : “डिवाइस डिस्कनेक्ट करें” चुनें। कंट्रोलर अभी भी Apple TV 4K के साथ पेयर है और अगली बार इसे इस्तेमाल करने पर दोबारा कनेक्ट हो जाता है।
Apple TV से गेम कंट्रोलर को अनपेयर करने के लिए : “इस डिवाइस को भूलें” चुनें।
कस्टम बटन-असाइनमेंट प्रोफ़ाइल चुनने के लिए : डिफ़ॉल्ट कंट्रोल चुनें, फिर वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऊपर किसी गेम कंट्रोलर के लिए एक कस्टम प्रोफ़ाइल सेटअप करना देखें।