Apple TV पर भाषा और क्षेत्र बदलें
जब आप पहली बार Apple TV सेटअप करते हैं, तो चुनते हैं कि कौन-सी डिस्प्ले भाषा और क्षेत्र फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जाएगा। आप इसे बाद में सेटिंग्ज़ में जाकर बदल सकते हैं।
पसंदीदा भाषाएँ जोड़ें और संपादित करें
आप एकाधिक भाषाएँ जोड़ सकते हैं ताकि जब कीबोर्ड स्क्रीन पर दिखाई दे, तो आप भाषाओं के बीच स्विच कर सकें। कीबोर्ड आपके पसंदीदा भाषा क्रम में प्रदर्शित होते हैं।
Apple TV पर सेटिंग्ज़
पर जाएँ।
सामान्य > Apple TV भाषाएँ पर जाएँ, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
पसंदीदा भाषा जोड़ें : भाषा जोड़ें चुनें, फिर सूची से कोई भाषा चुनें। प्राथमिक भाषा बदले बिना भाषा को अपनी पसंदीदा भाषाओं की सूची में जोड़ने के लिए [वर्तमान भाषा] रखें चुनें या इसे अपनी प्राथमिक भाषा बनाने के लिए [नई भाषा] इस्तेमाल करें चुनें।
पसंदीदा भाषा क्रम बदलें : संपादित करें चुनें, फिर सूची में किसी भाषा के आगे
चुनें और भाषा को नई जगह मूव करने के लिए अपने रिमोट पर क्लिकपैड या टच सर्फ़ेस पर ऊपर या नीचे स्वाइप करें। नए स्थान की पुष्टि करने के लिए क्लिकपैड के बीच में या टच सर्फ़ेस पर दबाएँ, फिर पूर्ण चुनें।
भाषा हटाएँ : संपादित करें चुनें, फिर उस भाषा के आगे
चुनें जिसे आपको हटाना है, फिर पूर्ण चुनें।
जब आप ऑनस्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो चुन कर अपनी भाषा सूची से नई भाषा पर स्विच करें।
अपनी प्राथमिक भाषा बदलें
आपकी प्राथमिक भाषा वह होती है, जो Apple TV और भाषा का समर्थन करने वाले सभी ऐप्स पर हर जगह इस्तेमाल होती है।
Apple TV पर सेटिंग्ज़
पर जाएँ।
सामान्य > Apple TV भाषाएँ पर जाएँ, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
अपनी किसी पसंदीदा भाषा को प्राथमिक भाषा के रूप में सेट करें : संपादित करें चुनें, सूची में किसी भाषा के आगे
चुनें, भाषा को नई जगह मूव करने के लिए क्लिकपैड या अपने रिमोट पर मौजूद टच सर्फ़ेस पर ऊपर स्वाइप करें, फिर पूर्ण चुनें।
नई भाषा जोड़ें और इसे प्राथमिक भाषा के रूप में सेट करें : भाषा जोड़ें चुनें, सूची से कोई भाषा चुनें, फिर [नई भाषा] इस्तेमाल करें चुनें।
नोट : आपकी चुनी गई भाषा के आधार पर Siri और डिक्टेशन उपलब्ध हो भी सकता है और नहीं भी। Apple सहायता आलेख अपने Apple TV के साथ Siri का इस्तेमाल करना देखें।
अपना क्षेत्र बदलें
Apple TV पर सेटिंग्ज़
पर जाएँ।
सामान्य > क्षेत्र पर जाएँ।
क्षेत्र चुनें, फिर भाषा सेट करने और फ़ॉर्मैट प्राथमिकताएँ प्रदर्शित करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
कीबोर्ड लेआउट बदलें
Apple TV पर सेटिंग्ज़
पर जाएँ।
सामान्य > कीबोर्ड लेआउट पर जाएँ और निम्नलिखित में से कोई चुनें :
ऑटो : टच-सक्षम रिमोट के लिए लीनियर कीबोर्ड प्रदर्शित करता है और अन्य रिमोट के लिए ग्रिड कीबोर्ड प्रदर्शित करता है।
लीनियर : पंक्ति में “कीज़” प्रदर्शित करें।
ग्रिड : ग्रिड में “कीज़” प्रदर्शित करें।
डिक्टेशन चालू या बंद करें
Apple TV पर सेटिंग्ज़
पर जाएँ।
सामान्य पर जाएँ, फिर डिक्टेशन चालू या बंद करने के लिए इसे चुनें।