Apple TV पर AirPlay और Apple Home के लिए सेटिंग ऐडजस्ट करें
AirPlay सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
Apple TV पर सेटिंग्ज़
पर जाएँ।
AirPlay और Apple Home पर जाएँ, फिर नीचे सूचीबद्ध कोई भी सेटिंग ऐडजस्ट करें।
विकल्प
विवरण
AirPlay
डिवाइस को इस Apple TV पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करने की अनुमति देने के लिए AirPlay चालू या बंद करें।
ऐक्सेस की अनुमति दें
सेट करें कि कौन इस Apple TV के साथ AirPlay का इस्तेमाल कर सकता है। सेट करें कि कौन Apple TV पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए AirPlay का इस्तेमाल कर सकता है। देखें।
कॉन्फ़्रेंस रूम डिस्प्ले
चुनें कि क्या इस Apple TV का इस्तेमाल कॉन्फ़्रेंस रूम डिस्प्ले के रूप में करना है या नहीं। कॉन्फ़्रेंस रूम डिस्प्ले के रूप में Apple TV का इस्तेमाल करें देखें।
AirPlay डिस्प्ले अंडरस्कैन
अगर आपके AirPlay का डिस्प्ले Apple TV पर क्रॉप किया हुआ दिखाई देता है, तो पूरी इमेज दिखाने के लिए AirPlay डिस्प्ले अंडरस्कैन चालू करें। अगर आपको इमेज पर काले रंग के बार नज़र आते हैं, तो इस सेटिंग को बंद करें।
पीयर-टू-पीयर वायरलेस
पीयर-टू-पीयर वायरलेस को बंद करना बिजली की बचत कर सकता है।
Apple Home सेटिंग ऐडजस्ट करें
Apple TV पर सेटिंग
में जाएँ।
AirPlay और Apple Home पर जाएँ, फिर नीचे सूचीबद्ध कोई भी सेटिंग ऐडजस्ट करें।
विकल्प
विवरण
कमरा
यह चयन करने के लिए चुनें कि यह Apple TV किस कमरे में है। अपने होम ऐप में पहले से सूचीबद्ध कोई कमरा चुनें या अनुशंसित कमरों की सूची में से कोई कमरा चुनें।
नाम
इस Apple TV के लिए नया नाम दर्ज करने हेतु चुनें।
सूचनाएँ
Apple Home के साथ आपके कनेक्ट किए गए डोरबेल कैमरे, सूचनाओं के अंतर्गत एक सूची में दिखाई देते हैं। कैमरा बंद करने के लिए इसे चुनें ; इसे चालू करने के लिए फिर से चुनें। Apple TV पर Apple Home टैब में कैमरों की निगरानी करें और दृश्य चलाएँ देखें।
सेट करें कि कौन Apple TV पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए AirPlay का इस्तेमाल कर सकता है।
Apple TV पर सेटिंग्ज़
पर जाएँ।
AirPlay और Apple Home पर जाएँ, ऐक्सेस की अनुमति दें चुनें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक विकल्प चुनें :
हर व्यक्ति : आपके Apple TV पर कोई भी कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकता है।
समान नेटवर्क पर कोई भी : जब आप अपने Apple TV पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करते हैं, तो समान नेटवर्क पर कोई भी।
केवल इस होम को शेयर करने वाले लोग : केवल वही लोग आपके Apple TV पर कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकते हैं, जिन्हें आपने Home ऐप पर अपने होम में जोड़ा है।
पासवर्ड आवश्यक है : आपके Apple TV पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है। जब यह चालू हो, तो आप अपना पसंदीदा पासवर्ड दर्ज करने के लिए पासवर्ड चुन सकते हैं।