Apple TV 4K पर प्रोफ़ाइल और खातों के लिए सेटिंग ऐडजस्ट करें
Apple TV 4K पर सेटिंग
में जाएँ।प्रोफ़ाइल और खाते > पर जाएँ।
प्रोफ़ाइल को स्विच करने के लिए, “वर्तमान प्रोफ़ाइल स्विच करें” चुनें, फिर कोई प्रोफ़ाइल चुनें।
यह सेट करने के लिए कि Apple TV 4K चालू करने पर प्रोफ़ाइल स्क्रीन दिखाई दे या नहीं, "वेक पर प्रोफ़ाइल चुनें" को चालू या बंद करें।
यह सेट करने के लिए कि कंट्रोल सेंटर से सुझाई गई प्रोफ़ाइल दिखाना है या छिपाना है, तो Apple TV 4K के स्लीप से जागने पर सुझाई गई प्रोफ़ाइल चुनें, फिर दिखाएँ या छिपाएँ चुनें।
Apple खाते से जुड़ी किसी प्रोफ़ाइल की सेटिंग ऐडजस्ट करने के लिए प्रोफ़ाइल चुनें, फिर नीचे सूचीबद्ध सेटिंग में से कोई एक सेटिंग ऐडजस्ट करें।
नोट : कुछ सेटिंग केवल डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल के लिए दिखाई देती हैं। Apple TV 4K पर डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल बदलें देखें।
विकल्प
विवरण
स्टोर
इस प्रोफ़ाइल के लिए जिस Apple खाते का इस्तेमाल करके ख़रीदारी की जाती है, उसमें साइन इन या साइन आउट करने के लिए चुनें।
Game Center
निम्नलिखित से कोई एक काम करना चुनें :
इस प्रोफ़ाइल के लिए Game Center से जुड़े Apple खाते में साइन इन या साइन आउट करें।
आस-पास के Game Center के अन्य खिलाड़ियों को इस प्रोफ़ाइल को मल्टीप्लेयर गेम में आमंत्रित करने की अनुमति देने या ब्लॉक करने के लिए “आस-पास के खिलाड़ी” चुनें।
तस्वीर (केवल डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल)
तस्वीर ऐप के लिए प्राथमिकताएँ सेट करने हेतु चुनें, जिसमें iCloud तस्वीर सिंक करना, यादें दिखाना या छिपाना और शेयर किए गए एल्बम दिखाना या छिपाना शामिल है।
एक होम स्क्रीन (केवल डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल)
इस Apple खाते का इस्तेमाल करके प्रत्येक Apple TV 4K पर अपने ऐप्स और होम स्क्रीन को अपडेट रखने के लिए इसे चालू करें।
“आपसे शेयर किया गया” (केवल डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल)
आपके iPhone या iPad पर संदेश में आपके साथ शेयर किए गए मीडिया को इस Apple TV 4K पर प्रदर्शित करने की अनुमति देने के लिए इसे चालू करें।
ख़रीदारियाँ
इस प्रोफ़ाइल की ख़रीदारी के लिए पासवर्ड प्राथमिकताएँ सेट करने के लिए चुनें : पासवर्ड हमेशा आवश्यक, 15 मिनट बाद पासवर्ड आवश्यक या पासवर्ड कभी आवश्यक नहीं।
मुफ़्त डाउनलोड
चुनें कि क्या मुफ़्त डाउनलोड के लिए आपका पासवर्ड आवश्यक है या नहीं।
मेरी आवाज़ पहचानें
Siri वॉइस पहचान चालू या बंद करें। Apple TV 4K पर “आवाज़ की पहचान” सेटअप करें देखें।
नाम संपादित करें
इस प्रोफ़ाइल के लिए नया नाम दर्ज करने के लिए चुनें।
आप सभी के लिए
चुनें कि यह प्रोफ़ाइल Apple TV ऐप में “आप सभी के लिए” सुझावों में शामिल है या नहीं। Apple TV ऐप में दिखाई देने वाले सुझाव मैनेज करना देखें।
इनकमिंग कॉल दिखाएँ
"इनकमिंग कॉल दिखाएँ" को चालू करने के लिए उसे चुनें, ताकि आपका Apple TV 4K आपको यह दिखाए कि कौन आपके iPhone पर कॉल कर रहा है। इनकमिंग iPhone कॉल को Apple TV 4K पर प्रंबंधित करें देखें।
सब्सक्रिप्शन
इस प्रोफ़ाइल के सब्सक्रिप्शन बदलने या रद्द करने के लिए चुनें।
प्रोफ़ाइल हटाएँ
प्रोफ़ाइल को Apple TV 4K से साइन आउट करने और उनके मीडिया, iCloud में ऐप डेटा और Game Center खाते को हटाने के लिए चुनें।
किसी प्रबंधित प्रोफ़ाइल (जैसे कि बच्चे की प्रोफ़ाइल या ऐसे किसी व्यक्ति के लिए जिसके पास Apple खाता नहीं है) के लिए सेटिंग ऐडजस्ट करनी हैं, तो प्रोफ़ाइल चुनें, फिर नीचे सूचीबद्ध सेटिंग में से कोई एक सेटिंग ऐडजस्ट करें।
विकल्प
विवरण
नाम
इस प्रोफ़ाइल के लिए नया नाम दर्ज करने के लिए चुनें।
इमेज
प्रोफ़ाइल इमेज बदलने के लिए चुनें।
बच्चा
दिखाता है कि खाता बच्चे के लिए है या नहीं। खाते के लिए कॉन्टेंट प्रतिबंध सेटअप करने हैं, तो Apple TV ऐप सेटिंग Apple TV 4K पर ऐडजस्ट करें देखें।
आप सभी के लिए
चुनें कि यह प्रोफ़ाइल Apple TV ऐप में “आप सभी के लिए” सुझावों में शामिल है या नहीं। Apple TV ऐप में दिखाई देने वाले सुझाव मैनेज करना देखें।
Apple खाते पर अपग्रेड करें
किसी वयस्क व्यक्ति की प्रोफ़ाइल को पूरे Apple खाते पर अपग्रेड करने के लिए चुनें, ताकि उसका ओनर व्यक्तिगत रूप से साइन इन कर सके, ख़रीदारी कर सके इत्यादि।
नोट : प्रबंधन प्रोफ़ाइल का फ़ोन या टैबलेट डिवाइस पर कैमरा खोलकर और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला QR कोड स्कैन करके अपग्रेड शुरू करना आवश्यक है।
प्रोफ़ाइल डिलीट करें
प्रबंधन खाते से जुड़े सभी डिवाइस से प्रोफ़ाइल डिलीट करने के लिए चुनें। प्रबंधन खाता धारक का अपने Apple खाते में साइन इन करके पुष्टि करना आवश्यक है।