अपना Beats कस्टमाइज़ करें
Beats ऐप से अपने Beats ईयरफ़ोन, हेडफ़ोन या स्पीकर को आपकी शैली ज़ाहिर करने वाले नाम देना आसान है। Beats ऐप कुछ ऊर्जावान डिवाइस नामों का भी सुझाव दे सकता है।
अपनी पावर जानें
वर्कआउट शुरू करना चाहते हैं? Beats ऐप यह निश्चित करने में सहायता करता है कि आपके Beats ईयरफ़ोन, हेडफ़ोन या स्पीकर आपकी तरह पूरे चार्ज हों।
जैसे चाहें वैसे सुनें
अपने Beats हेडफ़ोन या ईयरफ़ोन पर सुनने का मोड चुनने के लिए Beats ऐप का उपयोग करें। बाहरी ध्वनियों को ब्लॉक करने के लिए ऐक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन चुनें। अपने आस-पास को लेकर जागरूक बने रहने के लिए ट्रांसपरेंसी चुनें।
इसे Amp करें या चैनल बदलें
अपनी ध्वनि बढ़ाना चाहते हैं, तो दूसरा Pill स्पीकर जोड़ने के लिए Beats ऐप का उपयोग करें। या और भी अधिक बेहतरीन ध्वनि अनुभव के लिए एक स्पीकर से बायाँ ऑडियो चैनल और दूसरे स्पीकर से दायाँ ऑडियो चैनल चलाएँ।