अपने Beats इयरफ़ोन के साथ सही फ़िट पाएँ
Beats इयरफ़ोन कई आकारों में ईयर टिप्स के साथ आते हैं। एक ऐसा पेयर चुनें जो सुरक्षित महसूस हो और आपके कान की कैनाल के साथ अच्छी तरह से सील हो ताकि सर्वोत्तम ध्वनि गुणवत्ता और नॉइज़ कैंसलेशन सुनिश्चित हो सके (समर्थित डिवाइसों पर)।
यदि आप Beats Fit Pro या Powerbeats Pro 2 का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपने लिए सबसे उपयुक्त फ़िटिंग पाने के लिए ईयर टिप फ़िट टेस्ट का उपयोग कर सकते हैं।
सबसे अच्छा इयर टिप फ़िट खोजें
अगर आपके इयरबड्स में पहले से ही इयर टिप्स नहीं लगे हैं, तो अपने लिए सबसे उपयुक्त आकार चुनें और उन्हें अटैच करें।
इयरबड्स को तब तक नीचे की ओर घुमाएँ जब तक कि वे सुरक्षित रूप से फ़िट न हो जाएँ और अकूस्टिक सील न बन जाए।
यदि आपको अच्छी सील नहीं मिल पा रही है, तो इयरबड्स को ऐडजस्ट करने या इयरटिप्स बदल कर देखें।
इयर टिप्स हटाएँ या अटैच करें
निम्न में से कोई भी करें :
इयर टिप हटाएँ : अपनी उँगलियों से इयर टिप के बेस को ज़ोर से खींचें जहाँ यह इयरबड से जुड़ता है।
इयर टिप अटैच करें : कान की नोक को इयरबड पर लगी गोलाकार नोज़ल के साथ अलाइन करें। इयर टिप के आधार पर अपनी उँगलियों से इयर टिप को कनेक्टर पर तब तक दबाएँ जब तक आपको यह महसूस न हो कि वह सुरक्षित रूप से अपनी जगह पर लग गई है।
अपने Powerbeats Pro 2 पर सर्वोत्तम ध्वनि गुणवत्ता सुनिश्चित करें
सही अकूस्टिक सील के साथ आरामदायक और सुरक्षित फ़िट सुनिश्चित करने के लिए Powerbeats Pro 2 पाँच इयर टिप आकार के साथ आता है : अतिरिक्त छोटा, छोटा, मध्यम (पहले से इंस्टॉल किया गया), बड़ा और अतिरिक्त बड़ा। सही फ़िट पाने से आपके सुनने के अनुभव और हृदय गति की मॉनिटरिंग की सटीकता में सुधार होता है।
अपने लिए सबसे उपयुक्त इयर टिप आकार ढूँढें।
बेहतर सील के लिए एक साइज़ बड़ा आज़माएँ।
अपने कान के पीछे इयरहुक को सुरक्षित करें, इयरबड डालें, फिर इयरहुक को अपने कान के पीछे की ओर आरामदायक स्थिति में घुमाएँ।
iPhone या iPad पर या Android डिवाइस पर इयर टिप फ़िट टेस्ट करें, जिससे यह पुष्टि हो सके कि आपके पास सही फ़िट है।
iPhone या iPad पर Beats Fit Pro या Powerbeats Pro 2 के साथ फ़िट टेस्ट का उपयोग करें
यदि आप इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि आपको सर्वोत्तम सील और ध्वनि गुणवत्ता मिल रही है, तो आप फ़िट डिटेक्शन टेस्ट चला सकते हैं।

अपने Beats लगाएँ और सुनिश्चित करें कि वे आपके iPhone या iPad से कनेक्टेड हैं।
अपने iPhone या iPad की सेटिंग्ज़ पर जाएँ
, फिर स्क्रीन के शीर्ष के पास अपने Beats के नाम पर टैप करें।
सुनिश्चित करें कि “कान की ऑटोमैटिक पहचान” चालू है।
इयर टिप फ़िट टेस्ट पर टैप करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
Android डिवाइस पर Beats Fit Pro या Powerbeats Pro 2 के साथ फ़िट टेस्ट का उपयोग करें
Android के लिए Beats ऐप में, आप इयरटिप फ़िट टेस्ट का उपयोग करके यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप अपने Beats Fit Pro या Powerbeats Pro 2 इयरफ़ोन पर सही आकार के इयर टिप्स का उपयोग कर रहे हैं।

शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने Beats ऐप इंस्टॉल कर लिया है और अपने Beats को ऐप से कनेक्ट कर लिया है।
Beats ऐप में
पर टैप करें, फिर डिवाइस स्क्रीन दिखाने के लिए मेरा Beats पर टैप करें।सुनिश्चित करें कि “कान की ऑटोमैटिक पहचान” चालू है।
“ईयरटिप फ़िट टेस्ट” पर नीचे स्क्रोल करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
नुस्ख़ा : श्रेष्ठ परिणामों के लिए, टेस्ट करने से पहले आपके आस-पास या आपके फ़ोन पर चल रहे किसी भी ऑडियो को बंद करें।
फ़िट और संभावित त्वचा संवेदनशीलताओं की अधिक जानकारी के लिए, सहायता आलेख अपने AirPods, EarPods या Beats डिवाइस इस्तेमाल करना देखें।