Android के लिए Beats ऐप पर एक नज़र
Beats ऐप से आप अपने Beats हेडफ़ोन, इयरफ़ोन और स्पीकर को अपने Android डिवाइस पर आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं, जैसे :
अपने Beats कंट्रोल को कस्टमाइज़ करें, जैसे कॉल समाप्त करना और दबाकर रखना क्रियाएँ
नॉइज़ कंट्रोल मोड स्विच करें, ऑडियो क्यूज़ को ऐडजस्ट करें या कान की ऑटोमैटिक पहचान को नियंत्रित करें
दो Beats Pill स्पीकर के साथ ऐम्प्लिफ़ाय या स्टीरियो ग्रुप बनाएँ या दोस्त के साथ अपना Beats Pill शेयर करें
मेरा Beats ढूँढें का उपयोग करके खोए हुए हेडफ़ोन, इयरफ़ोन या स्पीकर ढूँढें
आप अपने Android डिवाइस होम स्क्रीन पर Beats ऐप विजेट भी जोड़ सकते हैं।
Beats ऐप कोई म्यूज़िक प्लेयर नहीं है। इसका उपयोग आपकी पसंद के म्यूज़िक प्लेयर, जैसे Apple Music के साथ किया जाता है।